16 September 2022 News Headlines for School Assembly in Hindi – स्कूल असेंबली के लिए हिंदी में समाचार – आज की टॉप हेडलाइंस
16 September News Headlines for School Assembly in Hindi – current news for school assembly – आजकल स्कूलों में असेंबली के दौरान प्रेयर के बाद दिन – भर की टॉप हेडलाइंस पढ़ी जाती हैं जिससे सभी छात्रों को ये पता चले कि आज देश – दुनिया में क्या कुछ होने वाला है। तो चलिए यहां पढ़िए आज की ताज़ा खबर। भारत की राजनीतिक हलचलों के साथ पढ़ें देश-विदेश के ताज़ा समाचार
Buy Online Books in India – Buy Deepshikha Books Online at Best Prices In India
![]() |
![]() |
![]() |
16 September News Headlines for school assembly in hindi
- योग गुरु बाबा रामदेव आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें वो अपनी नई कंपनियों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आपको बता दें पतंजलि समूह अपनी पांच और कंपनियों का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी कर रहा है।
- भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु यूनिट पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाना चाहती है इसके लिए मत्स्य पालन और सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि पीएम के जन्मदिन पर पैदा होने वाले सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने चेन्नई स्थित सरकारी आरएसएम अस्पताल को चुना है।
- टेलीकॉम और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि जल्द ही देश के कई राज्यों में हाई-स्पीड 5जी सेवाएं शुरू की जाएगी और ओडिशा को पहले चरण में 5जी सेवा मिलेगी।
- जम्मू-कश्मीर सरकार ने 23 सितंबर यानी महाराजा हरि सिंह की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला किया है। इस संबंध में एक अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज़्बेकिस्तान के समरकंद में होने वाली SCO समिट में हिस्सा लेने के लिए वहां पहुंच गए हैं। इस समिट के दौरान पीएम मोदी पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मिलेंगे। ये लोग भी समिट में शामिल होंगे।
- राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। खबरों की माने को केजरीवाल 7 और 8 अक्टूबर को राजस्थान के जयपुर में रैली करेंगे।
- कर्तव्य पथ पर घूमने जा रहे हैं तो अब इस बात का ध्यान रखें कि वहां पर किसी भी तरह की कोई गंदनी न फैलाएं। गंदनी फैलाने पर चालान काटा जाएगा। इसके लिए टीमें तैयार की गई हैं जो ये सुनिश्चित करेंगी कि कोई भी खुले में कूड़ा न फेंके, जलाशयों में प्रवेश न करे और हरे-भरे लॉन में न जाएं। टीम के सदस्यों के पास नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटने की अनुमति है।
- शराब घोटाला मामले में अब ईडी सत्येंद्र जैन से पूछताछ करेगी। कोर्ट ने ईडी को पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से आज जेल के अंदर पूछताछ होगी।
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। हाल ही में नीतीश ने ऐलान किया है कि हमारी सरकार बनने पर सभी पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा दिया जाएगा।
- केश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी के मामले में नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने पूछताछ की। अधिकारियों ने इस दौरान नोरा से कई सवाल जवाब किए।
16 September News Headlines for school assembly in hindi
- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। सीएम सोरेन ने राज्यपाल से कहा कि चुनाव आयोग की सिफारिश की एक कॉपी उन्हें भी उपलब्ध कराई जाए।
- नामीबिया से 17 सितंबर को 8 चीते भारत लाए जाएंगे। इसी दिन पीएम मोदी की मौजूदगी में सभी चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा। इन चीतों को लाने के लिए भारत का विशेष विमान नामीबिया पहुंच चुका है।
International news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 16 September 2022
- श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में स्थित के एक स्वतंत्र वेराइट रिसर्च थिंक-टैंक ने ऋण से सम्बंधित एक रिपोर्ट जरी किया है। इसमें बताया गया है कि साल 2022 के पहले चार महीनों में श्रीलंका को कुल 968 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण मिला है। इसमें अकेले भारत ने 377 मिलियन अमेरिकी डॉलर का सहयोग दिया है। इस योगदान के कारण श्रीलंका के लिए भारत सबसे बड़े द्विपक्षीय ऋणदाता के रूप में ऊभर कर सामने आया है।
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन जब अपनी लिमोजिन कार से घर लौट रहे थे, तभी इन पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में पुतिन बाल-बाल बच गए। उनके सिक्योरिटी गार्ड्स तुरंत एक्शन में आए और उन्हें सुरक्षित तरीके दूसरी जगह ले गए।
Business news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly 16 September 2022
- अग्रणी रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की चालू वित्त वर्ष 2022-23 में देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 7.8 फीसदी रहने का लगाया था, लेकिन अब कंपनी ने दावा किया कि चालू वित्त वर्ष की जीडीपी वृद्धि दर 7 फीसदी ही रहेगी। इसमें 0.8 फीसदी की कमी आएगी है।
- हाल के सालों में घरेलू ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की ग्रोथ सबसे तेज़ रही है। देश में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री सालाना 38% की रफ्तार से बढ़ रही है। कहा जा रह है कि भारत में 5जी टेलीकॉम सर्विसेस शुरू होने के बाद यह ग्रोथ और तेज़ी से बढ़ेगी। चीन के बाद सबसे ज़्यादा ऑनलाइन गेमर्स भारत में हैं।
- टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने 30 नए वाइड-बॉडी और नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट को अपने बेड़े में शामिल करने का फैसला किया है। इसके तहत एयर इंडिया घरेलू बाजार में अपनी बाजार हिस्सेदारी को कम से कम 30 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है और साथ ही अगले पांच वर्षों में अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन को काफी मजबूत करना है।
16 September News Headlines for school assembly in hindi
sports news for school assembly – hindi news headlines for shool assembly – 16 September 2022
- टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत आज से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है। पाकिस्तान ने अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। इसी बीच खबर आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खतरनाक बल्लेबाज फखर जमान इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा।
- अगले महीने शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इनके बीच यह मुकाबला मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्तूबर को खेला जाएगा। इनके बीच के मैच का क्रेज इतना है कि इसके सारे टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए।
- ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान राचेल हेन्स ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। साल 2009 में डेब्यू करने वाली 35 साल की हेन्स को दुनिया की बेहतरीन महिला बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है। उन्होंने अपने करियर में कुल छह टेस्ट, 77 वनडे और 84 टी20 मैच खेले हैं।
- भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में कामयाब रही। सर्बिया (बेलग्रेड) में चल रही इस चैंपियनशिप में भारत का यह पहला मेडल है। इन्होंने 53 किलो वेट कैटेगरी के रेपचेज मुकाबले में स्वीडन की रेसलर एम्मा जोना मालमग्रेन को 8-0 से हराया।
Must Read:GK Question for Class 1 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 2 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 3 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 4 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 5 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 6 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 7 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 8 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 9 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 10 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 11 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 12 in Hindi
16 September News Headlines for School Assembly in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।