7 December 2022 News Headlines for School Assembly in Hindi – स्कूल असेंबली के लिए हिंदी में समाचार – आज की टॉप हेडलाइंस
7 December News Headlines for School Assembly in Hindi – current news for school assembly – आजकल स्कूलों में असेंबली के दौरान प्रेयर के बाद दिन – भर की टॉप हेडलाइंस पढ़ी जाती हैं जिससे सभी छात्रों को ये पता चले कि आज देश – दुनिया में क्या कुछ होने वाला है। तो चलिए यहां पढ़िए आज की ताज़ा खबर। भारत की राजनीतिक हलचलों के साथ पढ़ें देश-विदेश के ताज़ा समाचार
Second Hand Bike for Sale and Purchase From BeepKart in Bangalore – Buy & Sell Now
![]() |
![]() |
![]() |
7 December News Headlines for school assembly in Hindi
- महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कर्नाटक रक्षण वैदिक संगठन ने बेलगावी में महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी किया।
- संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। माना जा रहा है कि इस सत्र में विपक्षी दल महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटे सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
- पीएम मोदी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से फोन पर बातचीत की और लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में पूछा है।
- दिल्ली एमसीडी चुनाव से लेकर एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। खबरों की माने तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जीत मिलते दिख रही है, लेकिन अभी परिणाम आने का इंतज़ार है।
7 December News Headlines for school assembly in hindi
- एग्जिट पोल के सामने आने के बाद दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुशी जाहिर की और कहा कि ये पोल साफ बताते हैं कि बीजेपी को जनता ने नकार दिया है।
- राजस्थान में पहले दिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने तय किया 34 किलोमीटर का सफर। सीएम गहलोत और सचिन पाय़लट भी मौजूद रहे। कल झालावाड़ा से निकली है यात्रा।
International news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 7 December 2022
- इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने पाकिस्तान को इस महीने दी जाने वाली 1.2 अरब डॉलर की ऋण पर रोक दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IMF ने शाहबाज शरीफ सरकार के सामने खर्च कम करने और रेवेन्यू बढ़ाने से जुड़ी बेहद सख्त शर्तें रखी हैं।
- ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की दो रियल एस्टेट कंपनियों – ट्रंप कॉर्प और ट्रंप पेरोल कॉर्प को न्यूयॉर्क के एक जूरी न्यायिक प्राधिकरण ने कर धोखाधड़ी का दोषी करार दिया है। इससे अमेरिका के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में फिर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका लगा है।
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत ने आतंकवाद को दुनिया में शान्ति के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा है कि आतंकवाद को जीरो टॉलरेंस अप्रोच से खत्म करके मानवता को सुरक्षित किया जा सकता है।
- तालिबान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने अबू धाबी में यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान से औपचारिक मुलाकात की है। इससे इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की सरकार मान्यता दे सकती है।
Must Read:बेहतरीन ऑफर्स के साथ बीपकार्ट से खरीदें और बेचें सेकेंड हैंड बाइक
Business news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 7 December 2022
- बढ़ती महंगाई से परेशान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इसे कण्ट्रोल करने के लिए रेपो रेट में 0.50% का इजाफा कर सकता है। इससे रेपो रेट 5.90% से बढ़कर 6.40% हो सकती है। इस कारण होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी पड़ेगी।
- फोर्ब्स ने एशिया के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट जारी की है। इनमें भारत के गौतम अडानी, शिव नादर और अशोक सूता का नाम शामिल है। अडानी ने इसी साल 60 साल की उम्र पूरी होने पर 60 हजार करोड़ रुपए सोशल वर्क पर खर्च करने की बात कही है।
- वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष (2022-2023) में 6.9% की दर से बढ़ने की उम्मीद है। वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ग्लोबल झटकों से अच्छी तरह निपट रही है।
- अडानी समूह के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) भारत के सबसे बड़े दानवीर बन गए हैं। अडानी फाउंडेशन पूरे भारत में 3.7 मिलियन यानि 37 लाख लोगों की हर वर्ष मदद करती है।
7 December News Headlines for school assembly in hindi
sports news for school assembly – hindi news headlines for shool assembly – 7 December 2022
- भारत-बांग्लादेश के बीच तीन वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज मीरपुर में खेला जाएगा। इस मैदान पर पहला मैच एक विकेट से गंवाने वाली टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती सीरीज में बने रहने की है।
- गोंजालो रामोस की हैट्रिक की बदौलत पुर्तगाल ने कतर में फुटबॉल विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड को 6-1 के अंतर से हरा दिया। इसी के साथ पुर्तगाल की टीम 16 साल बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
- फीफा वर्ल्ड कप 2022 के 7वें प्री-क्वार्टर फाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए स्पेन को मोरक्को ने पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया है। मोरक्को ने 4 में से 3 पेनल्टी गोल में कन्वर्ट कर दी। वहीं, स्पेन एक भी पेनल्टी पर स्कोर नहीं कर सका।
- भारतीय क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ी अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों को जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं। ये पांचों खिलाड़ी के नाम रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और आरपी सिंह है।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी t-20 सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव करते हुए महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पवार को पद से हटा दिया है।
Must Read:GK Question for Class 1 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 2 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 3 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 4 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 5 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 6 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 7 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 8 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 9 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 10 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 11 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 12 in Hindi
7 December News Headlines for School Assembly in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।