23 March Martyrs’ Day Quotes in Hindi: शहीद दिवस 2023 पर शेयर करें कोट्स, मैसेज, स्टेटस

Please follow and like us:

23 March Martyrs Day Quotes in Hindi – Martyrs Day Quotes in hindiShaheed Diwas Shayari Status 2023 Photo Pics in hindi – Martyrs Day Quotes Message images Pucture For FB Whatsapp  -1947 से पूर्व देश को अंग्रेजों के चंगुल से छुड़ाने के लिए कई देशभक्तों ने अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था। भगत सिंह उस समय के युवा उग्र पीढ़ी में से एक थे, जिन्होंने लोगों के अंदर आज़ादी की चिंगारी जगा दी। अंग्रजों की हुकूमत को ना मानने वालों में भगत सिंह के साथ सुखदेव तथा राजगुरु का नाम भी आता है, इन्होंने देश की आज़ादी में अभूतपूर्व योगदान दिया है। अंग्रेजों की असेम्बली में बम फेंककर भगत सिंह ने यह बता दिया था कि अब अंग्रेजों का राज भारत में ज़्यादा समय तक नहीं चल पाएगा लेकिन परिस्थितियों के वश तथा कानूनी रूप से भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु को 23 मार्च के दिन फांसी पर चड़ाने की सज़ा सुना दी थी जिसका भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु को ज़रा भी खेद नहीं था। वे यह बात जानते थे कि उनके काम का परिणाम क्या होगा, लेकिन इसके बाबजूद भारत माता तथा भारतवासियों की रक्षा के लिए भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु हंसी खुशी फांसी पर चढ़ गए। इन तीनों की शहादत के बाद हर साल भारतवर्ष में 23 मार्च के दिन शहीद दिवस मनाया जाता है। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को याद करते हुए आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको शहीद दिवस पर विशेष कोट्स प्रस्तुत कर रहे हैं।23 march martyrs day quotes in hindi

23 March Martyrs Day Quotes in Hindi – Martyrs Day Quotes in hindi

शहीद दिवस पर कोट्स, शायरी

ऐ वतन हमको तेरी कसम है,
तेरी आज़ादी के हित में जान लूटा देंगे,
फूल क्या चीज़ है मेरे सामने
तेरे कदमों में हम अपना शीश चढ़ा देंगे।
देश के शहीदो को नमन!

shaheed diwas images1

Martyrs Day Wishes in hindi

ना मुझे तन से प्यार है,
ना मुझे धन से प्यार है,
मुझे तो बस अंतिम सांस तक,
अपने वतन से प्यार है।
देश के शहीदो को नमन!

shaheed diwas images2

23 March Martyrs Day Quotes in Hindi – Martyrs Day Quotes in Hindi

कभी वतन की सोचकर देख लेना,
कभी मां के चरणों को चूम कर देख लेना
कितना मज़ा आता है मातृभूमि की सेवा में,
ये कभी मुल्क पर मर मिट कर देख लेना।
देश के शहीदो को नमन!

shaheed diwas images3

Shaheed Diwas 2023 Quotes, Status, Images

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाज़ुएं कातिल में है।
देश के शहीदो को नमन!

shaheed diwas images4

Martyrs Day Quotes in hindi

हर कहीं शोर है गूंज है शहीदों की,
अमर रहे, अमर रहे, शहीद भगत सिंह
चारों ओर गूंज है इन नारों की।
देश के शहीदो को नमन!

23 March Martyrs Day Quotes in Hindi – Shahid Diwas Status in Hindi

वतन की खातिर जान लुटाने वालों,
ये दुनिया सदा याद रखेगी तुमको
देश की रक्षा के लिए सर्वस्व लुटाने वालों,
इस मिट्टी पर सदा महर रहेगी तुम्हारी।
देश के शहीदो को नमन!

Martyrs Day Quotes in hindi

देशभक्ति की आग में जो जल गए,
जीवन अपना सदा के लिए जो अमर कर गए
भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु थे वो,
जो कीचड़ में भी फूल की भांति खिल गए।
देश के शहीदो को नमन!

23 march shaheed diwas images1

Martyrs Day Status in Hindi

फांसी के फंदों से जो लड़ गए थे,
अंग्रेजों के अत्याचारों से जो भिड़ गए थे
सलाम करते हैं उन शहीदों को,
जो 23 मार्च का इतिहास गढ़ गए थे।
देश के शहीदो को नमन!

23 March Martyrs Day Quotes in Hindi – Martyrs Day Quotes in hindi

शहीदों को याद करने का आया दिन,
भर लेते हैं उनकी यादों से अपना मन
देश के खातिर अगर हम कुछ कर पाए,
तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन।
भारत माता की जय!

