24 November 2022 News Headlines for School Assembly in Hindi – स्कूल असेंबली के लिए हिंदी में समाचार – आज की टॉप हेडलाइंस
24 November News Headlines for School Assembly in Hindi – current news for school assembly – आजकल स्कूलों में असेंबली के दौरान प्रेयर के बाद दिन – भर की टॉप हेडलाइंस पढ़ी जाती हैं जिससे सभी छात्रों को ये पता चले कि आज देश – दुनिया में क्या कुछ होने वाला है। तो चलिए यहां पढ़िए आज की ताज़ा खबर। भारत की राजनीतिक हलचलों के साथ पढ़ें देश-विदेश के ताज़ा समाचार
24 November News Headlines for school assembly in hindi
- पश्चिम बंगाल में राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी सीटिंग अरेंजमेंट के कारण शामिल होने नहीं गए, उन्होंने बताया कि उन्हें भाजपा के टिकट पर चुने गए विधायक कृष्णा कल्याणी और बिस्वजीत दास के बगल में बैठाया गया था, जो बाद में TMC में शामिल हो गए।
- सुप्रीम कोर्ट ने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त, यानी CEC की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर भारत सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस केएम जोसेफ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने कहा है कि साल 1990 से 1996 के बीच CEC टीएन सेशन की नियुक्ति के बाद किसी भी मुख्य चुनाव आयुक्त को अपने पूरे कार्यकाल का मौका नहीं दिया जा रहा है।
- केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में आत्महत्या की रोकथाम के लिए पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर ‘राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम रणनीति’ जारी की है। इसमें साल 2030 तक आत्महत्या से मृत्यु दर में 10% की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है।
- गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जोरदार प्रचार में जुटी बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहसाणा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक ऐसी पार्टी है जिसके लिए व्यक्ति से बढ़कर पार्टी और पार्टी से बड़ा देश है। यही हमारी संस्कृति है और हम इसी संस्कृति के साथ काम करते हैं।
24 November News Headlines for school assembly in hindi
- गुजरात में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदिवासियों की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम सिर्फ बीजेपी ने किया है और आगे भी हम करते रहेंगे। अगर बीजेपी गुजरात में चुनाव जीत जाती है तो यहां की जनता को हर सुख – सुविधा दी जाएगी।
International news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 24 November 2022
- अमेरिकी स्पेस सेंटर नासा ने मिशन मून कार्यक्रम के तहत अपने आर्टेमिस-1 राकेट को हाल की में लॉन्च किया है। इसके बाद नासा ने दावा किया है कि वर्ष 2030 तक चांद की धरती पर इंसान निवास करने लगेगा और वहां अपना काम भी करना शुरू कर देगा।
- इजरायल की राजधानी येरुशलम दो धमाकों से दहल गई है. ये धमाके एक बस स्टैंड पर हुए हैं जिसमें कम से कम एक शख्स की मौत हो गई है और 18 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं।
- भारत-आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कंबोडिया के सिएम रीप पहुंचे गए हैं। इस सम्मलेन के अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब दुनिया विघटनकारी राजनीति से बढ़ते संघर्ष को देख रही है।
Business news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 24 November 2022
- अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की फ्लैगशिप मल्टीबैगर कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज बाजार से करीब 20,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) ला सकता है। इसके लिए बोर्ड की बैठक अहमदाबाद में बुलाई गई है जिसमें पब्लिक ऑफरिंग, प्रीफ्रेंशियल अलॉटमेंट या दोनों के जरिए फंड जुटाने की बात कही गई है।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी है कि साल 2013-14 की इसी अवधि की तुलना में अप्रैल-अक्टूबर 2022-23 में भारत के फार्मा निर्यात में 138 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस दौरान भारत दुनिया के लिए एक फार्मेसी के रूप में विकसित हुआ है। भारत दुनिया को जरूरी दवाएं मुहैया करा रहा है। इससे भारत के फार्मा उत्पादों का निर्यात बढ़ा है।
- ऑस्ट्रेलियाई संसद ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को मंजूरी दे दी। इसके बाद दोनों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन का रास्ता साफ हो चुका है। अब दोनों देश फैसला करेंगे कि यह समझौता किस तारीख से लागू करना है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि इस व्यापार समझौते से 10 लाख नई नौकरियां सृजित होंगी।
24 November News Headlines for school assembly in hindi
sports news for school assembly – hindi news headlines for shool assembly – 24 November 2022
- फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सऊदी अरब ने बड़ा उलटफेर करते हुए अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया है। इस तरह अर्जेंटीना के पिछले 36 मैचों में नहीं हारने का रिकार्ड टूट गया है। इस जीत के बाद पूरे सऊदी अरब में जश्न का माहौल है। सऊदी अरब के किंग क्राउन प्रिंस सलमान ने इस ख़ुशी में हॉलिडे का एलान किया है।
- न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने तीन मैचों की t-20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है। अब दोनों टीम 25 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे।
- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ICC की ताजा रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 t-20 बल्लेबाज बने हुए हैं। वे पिछले हफ्ते भी टॉप पर थे।
Must Read:GK Question for Class 1 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 2 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 3 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 4 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 5 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 6 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 7 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 8 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 9 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 10 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 11 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 12 in Hindi
24 November News Headlines for School Assembly in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।