बॉलीवुड सितारे रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को दे चुके हैं ये एक्सपेंसिव गिफ्ट
5 Most expensive raksha bandhan gifts in bollywood – रक्षाबंधन का त्योहार बॉलीवुड में भी बड़े धूम- धाम से मनाया जाता है। इस दिन बॉलीवुड सितारे अपनी बहन से राखी बंधवाते हैं और उन्हें एक अच्छा सा गिफ्ट भी देते हैं। गिफ्ट देने के मामले में सलमान खान का नाम सबसे ऊपर आता है। सलमान रक्षाबंधन पर अपनी बहन को अक्सर बहुत ही एक्सपेंसिव गिफ्ट देते हैं जिसकी चर्चा कई दिनों पहले से शुरु हो जाती है। हर साल उनके फैंस को बस यही जानने की उत्सुकता रहती है कि इस बार भाईजान अपनी बहन को क्या महंगा गिफ्ट देने वाले हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि अब तक कौन- कौन से एक्टर ने अपनी बहन को रक्षाबंधन पर सबसे एक्सपेंसिव गिफ्ट दिए हैं।
5 most expensive raksha bandhan gifts in bollywood
सलमान खान
- सलमान खान का परिवार सारे त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाता है। चाहे वो ईद हो, गणेश चतुर्थी हो, दीवाली हो या फिर रक्षाबंधन।
- रक्षाबंधन पर हर साल सलमान अपनी बहन अर्पिता से राखी बंधवाते हैं और इस सेलिब्रेशन की तस्वीर वो सोशल मीडिया पर ज़रुर शेयर करते हैं।
- सलमान अपनी बहन अर्पिता और अलविरा से बहुत प्यार करते हैं और हर मुसीबत में उनके साथ होते हैं, इसलिए ये उनके फेवरेट भाई भी हैं।
- सलमान हर साल अपनी बहनो को रक्षाबंधन पर बहुत ही एक्सपेंसिव गिफ्ट देते हैं। कुछ समय पर पहले उन्होंने अर्पिता को रक्षाबंधन पर ‘रोल्स रॉयस फैंटम’ कार गिफ्ट की थी , जिसकी कीमत उस समय 5 करोड़ बताई गई थी।
Must read- जानिए सलमान खान के ब्रेसलेट का राज़
5 most expensive raksha bandhan gifts in bollywood
अभिषेक बच्चन
- बॉलीवुड के शहनशाह के बेटे अभिषेक बच्चन भी गिफ्ट देने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। हर साल वो भी रक्षाबंधन पर अपनी बहन को बहुत ही एक्सपेंसिव गिफ्ट देते हैं।
- कुछ समय पहले अभिषेक ने अपनी बहन श्वेता बच्चन को ‘बीएमडब्लू मिनी चौपर’ कार रक्षाबंधन पर गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत उस समय 30 लाख बताई जा रही थी।
Must read- बॉलीवुड में हिट रहे पिता लेकिन दर्शको पर नहीं चला बच्चों का जादू
सोहेल खान
- सलमान की तरह सोहेल भी अपनी बहन अर्पिता को बहुत प्यार करते हैं। वो भी अपनी बहन के लिए तरह-तरह के नए-नए गिफ्ट तलाशते हैं।
- सोहेल ने रक्षाबंधन पर अर्पिता को ब्रांड न्यू फरारी कार गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत उस समय 5 करोड़ बताई गई थी।
रणवीर सिंह
- इस लिस्ट में रणवीर सिंह भी शामिल हैं। वो भी अपनी बहन की हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश करते हैं और अपनी प्यारी बहन को अच्छे- अच्छे गिफ्ट देते हैं।
- रक्षाबंधन पर रणवीर सिंह ने अपनी बहन रितिका को ऑडी ए8 गिफ्ट की थी, जिसका प्राइज़ उस समय 25 करोड़ बताया गया था।
Must read- क्या आप रणवीर सिंह के सक्सेस की दिलचस्प कहानी जानते हैं?
5 most expensive raksha bandhan gifts in bollywood
सैफ अली खान
- रक्षाबंधन के त्योहार को छोटे नवाब सैफ अली खान भी बहुत ही धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं।
- इस दिन वो भी अपनी बहन सोहा से राखी बंधवाते हैं और उन्हें अच्छे- अच्छे गिफ्ट देते हैं।
- पिछले रक्षाबंधन पर सैफ ने अपनी बहन सोहा को डायमंड के ईयररिंग गिफ्ट किए थे।
- ये डायमंड के ईयररिंग देखने में बेहद ही सुंदर थे और बहुत ही एक्सपेंसिव भी। अपने इस प्यारे से गिफ्ट की फोटो सोहा ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
Must read- Interesting facts about Kareena Kapoor and Saif Ali Khan
Must read- ये हैं आपके फेवरेट स्टार्स और उनके अजीबोगरीब अंधविश्वास
Read more articles like 5 most expensive raksha bandhan gifts in bollywood, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।
Disclaimer: The above information has not been collected on a first-hand basis and is based on the information available on the internet