13 December 2022 News Headlines for School Assembly in Hindi – स्कूल असेंबली के लिए हिंदी में समाचार – आज की टॉप हेडलाइंस
13 December News Headlines for School Assembly in Hindi – current news for school assembly – आजकल स्कूलों में असेंबली के दौरान प्रेयर के बाद दिन – भर की टॉप हेडलाइंस पढ़ी जाती हैं जिससे सभी छात्रों को ये पता चले कि आज देश – दुनिया में क्या कुछ होने वाला है। तो चलिए यहां पढ़िए आज की ताज़ा खबर। भारत की राजनीतिक हलचलों के साथ पढ़ें देश-विदेश के ताज़ा समाचार
Second Hand Bike for Sale and Purchase From BeepKart in Bangalore – Buy & Sell Now
![]() |
![]() |
![]() |
13 December News Headlines for school assembly in Hindi
- भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उन्हें प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सीएम पद की शपथ दिलाई।
- भूपेंद्र पटेल के शपथ लेने के बाद कनुभाई देसाई, बलवंत सिंह राजपूत और ऋषिकेश पटेल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। भूपेंद्र पटेल सरकार में कुल 16 मंत्रियों ने शपथ ली है।
- शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई समेत अन्य नेता शामिल हुए।
- गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भूपेंद्र पटेल को पीएम मोदी ने बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भूपेंद्र भाई पटेल जी को बहुत-बहुत बधाई. मैं उन सभी को भी बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने मंत्री के रूप में शपथ ली. यह एक ऊर्जावान टीम है जो गुजरात को और भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.”
- हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री का पद ग्रहण कर लिया। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वे शासन-प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए ट्रांसपेरेंसी एक्ट लाएंगे। जल्द ही इस का ब्लूप्रिंट सामने आएगा और एक्ट के रूप में इसे जल्द लाने का काम पूरा होगा।
- लोकसभा में मैनपुरी से नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। बता दें कि डिंपल यादव ने हाल ही में मैनपुरी में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है।
13 December News Headlines for school assembly in hindi
- लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान दिया। उन्होंने कहा दुख की बात है कि संसद में कुछ लोग देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं। भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, लेकिन विपक्ष को इससे दिक्कत है। भारत के विकास पर सभी को गर्व होना चाहिए लेकिन कुछ लोग इसे मजाक के रूप में लेते हैं।
- राज्यसभा सदस्य पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बधाई दी।
International news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 13 December 2022
- अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का आर्टेमिस-1 मून मिशन पूरा हो गया है। ओरियन स्पेसक्राफ्ट 14 लाख मील की यात्रा कर पृथ्वी पर वापस लौट आया। इसकी लैंडिंग मेक्सिको के ग्वाडालूप
द्वीप के पास प्रशांत महासागर में हुई है। - यूक्रेन- रूस युद्ध के दौरान दक्षिणी यूक्रेन में युद्ध खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। इस क्षेत्र में रूस लगातार हवाई हमले कर यूक्रेन को पीछे धकेलने की कोशिश कर रहा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने अपने हवाई हमलों से यूक्रेन के बखमुत शहर को राख के खंडहर में बदल दिया है।
Business news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 13 December 2022
- मिली जानकारी के अनुसार, टाटा ग्रुप की एअर इंडिया 500 नए विमान अपने बेड़े में शामिल करने के लिए ऑर्डर देने जा रही है। इनमें 400 छोटे विमान और 100 बड़े विमान शामिल
होंगे। सरकारी कंपनी एअर इंडिया टाटा के अधिग्रहण के बाद 27 जनवरी 2022 से प्राइवेट हो गई। - कच्चे तेल की कीमतें जुलाई, 2008 के बाद इस साल मार्च में 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थीं। उसके बाद गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ और इसमें करीब 46 फीसदी गिरावट के साथ यह इस साल सबसे निचले स्तर 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है।
13 December News Headlines for school assembly in hindi
sports news for school assembly – hindi news headlines for shool assembly – 13 December 2022
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 t-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से हरा दिया। इस जीत से भारतीय टीम ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण टीम इंडिया की कमान केएल राहुल को सौपी गई है। रोहित शर्मा की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है।
Must Read:GK Question for Class 1 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 2 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 3 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 4 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 5 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 6 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 7 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 8 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 9 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 10 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 11 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 12 in Hindi
13 December News Headlines for School Assembly in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।