उत्तराखंड न्यूज़- त्रिवेंद्र रावत लाएंगे 3632 करोड़ का प्रोजेक्ट
Uttarakhand khabar 7 sept 2018 in hindi
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत लाएंगे 3632 करोड़ का प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम और युवाओं के लिए स्वरोजगार के मौके बढ़ाने को लेकर 3632 करोड़ रुपये की सहकारी विकास परियोजना को लागू करने का निणर्य लिया है। इस योजना के ज़रिए 50 हजार किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। साथ ही करीब पांच लाख लोगों के लिए स्वरोजगार के मौके बढ़ेंगें। मुख्यमंत्री ने इस बारे में कहा उत्तराखंड के विकास की दिशा में ये प्रोजेक्ट गेम चेंजर साबित होगा। इससे न सिर्फ सहकारिता सिस्टम मजबूत होगा बल्कि उद्यान, कृषि, पशुपालन और डेयरी के कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही ये भी कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सिंचाई सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। कृषि उत्पादन बढ़ाने के साथ ही स्टोरेज, कोल्ड स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन की ठोस व्यवस्था करने के साथ बाज़ार भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रोजेक्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।
उत्तराखंड न्यूज़- देवभूमि को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे मुख्यमंत्री
प्राइवेट स्कूल एक्ट में राज्य सरकार करेगी संशोधन
हर साल नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत के समय फीस बढ़ोत्तरी, मनमानी फीस वसूलना, कई तरह के अतिरिक्त शुल्क वसूलना, अभिभावकों और छात्रों पर अनावश्यक दबाव डालने जैसी शिकायतों से निपटने के लिए राज्य सरकार ने प्राइवेट स्कूल एक्ट में संशोधन किया है जिसमे केंद्रीय एक्ट के प्रावधानों को शामिल किया जा रहा है। इस एक्ट के अनुसार प्रदेश और प्रत्येक जिला स्तर पर निगरानी समिति गठित की जाएगी। समिति के पास एक्ट का उल्लंघन करने वालों को सज़ा सुनाने का अधिकार होगा। फाइनल एक्ट तैयार होने के बाद इसे कैबिनेट में भेजा जाएगा।
परिवहन निगम की बसों में लगेगा स्लीप डिटेक्टर डिवाइस
उत्तराखंड परिवहन मुख्य सचिव ने सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन निगम की बसों में स्लीप डिटेक्टर डिवाइस को लगाने का आदेश दिया है। इसे बसों के स्टेयरिंग के साथ लगाया जाएगा। इसकी खासियत यह है कि ड्राइविंग करते समय चालक को नींद या झपकी आने पर डिवाइस अलार्म से अलर्ट करेगा। इस डिवाइस को लक्ष्य गुप्ता ने तैयार किया है।
उत्तराखंड न्यूज़ – हिमालय बचाओ अभियान का शुभारंभ
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा ‘हिन्दुस्तान’ की मुहिम बनी जन आंदोलन
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और मीडिया कोऑर्डिनेटर दर्शन सिंह रावत के नेतृत्व में बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें स्कूली छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हिमालय बचाओ को लेकर छात्रों द्वारा भाषण दिए गए। इस मौके पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि ‘हिन्दुस्तान’ की यह पहल राज्य में आंदोलन बन चुकी है। समाज का हर तबका और छात्र इस आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं। हिमालय के लिए ‘हिन्दुस्तान’ की इस संजीदा पहल को कामयाब बनाने का ज़िम्मा भी बच्चों के ऊपर है, क्योंकि हिमालय बचेगा, तभी हम रहेंगे।
बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेगी ‘टीम उत्तराखंड’
बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीमें शामिल होंगी। रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, वीनू मांकड़ ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीमें पहली बार उतरेंगी। इन सभी टूर्नामेंटों में खिलाड़ी ‘टीम उत्तराखंड’ के नाम से मैदान में उतरेंगे। जानकारों के अनुसार क्रिकेट का संचालन कंसेंसस कमेटी के हाथ में होने के कारण टीम का यह नाम रखा गया है। उत्तराखंड के साथ ‘टीम राजस्थान’, ‘टीम पुदुच्चेरी’ और ‘टीम मिज़ोरम’ मैच खेलेंगी।
उत्तराखंड न्यूज़- बीजेपी की लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति
एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे लोगों को जागरुक किया
हरिद्वार की एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल की टीम ने झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे लोगों को बाल अपराधों को लेकर जागरूक किया। सैल के प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मानव तस्करी, यौन हिंसा, उत्पीड़न, छेड़छाड़ आदि घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को जानकारी दें। संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर पुलिस को जल्द से जल्द सूचित करें। ऐसा करने से हमारे राज्य में अपराध की घटनाएं कम होंगी और हम लोग सुरक्षित महसूस करेंगे।
उत्तराखंड में वायु की गुणवत्ता पर मंथन करेंगे एक हजार वैज्ञानिक
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से 21 से 23 अक्तूबर तक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में देशभर के एक हजार से अधिक वैज्ञानिक भाग लेंगे। इस दौरान उत्तराखंड में वायु की गुणवत्ता के कारणों की भी समीक्षा की जाएगी और हिमालयी क्षेत्र की जलवायु पर एरोसॉल अर्थात् वातावरण में मौजूद धूल के ऐसे कण जिन्हें खुली आंख से नहीं देखा जा सकता, के प्रभावों का अध्ययन वैज्ञानिकों द्वारा किया जाएगा।
For Latest Updates like Uttarakhand khabar 7 sept 2018 in hindi, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।