विश्व कप 2019- जानिए किन-किन स्टेडियम में कितने मैच खेले जाएंगे
2019 Cricket World Cup Venues- 2019 क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स द्वारा आयोजित किया जाएगा। यह बारहवें क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता होगी और पांचवीं बार यह इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित किया जाएगा।
इस बार विश्व कप राउंड रोबिन तकनीक से होगा, जिसमें सभी टीमें आपस में एक दूसरे के साथ मैच खेलेगी। विश्व कप 2019 का आगाज़ 30 मई से होगा और इसका फाइनल मैच 6 जुलाई 2019 को खेला जाएगा। इस साल 10 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। ये मैच ओवल में खेला जाएगा। चो चलिए जानते हैं किन-किन स्टेडियम में कितने मैच खेले जाएंगे।
Must Read: Amazing Facts About The Cricket Ball
भारतीय टीम का 5 जून 2019 को रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड में विश्व कप के लिए मैच खेलेगी। इसके बाद 9 जून को द ओवल, 13 जून को ट्रेंट ब्रिज, 16 जून ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान, 22 जून रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड, 27 जून ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान, 30 जून एजबेस्टन क्रिकेट मैदान, 2 जुलाई एजबेस्टन क्रिकेट मैदान और 6 जुलाई को हेडिंग्ले स्टेडियम में मैच खेलेगी।
Must Read: Indian Team Squad for ICC World Cup 2019
इस विश्व कप का फाइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर और सेमीफाइनल मुकाबले ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान और एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर आयोजित किये जाएंगे। विश्व कप का पहला मुकाबला द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा।
For more articles like ‘2019 Cricket World Cup Venues’, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.