Shaheed Diwas ( Martyr Day ) Shayari Status Quotes Image in Hindi

चलो शहीदों को श्रद्धांजलि दें,
उनकी रूह को तस्सली दें
जिस देश के लिए उन्होंने जान गंवा दी,
उसको आज हम ना जलने दें।
भारत माता की जय!

Martyrs Day Quotes in hindi

प्रेम गीत कैसे लिखूं जब चारों ओर गम के बादल छाए हैं,
नमन आज उन शहीदों को
जो कफ़न ओढ़कर आए हैं।
भारत माता की जय!

23 march shaheed diwas images9

फांसी पर चढ़ गए थे,
जो इतिहास गढ़ गए थे
आज नमन हैं उन शहीदों को,
जो बिना डरे आगे बढ़ गए थे।
भारत माता की जय!

Must Read: शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को ऐसे नमन करता है देश

23 March Martyrs Day Quotes in Hindi – Martyrs Day Quotes in hindi

सलाम उन शहीदों को जो खो गए,
वतन को जगा कर जो खुद सो गए।
भारत माता की जय!

Shaheed Diwas ( Martyr Day ) Shayari Status Quotes Image in Hindi 

दिल से निकलेगी न मरकर भी,
वतन की उल्फत
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू ए वतन आएगी।
भारत माता की जय!

Martyrs Day Quotes in hindi

आज़ादी का तुमने नक्शा खींचा था,
इस चमन को अपने लहू से सींचा था
तख्ते पर भी था सर तुम्हारा बुलंद,
तुम्हारी फांसी आज़ादी का एक नगमा था।
भारत माता की जय!

23 march shaheed diwas images10

देशभक्तों में कुछ खुश नसीब होते हैं,
जो कभी मरते नहीं पर शहीद होते हैं।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!

23 March Martyrs Day Quotes in Hindi – Martyrs Day Quotes in hindi

ज़रा सी बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाज़त हमने,
उस तिरंगे को सदा फहराए रखना।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!

Must Read: जानिए शहीद भगत सिंह की लाइफ से जुड़े फैक्ट्स

Martyrs Day Quotes in hindi

तुझ जैसा त्याग बलिदान,
भला कौन करेगा,
जैसा है साहस तेरे अंदर
भला तुझसे कोई क्यों ना डरेगा।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!

देशभक्ति की सेवा में,
वह कर गए अपना जीवनदान है,
ऐसे वीर सपूतो को
पूरा भारत करता प्रणाम है।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!

23 march shaheed diwas images11

Martyrs Day Quotes in hindi

न्योछावर कर गए जो
देश पर अपना तन मन
उन महान शहीदों को,
मेरा नमन, उन शहीदों को मेरा नमन।।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!

23 March Martyrs Day Quotes in Hindi – Martyrs Day Quotes in hindi

शहीदों की शहादत पर
हम सबको अभिमान है,
सच में भारत माता की
यह असली संतान हैं।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!

Must Read: यहां पढ़ें महान क्रांतिकारी भगत सिंह के प्रेरणादायक अनमोल विचार

लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका,
कल आगाज़ आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा,
इंकलाब को लाएगा
यह वादा है मेरा तुमसे कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!

Martyrs Day Quotes in hindi

भारत मां का लाल है,
भगत सिंह सबसे प्यारा,
इनके चरणों में सदा झुकता है,
पल पल यह शीर्ष हमारा।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!

23 march shaheed diwas images12

कर गए जान फिदा इस वतन पर साथियों,
आज कर लो याद उनको उनका बलिदान साथियों।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!

Martyrs Day Quotes in hindi

चले गए जो हंसते हंसते
बांध कर सिर पर कफ़न,
उन शहीदों की बलि को,
मेरा शत शत है नमन।

23 March Martyrs Day Quotes in Hindi – Martyrs Day Quotes in hindi

जान गए थे कि वतन से बड़ा कोई धर्म नहीं होता,
मानते थे वो कि इस तिरंगे से बड़ा कोई कफ़न नहीं होता।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!

23 march shaheed diwas images2

Related Searches:- shaheed diwas whatsapp status download, martyrs day quotes in hindi, 23 march shaheed diwas status in hindi, bhagat singh, shaheed diwas 23 march, 23 march shaheed diwas shayari in hindi, sukhdev thapar, shahid diwas poster, 23 march shaheed diwas photos, image of 23 march shaheed diwas, 23 march shaheed diwas quotes, shaheed diwas images, shaheed diwas quotes, शहीद को श्रद्धांजलि शायरी, 23 march shaheed diwas pic, quotes by bhagat singh, sarfaroshi ki tamanna, shaheed diwas pic, shaheed diwas kab manaya jata hai, Bhagat singh photos hd

Must Read: शहीद दिवस पर Quotes, Images भेजकर करें शहीदों को नमन

tentaran google news

Must Read:Download unique Shaheed Divas Status Videos

23 March Martyrs Day Quotes in Hindi,जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?