उत्तराखंड न्यूज़- सड़क योजना में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ
khabar Uttarakhand 15 sep 2018
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ
उत्तराखंड को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 में सबसे ज्यादा सड़क निर्माण के लिए देश में प्रथम स्थान मिला है । इसके अलावा उत्तराखंड को इसी अवधि के दौरान योजना के तहत 207 बसावटों को सड़क से जोड़ने के लिए देश में द्वितीय स्थान मिला है। 11 सितंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा यह पुरस्कार उत्तराखंड को दिया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों तथा जनता को बधाई देते हुए कहा कि हमें इसी तरह कार्य करते हुए उत्तराखण्ड को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य के तौर पर स्थापित करना है।
उत्तराखंड न्यूज़- विज़िटर्स राजभवन में केवल एक फूल लेकर आएंगे
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव को लेकर कार्य योजना बनाई
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों के साथ ही महासंपर्क अभियान व भावी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की कार्य योजना तैयार कर प्रदेश के हर मतदाता तक पहुंचना है। पिछले चुनाव में पार्टी को प्रदेश में 55 फीसदी मत मिले थे। अब लक्ष्य 65 प्रतिशत मत पाने का है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है और हाल ही में लिए गए निर्णयों से यह साफ भी हो गया है।
उत्तराखंड के अस्पतालों में अब कंप्यूटर द्वारा लिखी जाएगी दवा
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य के सभी डाक्टरों को निर्देश दिए कि वे मरीज की पर्ची में बीमारी का नाम और दवा का नाम कंप्यूटर से अंकित करें ताकि मरीजों को अपनी बीमारी और उससे संबंधित दवा के बारे में आसानी से जानकारी मिल सके। कोर्ट ने राज्य सरकार को कहा है कि वे जल्द से जल्द सरकारी मेडिकल ऑफिसर्स को कंप्यूटर व प्रिंटर की सुविधा उपलब्ध कराएं। साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि डॉक्टर मरीज़ को दवा देते वक्त ब्रांडेड दवा की बजाय जेनेरिक दवाएं ही लिखे।
दीपक शर्मा ने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कराया अपना नाम दर्ज
नई टिहरी के दीपक शर्मा ने एक मिनट में 70 फोर फिंगर पुशअप लगाकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। दरअसल दीपक ने कुछ समय पहले फोर फिंगर पुशअप के वीडियो गिनीज़ बुक को भेजे थे। इसके बाद गिनीज़ बुक की ओर से दीपक को मेल के ज़रिये रिकॉर्ड को दर्ज किए जाने की जानकारी दी गई। दीपक ने बताया कि इस सफलता के लिए वह पिछले एक साल से मेहनत कर रहे थे।
दून शहर से कूड़ा हटाने के लिए 25 सितंबर तक की मोहलत दी गई
देहरादून हाईकोर्ट ने दून शहर से कूड़ा साफ करने के लिए प्रशासन व नगर निगम को 25 सितंबर तक की मोहलत दी है। हाल ही में जिलाधिकारी और नगर निगम की ओर से किए गए कार्यों की रिपोर्ट हाईकोर्ट के समक्ष रखी गई थी, जिसमें बताया गया कि शहर से कूड़ा हटाने के लिए 45 ट्रॉलियां, 48 डंपर और 21 अन्य ट्रॉलियां कूड़ा उठाने के लिए लगा दी गई हैं और कूड़ा निस्तारण का काम दिनरात किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डालने पर चालान भी काटा जा रहा है।
बाल व महिला संरक्षण गृहों में अब महिलाओं और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बाल, महिला संरक्षण गृहों की समीक्षा करते हुए स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। गृहों में रह रहे बच्चों और महिलाओं को रोज़गार का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने को कहा गया। साथ ही संरक्षण गृहों में सभी तरह की बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ पुस्तकालय, खेलकूद और मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराने को कहा।
21 से 23 सितंबर तक चलेगा देहरादून अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल
देहरादून अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की मेज़बानी के लिए दून पूरी तरह से तैयार है। 21 से 23 सितंबर तक होने वाले इस फेस्टिवल में कई फिल्मी सितारे जुटेंगे। इस फेस्टिवल के दौरान डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के अलावा संगीत फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाएगा। इसका मुख्य प्रदेश के युवाओं को फिल्म जगत से जोड़ना है।
18 सितंबर से बंद हो जाएंगे फ्यूंलानारायण मंदिर के कपाट
चमोली के फ्यूंलानारायण मंदिर के कपाट बंद करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 18 सितंबर को विधि-विधान पूर्वक मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।फ्यूंलानारायण मंदिर की विशेषता यह है कि यहां ठाकुर जाति के पुजारियों को ही पूजा का अधिकार है। हिमालय में उगने वाले विशेष प्रजाति के फूल फ्यूंला की वजह से इसे फ्यूंलानारायण कहा जाता है। इस मंदिर में भगवान को दूध व मक्खन का भोग कपाट खुलने व बंद होने पर विशेष रूप से लगाया जाता है।
For Latest Updates like khabar Uttarakhand 15 sep 2018, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलो करें।