26 November 2022 News Headlines for School Assembly in Hindi – स्कूल असेंबली के लिए हिंदी में समाचार – आज की टॉप हेडलाइंस
26 November News Headlines for School Assembly in Hindi – current news for school assembly – आजकल स्कूलों में असेंबली के दौरान प्रेयर के बाद दिन – भर की टॉप हेडलाइंस पढ़ी जाती हैं जिससे सभी छात्रों को ये पता चले कि आज देश – दुनिया में क्या कुछ होने वाला है। तो चलिए यहां पढ़िए आज की ताज़ा खबर। भारत की राजनीतिक हलचलों के साथ पढ़ें देश-विदेश के ताज़ा समाचार
26 November News Headlines for school assembly in hindi
- पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों जन सुराज पदयात्रा कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्वी चंपारण में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश पर कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया।
- केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक मीटिंग के दौरान कहा कि सभी सरकारी गाड़ियों को 15 वर्ष के बाद रोड़ पर नहीं चलाया जाएगा। इसके साथ ही 15 साल का समय पूरा होने के बाद इन गाड़ियों को स्क्रैप कर दिया जाएगा।
- गुजरात चुनाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता को अपने कार्यों के बारे में जानकारी दी और लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2023-24 वित्त वर्ष के लिए पेश होने वाले बजट को लेकर 28 नवंबर, 2022 को मीटिंग करेंगी। इस मीटिंग में स्टेकहोल्डर्स शामिल होंगे। ये बैठक वर्चुअल तौर की जाएगी।
- सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ विधानसभा में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने करीब 7 मिनट तक वार्तालाप किया। इन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।
- खबरों की माने तो गृहमंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा है कि सरकार ने सीएए को ठंडे बस्ते में नहीं डाला है, इसलिए लोग इसे लेकर किसी कंफ्यूजन में न रहें, सीएए एक वास्तविकता है और इस देश का कानून है। इसे समय के साथ लागू किया जाएगा।
26 November News Headlines for school assembly in hindi
- दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 4 दिसंबर 2022 को होने हैं। इसके लिए सभी दल जनता से 4 दिसंबर को मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही मतदान केंद्र पर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं जिससे मतदाता को वोट डालने में कोई परेशानी न हो।
International news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 26 November 2022
- एक रिपोर्ट में न्यूयॉर्क टाइम्स ने खुलासा किया है कि यूक्रेन को रूस का सामना करने के लिए अमेरिका ने यूक्रेन को AGM-88B मिसाइल दी थी। यूक्रेन ने रूस के रडार सिस्टम को तबाह करने के मकसद से इस मिसाइल को लॉन्च किया, लेकिन इसने अपना टारगेट मिस कर दिया। इसके चलते यह मिसाइल पूर्वी यूक्रेन के क्रमाटोर्स्क इलाके में जा गिरी जहां तीन लोग घायल हो गए।
- भारतीय मूल के जर्मन नागरिक गुरदीप सिंह रंधावा को जर्मनी में थुरिंगिया स्टेट क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) पार्टी प्रेसिडियम में नियुक्त किया गया है। ये एक राजनीतिक दल की राज्य इकाई (पार्टी प्रेसिडियम) में चुने गए हैं। यह पहला अवसर है जब किसी भारतीय मूल के जर्मन नागरिक को सीडीयू द्वारा जर्मनी में राज्य प्रेसिडियम में चुना गया है।
- काबुल स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन ने तालिबान सरकार से अफगानिस्तान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा खत्म करने, महिला अधिकार की बुरी स्थिति में सुधार लाने व देश में व्यापक शांति बहाल करने के सार्थक उपाय करने को कहा है।
Business news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 26 November 2022
- सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार सपाट ढंग से बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 20.96 अंक की बढ़त के साथ 62.293.64 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 28.65 अंकों की तेजी के साथ 18,512.72 अंक पर बंद हुआ।
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का उद्देश्य वर्ष 2023-24 के आगामी बजट के लिए इनपुट और सुझाव लेना था।
- देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने गुजरात में अपनी जियो ट्रू 5G (True-5G) सर्विस शुरू कर दी है। इसके साथ ही ‘ट्रू 5G फॉर ऑल’ इनिशिएटिव के तहत गुजरात भारत का पहला राज्य बन गया है, जहां सभी 33 जिला मुख्यालयों में 100% ट्रू-5G सर्विस उपलब्ध हो गई है।
26 November News Headlines for school assembly in hindi
sports news for school assembly – hindi news headlines for shool assembly – 26 November 2022
- ऑकलैंड में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। साल 2019 वर्ल्ड कप से अब तक यह भारत की न्यूजीलैंड के वनडे क्रिकेट में लगातार पांचवीं हार है।
- पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल वर्ल्ड कप, 2022 के पहले मैच में ही गोल करते हुए इतिहास रच दिया। ये पांच अलग-अलग फुटबॉल वर्ल्ड कप में गोल करने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं।
- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की बीसीबी चयनकर्ताओं द्वारा घोषित 16 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है।
Must Read:GK Question for Class 1 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 2 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 3 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 4 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 5 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 6 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 7 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 8 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 9 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 10 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 11 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 12 in Hindi
26 November News Headlines for School Assembly in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।