2 December 2022 News Headlines for School Assembly in Hindi – स्कूल असेंबली के लिए हिंदी में समाचार – आज की टॉप हेडलाइंस
2 December News Headlines for School Assembly in Hindi – current news for school assembly – आजकल स्कूलों में असेंबली के दौरान प्रेयर के बाद दिन – भर की टॉप हेडलाइंस पढ़ी जाती हैं जिससे सभी छात्रों को ये पता चले कि आज देश – दुनिया में क्या कुछ होने वाला है। तो चलिए यहां पढ़िए आज की ताज़ा खबर। भारत की राजनीतिक हलचलों के साथ पढ़ें देश-विदेश के ताज़ा समाचार
Second Hand Bike for Sale and Purchase From BeepKart in Bangalore – Buy & Sell Now
![]() |
![]() |
![]() |
2 December News Headlines for school assembly in Hindi
- गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान कल संपन्न किए गए। गुजरात के कई पोलिंग स्टेशनों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइनें देखने को मिली।
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुजरात बायड में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने कहा कि हम हमेशा मुसीबत के वक्त जनता के साथ खड़े रहें हैं।
- अहमदाबाद में एक रोड शो के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जितनी बार गुजरात में प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने अपशब्द का उपयोग किया, उतनी बार जनता ने बैलेट बॉक्स में जवाब दिया है। इस बार भी मोदी के अपमान का जवाब गुजरात की जनता देगी।
- पीएम मोदी ने कलोल में एक जनसभा की। पीएम ने इस दौरान कहा कि मैं गुजरात का बेटा हूं, आपने मुझे जो गुण दिए हैं, गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, जो गुण गुजरात ने मुझे दिए हैं। पीएम ने आगे कहा कि लोकतंत्र में आस्था और अविश्वास आपका विषय है।
- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार सुबह उज्जैन से घटिया, घोंसला की ओर रवाना हुई थी। बालीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी उनकी यात्रा में शामिल हुई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता हरीश रावत और हजारों की भीड़ कदमताल करती चली।
- जी-20 की अध्यक्षता अब भारत को मिल गई है। एक साल के लिए जी-20 की अध्यक्षता मिलने की खुशी में देश के 100 स्मारकों को 7 दिनों के लिए रोशन किया जा रहा है। इन सभी स्मारकों के बाहर जी-20 का लोगो भी लगाया जाएगा। भारत को जी-20 की अध्यक्षता एक दिसंबर से 30 नवंबर तक के लिए मिली है।
2 December News Headlines for school assembly in hindi
- इस एक वर्ष की अवधि में जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगठनों की बैठकें होंगी। शिखर सम्मेलन 9 व 10 सितंबर को दिल्ली में होगा। आगरा को कल्चरल कोर ग्रुप की बैठक के लिए चुना गया है।
International news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 2 December 2022
- फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न से मुलाकात करने न्यूजीलैंड पहुंच गई हैं। दोनों की ये पहली मुलाकात है। जैसिंडा अर्डर्न और सना मारिन ने एक संयुक्त बयान में कहा- हमने आयात-निर्यात, टेक्नोलॉजी, रूस-यूक्रेन जंग, क्लाइमेट क्राइसेस, ईरान में महिलाओं की स्थिति जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की।
- अमेरिकी वायु सेना अपने स्ट्रैटजिक बॉम्बर्स की फ्लीट में B-21 रेडर बॉम्बर को शामिल करने जा रहा है। इस विमान की टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस है कि दुनिया का कोई भी रडार इसे पकड़ नहीं सकता। इसे बनाने में 16 हजार करोड़ रुपए की लागत आई है।
Business news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 2 December 2022
- जीएसटी से सरकार को नवंबर महीने में 1.46 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई। वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अक्तूबर महीने के मुकाबले नवंबर महीने में जीएसटी संग्रह में चार प्रतिशत की कमी आई है लेकिन पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में यह 11 फीसदी ज्यादा है।
- सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जिसमें देश की तरक्की की रफ्तार बुरी तरह से लड़खड़ाती दिख रही है। देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.3 प्रतिशत रही। यह आंकड़ा पिछले अनुमान से काफी कम है।
2 December News Headlines for school assembly in hindi
sports news for school assembly – hindi news headlines for shool assembly – 2 December 2022
- भारतीय हॉकी टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और पांच मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच हारने के बाद भारत ने तीसरा मैच 4-3 के अंतर से जीत लिया है।
- ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ही स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रेडमैन की बराबरी कर चुके हैं। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया।
Must Read:GK Question for Class 1 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 2 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 3 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 4 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 5 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 6 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 7 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 8 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 9 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 10 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 11 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 12 in Hindi
2 December News Headlines for School Assembly in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।