21 June 2022 News Headlines for School Assembly in Hindi – स्कूल असेंबली के लिए हिंदी में समाचार – आज की टॉप हेडलाइंस
21 June News Headlines for School Assembly in Hindi – current news for school assembly – आजकल स्कूलों में असेंबली के दौरान प्रेयर के बाद दिन – भर की टॉप हेडलाइंस पढ़ी जाती हैं जिससे सभी छात्रों को ये पता चले कि आज देश – दुनिया में क्या कुछ होने वाला है। तो चलिए यहां पढ़िए आज की ताज़ा खबर। भारत की राजनीतिक हलचलों के साथ पढ़ें देश-विदेश के ताज़ा समाचार
21 June News Headlines for school assembly in hindi
National news headlines for school assembly – today’s national news for morning assembly
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और योग के बारे में बताया।
- तीनों सेनाओं के प्रमुख आज पीएम मोदी से मिलेंगे। इस दौरान वो पीएम मोदी को अग्निपथ भर्ती योजना के बारे में जानकारी देंगे।
- शरद पवार ने आज अपने मंत्रियों की मीटिंग बुलाई है। इस दौरान वो विपक्षी दल राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों पर चर्चा करेंगे।
- अग्निपथ योजना को लेकर आर्मी ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। इसमें आठवीं और 10वीं पास लोग अप्लाई कर पाएंगे।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में 28,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की रेल और सड़क परियोजनाओं का किया उद्घाटन। इसके बाद मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटका में पांच नेशनल हाईवे, सात रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास आज किया गया है।
- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो मुख्य शूटरों समेत उनके मॉड्यूल हेड को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं और विस्फोटक सामान भी बरामद हुआ है।
- थलसेना ने अग्निपथ योजना का नोटिफिकेशन किया जारी। इस नोटिफिकेशन के तहत थलसेना में अग्निवीरों की 6 अलग-अलग कैटेगरी में भर्ती की जाएगी।
- थलसेना ने कहा कि सभी अग्निवीरों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद सभी लोगों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इस एडमिट कार्ड को लेकर ही रिक्रूटमेंट रैलियां आयोजित की जाएंगी।
- पीएम मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट की मेन टनल और पांच अंडरपास का उद्घाटन किया।
tomorrow news headlines in hindi for school assembly – 21 June 2022
- नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिस से राहुल गांधी से इडी ने पूछताछ की। इस दौरान उनसे कई साल पूछे गए।
- देश में अग्निपथ योजना को लेकर हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। इसी के चलते विरोधी पार्टियों ने भारत बंद का ऐलान किया था जिसके चलते देश के सभी राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। जगह -जगह भारी पुलिस बल की तैनात किए गए हैं।
21 June News Headlines for school assembly in hindi
International news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 21 June 2022
- खबरों की माने तो चीन, रूस से भारी छूट पर कच्चा तेल खरीद रहा है। मई महीने में रूस से चीन में कच्चे तेल का आयात रिकॉर्ड 55 फीसदी बढ़ा है। इसके साथ ही रूस, चीन को तेल की सप्लाई करने वाला सबसे बड़ा देश बन गया है। रूस ने इस मामले में सऊदी अरब को पीछे छोड़ दिया है।
- चीन ने एक लैंड-बेस्ड मिसाइल का इंटरसेप्शन परीक्षण किया है, जिसने अपने अपेक्षित उद्देश्य को हासिल किया है। इस बात की जानकारी रक्षा मंत्रालय दी है।
Business news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 21 June 2022
- टेकओवर के बाद अब तक की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील की तैयारी में एयर इंडिया। टाटा ग्रुप द्वारा इसी साल टेकओवर किया गया एयर इंडिया लिमिटेड, 300 नैरोबॉडी जेट का ऑर्डर देने पर विचार कर रहा है। ये कॉमर्सियल एविएशन के इतिहास में सबसे बड़े ऑर्डर में से एक हो सकता है।
- मोदी सरकार एक बार फिर सस्ता सोना बेच रही है। आज से यह बिक्री शुरू हो गई है और आपके पास अगले 5 दिनों तक सस्ता सोना खरीदने का मौका है। यह वह सोना है, जिसे चोर चुरा नहीं सकता है।
21 June News Headlines for school assembly in hindi
sports news for school assembly – hindi news headlines for school assembly – 21 June 2022
- भुवनेश्वर कुमार ने साउछ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास। भुवनेश्वर कुमार ने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था। उसके बाद मौजूदा सीरीज में ये खिताब जीता है। वह टी20 क्रिकेट में 2 बार मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कोनेरू हम्पी के साथ खेली शतरंज। भारतीय शतरंज खिलाड़ियों के लिए चेस ओलंपियाड की टॉर्च रिले को भारत से ही लॉन्च किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर चेस ओलंपियाड 2020 की गोल्ड मेडलिस्ट कोनेरू हम्पी (Koneru Humpy) के साथ चेस भी खेला और इवेंट की शुरुआत की।
Must Read: GK Questions and Answers in Marathi for Class 2
Must Read:GK Question for Class 1 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 2 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 3 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 4 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 5 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 6 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 7 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 8 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 9 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 10 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 11 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 12 in Hindi
21 June News Headlines for School Assembly in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।