1 December 2022 News Headlines for School Assembly in Hindi – स्कूल असेंबली के लिए हिंदी में समाचार – आज की टॉप हेडलाइंस
1 December News Headlines for School Assembly in Hindi – current news for school assembly – आजकल स्कूलों में असेंबली के दौरान प्रेयर के बाद दिन – भर की टॉप हेडलाइंस पढ़ी जाती हैं जिससे सभी छात्रों को ये पता चले कि आज देश – दुनिया में क्या कुछ होने वाला है। तो चलिए यहां पढ़िए आज की ताज़ा खबर। भारत की राजनीतिक हलचलों के साथ पढ़ें देश-विदेश के ताज़ा समाचार
Second Hand Bike for Sale and Purchase From BeepKart in Bangalore – Buy & Sell Now
![]() |
![]() |
![]() |
1 December News Headlines for school assembly in hindi
- राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान पर अब पार्टी आलाकमान राष्ट्रीय संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोल ने प्रदेश के नेताओं को साफ संदेश दिया है कि सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। महासचिव के.सी.वेणुगोल ने साफ कहा कि यदि किसी मंत्री अथवा पार्टी पदाधिकारी ने सार्वजनिक रूप से किसी प्रकार की बयानबाजी की तो उसे पद से हटा दिया जाएगा।
- दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं। इस दौरान दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के साथ-साथ पार्टी नेता अजय कुमार, सुप्रिया श्रीनेत और सुभाष चोपड़ा मौजूद थे।
- कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र में कहा है कि कचरे का शत प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन, वर्तमान 23% ग्रीन क्षेत्र को बढ़ाकर अगले 5 सालों में 32% करने का लक्ष्य, हाउस टैक्स पिछला माफ और अगला हाफ और एमसीडी स्कूलों को डे बोर्डिंग बनाया जाएगा आदि।
- कांग्रेस ने एक कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली शीला दीक्षित नाम से जानी जाती थी, शहर आगे बढ़ रहा था। हमने मेरी चमकती दिल्ली बनाने का संकल्प लिया है दिल जीता है दिल्ली जीतेंगे।
- महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की जमानत अर्जी पर फैसला आ गया है। कोर्ट ने नवाब मलिक की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
1 December News Headlines for school assembly in hindi
- दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के स्वरूप नगर से प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी का 29 नवंबर 2022 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पीले रंग की टीशर्ट पहनकर अपनी पैंट से रिवॉल्वर निकालकर लहराता दिखा था।
International news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 1 December 2022
- अमेरिकी सीनेट में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी और विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी दोनों ने समलैंगिक विवाह (Same-Sex Marriage bill) को मंजूरी देने वाला विधेयक का समर्थन करते हुए इसे पारित कर दिया
है। अमेरिका में समलैंगिक विवाह दशकों से विवाद का विषय रहा है। - चीन और अमेरिका के बीच एक बार फिर से तनाव शुरू हो गया है। भारत से संबंधों को लेकर चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है और कहा है कि अमेरिकी अधिकारी भारत के साथ उसके संबंधों में दखलअंदाजी न दे।
Business news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 1 December 2022
- चालू वित्त वर्ष 2022-2023 में सितंबर तक 21 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसमें 7 लाख करोड़ केंद्र सरकार का और 5.2 लाख करोड़ राज्य सरकारों का हिस्सा है। निजी कंपनियों का निवेश लगभग 7 लाख करोड़ से ज्यादा का है। उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष में सरकार का निवेश 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर सकता है।
- डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी है और इस साल डॉलर के मुकाबले रुपया 10 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है। बावजूद इसके टॉप-100 भारतीय अमीरों की कुल संपत्ति में इस साल 25 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। उनकी संपत्ति बढ़कर 800 अरब डॉलर पार कर गई है। देश के शीर्ष-10 अमीरों की कुल सम्पति 385.2 अरब डॉलर है।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 दिसंबर को खुदरा डिजिटल रुपये का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की है। पायलट प्रोजेक्ट में डिजिटल रुपये के निर्माण, वितरण और खुदरा उपयोग की पूरी प्रक्रिया की बारीकी से जांच की जाएगी. इसके बाद जरुरत के अनुसरत खुदरा डिजिटल रुपये में बदलाव होगा।
1 December News Headlines for school assembly in hindi
sports news for school assembly – hindi news headlines for shool assembly – 1 December 2022
- तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी व निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण रद हो गया। इस मैच में न्यूजीलैंड के सामने 220 रन का लक्ष्य था, लेकिन जब टीम का स्कोर 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन था, तब बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा। इसके साथ ही 3 मैच की वनडे सीरीज को न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीत लिया।
- भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेल जा रहे वनडे सीरीज के आखिरी और तीसरे वनडे में भी फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 10 रन बनाकर गेंदबाज डेरिल मिचेल की गेंद पर कैच आउट हो गए।
Must Read:GK Question for Class 1 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 2 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 3 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 4 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 5 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 6 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 7 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 8 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 9 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 10 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 11 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 12 in Hindi
1 December News Headlines for School Assembly in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।