25 September 2022 News Headlines for School Assembly in Hindi – स्कूल असेंबली के लिए हिंदी में समाचार – आज की टॉप हेडलाइंस
25 September News Headlines for School Assembly in Hindi – current news for school assembly – आजकल स्कूलों में असेंबली के दौरान प्रेयर के बाद दिन – भर की टॉप हेडलाइंस पढ़ी जाती हैं जिससे सभी छात्रों को ये पता चले कि आज देश – दुनिया में क्या कुछ होने वाला है। तो चलिए यहां पढ़िए आज की ताज़ा खबर। भारत की राजनीतिक हलचलों के साथ पढ़ें देश-विदेश के ताज़ा समाचार
Buy Online Women’s Kurta Pant Palazzo and Kaftan Dress at Wholesale Price – Shop Now
![]() |
![]() |
![]() |
Limited Offer – Buy Online Books in India – Buy Deepshikha Books Online at Best Prices In India
![]() |
![]() |
![]() |
25 September News Headlines for school assembly in hindi
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में युवा विजय संकल्प रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल की युवा शक्ति ने हमेशा अलग-अलग मोर्चों पर देश का गौरव बढ़ाया है, हिमाचल के अनेक सेनानियों ने आज़ादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- प्रधानमंत्री ने इस मौके पर ये भी कहा कि बीजेपी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता हमेशा से रही है कि हम सभी युवाओं को ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार के अवसर दें। इसके साथ ही ये भी कहा कि हिमाचल की जनता बीजेपी को वापस लाना चाहती है।
- स्वच्छ भारत ग्रामीण रैंकिंग में तेलंगाना राज्य ने पहला स्थान हासिल किया। बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए तेलंगाना इस लिस्ट में नंबर वन पर आ गया है। तेलंगाना की इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा कि ये तो गर्व की बात है, राज्य तरक्की कर रहा है।
- विदेशों में फर्जी नौकरियां दिलाने को लेकर भारतीय लोगों को काफी समय से फंसाया जा रहा है। इसको लेकर अब भारत सरकार ने युवाओं को आगाह किया है और विदेश मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को कहा गया है कि वो नौकरी के प्रस्तावों की पहले ठीक से जांच परख करें और सही होने पर ही अप्लाई करें।
- लालू यादव ने बताया कि वो जल्द ही सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। लालू ने कहा उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे। सोनिया गांधी से वो आगामी चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।
25 September News Headlines for school assembly in hindi
- कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 30 सितंबर 2022 तक जारी रहेगी। 19 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
International news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 25 September 2022
- अमेरिकी सैन्य यूनिफॉर्म गाइडलाइंस 1981 के तहत अमेरिका में धार्मिक प्रतीकों जैसे पगड़ी, दाढ़ी, हिजाब, और यरमुलकेस को प्रतिबंधित कर दिया गया था। अब यहाँ अमेरिकी राष्ट्रपति आयोग ने देश के सैनिकों के लिए धार्मिक प्रतीकों के इस्तेमाल को लेकर समान नीति बनाने की सिफारिश की है। सरकार द्वारा इसे स्वीकार किए जाने के बाद सभी अमेरिकी सैनिक को यह अधिकार मिल जायेगा कि वे अपनी धार्मिक आस्थाओं के मुताबिक इन प्रतीकों का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- अफगानिस्तान से अमेरिका का सैन्य वापसी के बाद अमेरिका इस मुल्क से अपना हर रिश्ता तोड़ रहा है। इसी क्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान से एक प्रमुख गैर नाटो सहयोगी का दर्जा छीन लिया है। आपको बता दें साल 2012 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने अफगानिस्तान को एक प्रमुख गैर-नाटो (एमएनएनए) सहयोगी नामित किया था।
Business news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly 25 September 2022
- कोविड महामारी का सीधा असर घरेलू हाउसिंग सेक्टर पर देखा गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-19 से लेकर 2021-22 के बीच देश में होम लोन की सालाना औसत ग्रोथ 11% रही है। टियर-3 और टियर-4 शहरों में इन्हीं सालों में होम लोन की सालाना ग्रोथ 12-13% रही है। इन छोटे शहरों में 86% तक होम लोन महिलाओं ने लिए हैं
- दुनिया भर के अरबपतियों को अमेरिकी शेयर बाज़ार में उठे बवंडर की कीमत चुकानी पड़ रही है। इस कारण दुनिया के शीर्ष 70 अरबपतियों की संपत्ति में भारी गिरावट आई है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को सबसे ज़्यादा कीमत चुकानी पड़ी है, वहीं भारत के गौतम अदानी को भी काफ नुकसान हुआ है।
- एडटेक डेकाकॉर्न बायजू ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के अधिग्रहण के लिए निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन को 1,983 करोड़ रुपये की अंतिम राशि का भुगतान कर दिया है। आकाश जैसे बड़े अधिग्रहण के लिए अपने निवेशक ब्लैकस्टोन की लंबित राशि का भुगतान बायजू कंपनी कोजून 2022 तक करना था, लेकिन इसे 23 सितंबर, 2022 तक के लिए टाल दिया गया था।
25 September News Headlines for school assembly in hindi
sports news for school assembly – hindi news headlines for shool assembly – 25 September 2022
- युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन अरिगेसी ने वियतनाम के लियाम क्वांग ली को हराकर जूलियस बेयर जेनरेशन कप ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। यहाँ उनका सामना दुनिया के नंबर एक मैग्नस कार्लसन से होगा।
- महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर अपने करियर के आखिरी मुकाबले में हार गए। लेवर कप में 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर डबल्स में अपने जोड़ीदार राफेल नडाल के साथ खेले जहाँ अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक की जोड़ी ने इस मुकाबले में 4-6, 7-6, 11-9 से हरा दिया।
- पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच सात टी-20 मैचों की सीरीज चल रही है। इंग्लैंड की टीम ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले के दौरान पाक के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इंग्लिश बल्लेबाज ब्रुक को खतरनाक बाउंसर मारी, जिससे वे बाल-बाल बच गए।
Must Read:GK Question for Class 1 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 2 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 3 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 4 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 5 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 6 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 7 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 8 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 9 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 10 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 11 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 12 in Hindi
25 September News Headlines for School Assembly in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।