30 June 2022 News Headlines for School Assembly in Hindi – स्कूल असेंबली के लिए हिंदी में समाचार – आज की टॉप हेडलाइंस
30 June News Headlines for School Assembly in Hindi – current news for school assembly – आजकल स्कूलों में असेंबली के दौरान प्रेयर के बाद दिन – भर की टॉप हेडलाइंस पढ़ी जाती हैं जिससे सभी छात्रों को ये पता चले कि आज देश – दुनिया में क्या कुछ होने वाला है। तो चलिए यहां पढ़िए आज की ताज़ा खबर। भारत की राजनीतिक हलचलों के साथ पढ़ें देश-विदेश के ताज़ा समाचार
30 June News Headlines for school assembly in hindi
National news headlines for school assembly – today’s national news for morning assembly
- उद्धव ठाकरे ने देर रात को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसका एलान उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए किया।
- उदयपुर में कन्हैया लाल के परिवार से मिलने के लिए आज सीएम अशोक गहलोत जाएंगे। उनके साथ राज्य के डीजीपी एमएल लाठर भी जाएंगे। इसके साथ ही गहलोत ने लोगों से अपील की है कि वो राज्य में शांति बनाए रखें।
- हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। 01 जुलाई 2022 से हरियाणा के स्कूल अब सुबह आठ बजे से शुरु होंगे और दोपहर 2.30 बजे तक संचालित होंगे।
- देश के मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी को मिली कोर्ट से राहत। इन दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज है, जिसकी जांच की जा रही है, लेकिन अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस की जांच पर रोक लगा दी है। अगली सुनवाई तक मामले की जांच नहीं होगी।
- कन्हैया लाल हत्या केस की जांच अब एनआईए करेगी। एनआईए ने इस केस को अपने हाथों में ले लिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से इस संबंध में केस दर्ज किया गया है।
- घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल की बिक्री को नियंत्रण मुक्त करने की मंज़ूरी मोदी कैबिनेट ने दी है। इसके साथ ही प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) के कम्प्यूटरीकरण को भी मंज़ूरी दे दी गई है।
- असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के 4 विधायकों ने छोड़ा ओवेसी का साथ और थाम लिया राजद का हाथ। इसके साथ ही अब 243 विधानसभा सीट वाली बिहार विधानसभा में 80 सीटों के साथ आरजेडी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
- उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिसकी वजह से प्रशासन ने पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी है। साथ ही 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लागू कर दिया है।
- उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए तारीख का ऐलान किया गया। 6 अगस्त 2022 को उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव होना है। देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है, इससे पहले ये चुनाव कराया जाएगा।
tomorrow news headlines in hindi for school assembly – 30 June 2022
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से कहा गया है कि दिल्ली सरकार की ओर से दिया जा रहा फ्री राशन अब 30 सितंबर 2022 तक गरीबों को मुफ्त में दिया जाएगा।
30 June News Headlines for school assembly in hindi
International news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 30 June 2022
- कनाडा में मंकीपॉक्स लगातार फैल रहा है। खबरों की माने तो अब तक वहां पर मंकीपॉक्स के 235 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
- स्वास्थ्य एजेंसी की ओर से बताया गया है कि कनाडा के प्रांतीय और क्षेत्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंकीपॉक्स के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू किया है।
Business news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 30 June 2022
- कर्नाटक बैंक ने अपने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। बैंक ने एनआरई रुपये ( NRE Rupee) टर्म डिपॉजिट पर दो करोड़ से कम की राशि पर 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोत्तरी की है। 1 जुलाई 2022 से इसे लागू किया जाएगा।
- सेंसेक्स आज 129.81अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 52,897 पर खुला है। वहीं एनएसई का पचास शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 24.60 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 15,774 पर कारोबार कर रहा है।
30 June News Headlines for school assembly in hindi
sports news for school assembly – hindi news headlines for school assembly – 30 June 2022
- भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 1 जुलाई 2022 से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आखिरी मैच खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है।
- भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैच अभ्यास की एक स्टोरी शेयर की है जिसमें सारे खिलाड़ी मैदान में खेलते नज़र आ रहे हैं।
Must Read: GK Questions and Answers in Marathi for Class 2
Must Read:GK Question for Class 1 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 2 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 3 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 4 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 5 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 6 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 7 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 8 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 9 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 10 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 11 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 12 in Hindi
30 June News Headlines for School Assembly in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।