23 March Shaheed Diwas Quotes in Hindi: शहीद दिवस पर इन कोट्स के ज़रिए शहीदों को दें श्रद्धांजलि
23 March Shaheed Diwas Quotes in Hindi – Shaheed Diwas Quotes Images 2023 in hindi – Shaheed Diwas Shayari,शहीद दिवस शायरी 2023 Shahid Diwas Status Martyrs Day Shayari Quotes In Hindi – भारत में शहीद दिवस हर साल 23 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। भारत के वीर सपूत शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु ने अपने जीवन के अंतिम क्षण तक भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष किया। यह तीनों देश के ऐसे युवा थे जिन्होंने भारतीयों के अंदर आज़ादी का तूफान पैदा किया। आज हम आपके लिए शहीद दिवस पर कोट्स लेकर आए हैं। इन कोट्स के माध्यम से आप अपने मित्रों तथा रिश्तेदारों को शहीद दिवस के दिन संदेश भेज सकते हैं।
23 March Shaheed Diwas Quotes in Hindi – Shaheed Diwas Quotes Images 2023 in hindi
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज़ आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाएगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।
देश के शहीदो को नमन!
यह इतनी सी बात हवाओ को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाज़त हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना।
देश के शहीदो को नमन!
23 March Shaheed Diwas Quotes in Hindi – Shaheed Diwas Quotes Images 2023 in hindi
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशान होगा,
अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु सदा के लिए देश में अमर रहेंगे।
देश के शहीदो को नमन!
Shaheed Diwas Shayari – Shaheed Diwas Slogans
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम नहीं होने देंगे
बची रहेगी जब तक खून की एक बूंद,
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।
देश के शहीदो को नमन!
Shaheed Diwas Quotes Images 2023 in hindi
कभी वतन के लिए सोच के देख लेना,
कभी माँ के चरण चूम के देख लेना
कितना मज़ा आता है मरने में यारो,
कभी मुल्क के लिए मर के देख लेना।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
खौफ नहीं था मौत का दिल में,
ज़ुबान पर था वन्देमातरम् का नारा
आज़ादी की चाह लिए उतरे रण में,
हँसते-हँसते फंदे को खुद गले में उतारा।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
23 March Shaheed Diwas Quotes in Hindi – Shaheed Diwas Quotes Images 2023 in hindi
मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीपक हूं,
देश पर मर मिटने वाला वतन का मैं शहीद हूं।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
शहीदों को याद करने का आया दिन,
भर लेते हैं उनकी यादों से अपना मन
देश की खातिर अगर हम कुछ कर पाए,
तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
Shaheed Diwas Quotes Images 2023 in hindi – Shaheed Diwas status
देश के लिए कुछ करने वाले,
सिर्फ बातें करा नहीं करते
चाहे देनी पड़े अपनी जान,
किसी से डरा नहीं करते।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
Must Read: शहीद दिवस पर Quotes, Images भेजकर करें शहीदों को नमन
दम निकले इस देश की खातिर,
बस मेरा यही अरमान है
एक बार इस राह पर मरना,
100 जन्मों के समान है।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
23 March Shaheed Diwas Quotes in Hindi – Shaheed Diwas Quotes Images 2023 in hindi
ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम, तेरी राहों में जान तक लुटा जाएंगे
फूल क्या चीज़ है, तेरे कदमो में हम, भेंट अपने सरो की चढ़ा जाएंगे।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन
ऐ मेरे वतन के लोगो,
ज़रा आंख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजुएं कातिल में है।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था,
वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के
पर, वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कम न था।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
Shaheed Diwas Quotes Images 2023 in hindi – 23 March Shaheed Diwas 2023
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को
ज़माने भर मे मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों मे लिपट कर, सोने मे सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
Must Read: यहां पढ़ें महान क्रांतिकारी भगत सिंह के प्रेरणादायक अनमोल विचार
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन की शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूं,
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूं दिल में हिंदुस्तान रखता हूं।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
Bhagat Singh quotes in hindi – Bhagat Singh slogans
आज़ाद, भगत सिंह जैसे इस देश में जन्में वीर यहाँ,
कुर्बानी की इनकी गाथाएं गाता है ये सारा जहान,
भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी जैसे पापों का जब पतन होगा,
हो जाएगा खुशहाल ये जीवन खुशहाल ये मेरा वतन होगा।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
23 March Shaheed Diwas Quotes in Hindi – Shaheed Diwas Quotes Images 2023 in hindi
मुझे ना तन चाहिए,
ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक ज़िंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए, और जब मरूं तो तिरंगे का कफन चाहिए।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
Bhagat Singh photos and images download
आओ झुक कर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
जीत जाएंगे हम यह बात दिल में रखी थी,
मिट जाएगा दुश्मनों का सर्वस्व यकीन था उन्हें,
होगी जीत भारत की इस बात पर गर्व था उन्हें।
शहीदों को शत – शत नमन।
Must Read: जानिए शहीद भगत सिंह की लाइफ से जुड़े फैक्ट्स
23 March Shaheed Diwas Quotes in Hindi – Shaheed Diwas Quotes Images 2023 in hindi
मुल्क की हिफाज़त करूँगा,
ये मुल्क मेरी जान है,
इसकी रक्षा के लिए,
मेरा दिल और मेरी जान कुर्बान है।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
ना जाने किस मिट्टी के बने थे,
देश की सेवा में हर दिन तने थे
जवानियां उन्होंने जेलों में गुज़ार दी,
देश की खातिर अपनी जान वार दी।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
कभी कड़ाके की ठंड में ठिठुर के देखना,
कभी तपती धूप में चल के देखना
कैसे होती है हिफाज़त अपने देश की,
ज़रा सरहद पर जाकर देखना।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
खौफ नहीं था मौत का दिल में,
ज़ुबान पर था वन्देमातरम् का नारा
आज़ादी की चाह लिए उतरे रण में,
हँसते-हँसते फंदे को खुद गले में उतारा।
देश के शहीदों को शत् शत् नमन!
Related Searches:- shaheed diwas whatsapp status download, martyrs day quotes in hindi, 23 march shaheed diwas status in hindi, bhagat singh, shaheed diwas 23 march, 23 march shaheed diwas shayari in hindi, sukhdev thapar, shahid diwas poster, 23 march shaheed diwas photos, image of 23 march shaheed diwas, 23 march shaheed diwas quotes, shaheed diwas images, shaheed diwas quotes, शहीद को श्रद्धांजलि शायरी, 23 march shaheed diwas pic, quotes by bhagat singh, sarfaroshi ki tamanna, shaheed diwas pic, shaheed diwas kab manaya jata hai
Must Read: शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को ऐसे नमन करता है देश
Must Read:Download unique Shaheed Divas Status Videos
23 March Shaheed Diwas Quotes in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।