3 December 2022 News Headlines for School Assembly in Hindi – स्कूल असेंबली के लिए हिंदी में समाचार – आज की टॉप हेडलाइंस
3 December News Headlines for School Assembly in Hindi – current news for school assembly –
3 December News Headlines for school assembly in Hindi
- गुजरात में पांच दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। ऐसे में भाजपा नेता अपनी पार्टी के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी भी तूफानी प्रचार में जुटे हैं।
- मोदी ने शुक्रवार को कांकरेज और पाटन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों को बीजेपी पर भरोसा है। गुजरात को विकसित गुजरात बनाने के लिए गुजरात की नारी शक्ति की भूमिका बहुत बड़ी है। पिछले 20 वर्षों में सूखा, बेमौसम, सुजलाम ने सुफलाम के माध्यम से हरी-भरी धरती बनाने का काम किया है।
- मोदी ने सोजित्रा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यही वह भूमि है, जहां सरदार वल्लभभाई पटेल ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने का सौभाग्य मिला है। मोदी ने कहा कि भाजपा गुजरात के विकास और विकासशील गुजरात के सपने को लेकर निकली है।
- दिल्ली में भाजपा की दो दिवसीय बैठक होने जा रही है। सोमवार से शुरू होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता भापजा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इसमें आगामी चुनावों को लेकर चर्चा होगी।
3 December News Headlines for school assembly in hindi
- खबरों की माने तो इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों,सभी राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष आदि लोग हिस्सा लेंगे। खबरों तो ये भी हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक के समापन सत्र को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर सकते हैं।
International news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 3 December 2022
- विदेश मंत्री एस जयशंकर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त रूप से 14 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। यह प्रतिमा को संयुक्त राष्ट्र भवन के “प्रतिष्ठित” उत्तरी लान में रखा जाएगा।
- ऊर्जा की बढ़ती कीमतों और मुद्रास्फीति के आधार पर 2022 में एक वार्षिक सर्वेक्षण किया गया और दुनिया के 10 सबसे महंगे शहरों की सूची जारी की। इस सूची में न्यूयॉर्क और सिंगापुर को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला है।
Business news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 3 December 2022
- हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 415.69 अंक टूटकर 62,868.50 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 116.40 अंकों (0.62%) की गिरावट के साथ 18696.10 अंकों पर बंद हुआ।
- टेस्ला ने अपने इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी का दावा है कि ये ट्रक सड़क पर मौजूद किसी भी डीजल ट्रक की तुलना में 3 गुना ज्यादा शक्तिशाली है। एक बार फुल चार्जिंग के बाद 805 KM चलेगा। इसकी कीमत अमेरिका में $150,000 (करीब 1.21 करोड़ रुपए) से शुरू हो सकती है।
- धन जुटाने की राष्ट्रीय व्लादिमीर पुतिन की क्षमता को कमजोर के उद्देश्य से यूरोपीय संघ रूस से आने वाले कच्चे तेल पर 60 डॉलर प्रति बैरल मूल्य की सीमा तय करने की तैयारी कर रहा है।
3 December News Headlines for school assembly in hindi
sports news for school assembly – hindi news headlines for shool assembly – 3 December 2022
- वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया 18 वनडे, 9 t-20 और 8 टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरान भारत को पाकिस्तान में 50 ओवर का एशिया कप भी खेलना है।
- विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने सौराष्ट्र के खिलाफ 131 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में कुल 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए।
Must Read:GK Question for Class 1 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 2 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 3 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 4 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 5 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 6 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 7 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 8 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 9 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 10 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 11 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 12 in Hindi
3 December News Headlines for School Assembly in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।