ये 7 भारतीय खिलाड़ी टी 20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेलते हुए आये थे नज़र
7 Indian players played their last match in T20 World Cup – These Indian players were seen playing their last match in the T20 World Cup – आईसीसी ने पहली बार 2007 में टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में करवाया था और वो टी 20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने जीता था। भारत के बाद पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है लेकिन वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में दो बार टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम एक बार टूर्नामेंट जीती है और एक बार रनरअप रही थी। इसके अलावा एक बार टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची। साल 2009, 2010 और 2012 के टी 20 वर्ल्ड कप में भारत सुपर-8 में भी नहीं पहुंच सका था। इन सभी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी रहे थे। धोनी ने अपना आखिरी टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे। तो आज हम आपको ऐसे ही भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं ,जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपना आखिरी टी 20 मैच खेला था।
7 Indian players played their last match in T20 World Cup –
रूद्र प्रताप सिंह – Rudra Pratap Singh
बाएं हाथ के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आरपी सिंह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2007 और 2009 में टीम इंडिया के लिए खेले थे। आरपी सिंह ने 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए थे और वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। 2009 के टी 20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। अपने टी 20 करियर में उन्होंने 10 मैच खेले हैं और 6.82 के इकॉनमी के साथ 15 बल्लेबाज़ों को आउट किया है।
ज़हीर खान – Zaheer Khan
पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान का टी 20 करियर उतना नहीं चला जितना उनका बाकी दो फॉर्मेट में चला था। ज़हीर ने अपने करियर में 17 टी 20 मैचों में 7.63 की इकॉनमी से 17 विकेट हासिल किये हैं। ज़हीर खान ने अपना आखिरी टी-20 मैच टी-20 वर्ल्ड कप 2012 में खेला था।
Must Read: इन तीन बल्लेबाज़ों ने भारत की तरफ से टी20 में जड़े सबसे तेज़ अर्धशतक
7 Indian players played their last match in T20 World Cup
जोगिंदर शर्मा – Joginder Sharma
आईसीसी टी-20 के पहले एडिशन के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जोगिंदर शर्मा ने ही आखिरी ओवर कराया था और मिसबाह-उल-हक़ को कैच आउट कराया था। जोगिंदर शर्मा अपने टी-20 करियर में केवल 4 मैच ही खेल पाए हैं और वो सारे 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप में खेले थे। उनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं।
अजीत अगरकर – Ajit Agarkar
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजीत अगरकर अपना आखिरी मैच भी 2007 के एडिशन में खेलते हुए दिखाई दिए थे। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। अगरकर ने अपने टी 20 करियर में 4 मैच खेले और 8.09 के इकॉनमी से 3 विकेट चटकाए थे।
Must Read: टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज़
7 Indian players played their last match in T20 World Cup
लक्ष्मीपति बालाजी – Lakshmipathy Balaji
तेज़ गेंदबाज़ लक्ष्मीपति बालाजी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलते हुए नज़र आये थे। उन्होंने अपने करियर में 5 टी20 मैच खेले हैं और वो सारे मैच इसी वर्ल्ड कप में खेले थे। इन 5 मैचों में उन्होंने 7.56 की इकॉनमी के साथ 10 विकेट अपने नाम किये थे।
इरफान पठान – Irfan Pathan
आईसीसी टी-20 विश्वकप 2007 के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच इरफान पठान को मिला था। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने फाइनल में 4 ओवर में 16 रन दिए थे और 3 बल्लेबाज़ों को आउट किया था। वो 2012 के टी 20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टी 20 मैच खेलते हुए नज़र आये थे।
Must Read: टी 20 वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाज़ों ने लगाए है सबसे ज़्यादा चौकें
7 Indian players played their last match in T20 World Cup
वीरेंद्र सहवाग – Virender Sehwag
वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में 19 टी-20 मैच खेले थे। 21.9 के औसत और 145.4 के स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाये थे। वीरेंद्र सहवाग ने अपना आखिरी टी 20 मैच 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। साल 2012 के टी 20 वर्ल्ड कप में चार भारतीय खिलाड़ियों वीरेन्द्र सहवाग,लक्ष्मीपति बालाजी, ज़हीर खान और इरफान पठान ने संन्यास ले लिया था।
Must Read: इन टीमों ने लगाए हैं टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा चौके
7 Indian players played their last match in T20 World Cup; हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।