सीधी रेखा में बने हुए हैं भगवान शिव के ये मंदिर, इनमें केदारनाथ और रामेश्वरम भी है शामिल
8 Shiva Temples in Straight Line – 8 ancient shiva temples in india straight line – यह बात जानकर आपको भी हैरानी होगी कि भारत में ऐसे कई शिव मंदिर मौजूद हैं जो केदारनाथ से लेकर रामेश्वरम तक एक सीधी रेखा में बनाये गए हैं। आश्चर्य की बात यह है कि हमारे पूर्वजों के पास ऐसी तकनीक थी जिसे हम आज तक समझ ही नहीं पाएं हैं? आपको बता दें उत्तराखंड का केदारनाथ, तेलंगाना का कालेश्वरम, आंध्रप्रदेश का कालहस्ती, तमिलनाडु का एकाम्बरेश्वर, चिदंबरम और अंततः रामेश्वरम मंदिरों को 79° E 41’54” Longitude के भौगोलिक सीधी रेखा में बनाया गया है। तो आईए जानिए इन मंदिरों के बारे में।
8 Shiva Temples in Straight Line – 8 ancient shiva temples in india straight line
यह सारे मंदिर प्रकृति के 5 तत्वों में लिंग की अभिव्यक्ति का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसे हम आम भाषा में पंच भूत कहते हैं। पंच भूत यानी पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और अंतरिक्ष। इन्हीं पांच तत्वों के आधार पर इन पांच शिवलिंगों को प्रतिष्ठापित किया गया है। केदारनाथ से रामेश्वर के मध्य में बने शिव शंकर के पांच प्राचीन मंदिरों को यौगिक विज्ञान के अनुसार बनाया गया है। भौगौलिक रेखा संरक्षक के अन्तर्गत मौजूद ये सभी मंदिर हज़ारों साल पुराने हैं। उस समय धरती पर किसी प्रकार का अंतरिक्ष ज्ञान मौजूद नहीं था जिससे अक्षांश रेखाएं तथा देशांतर रेखाओं को नापा जा सके, लेकिन इसके बाबजूद ये मंदिर देश के एक ही रेखा पर स्थापित हैं जिसे किसी प्रकार से आधुनिक तकनीक से नाप कर नहीं बनाया गया।
Must Read: प्राचीन खजुराहो शैली की कलाकृति से परिपूर्ण राजस्थान का भंडदेवरा शिव मंदिर
8 Shiva Temples in Straight Line
हिमालय की पहाड़ियों पर स्थित भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर केदारनाथ जिसे भगवान शिव का निवास स्थल माना जाता है। यह मंदिर भी इन पंचतत्व के रूप में स्थित मंदिरो के सीधी रेखा में अंतिम छोर पर विराजमान है। केदारनाथ मंदिर जिस अक्षांश रेखा पर मौजूद है उसी रेखा पर आता है तमिलनाडु का कालेश्वर मंदिर, जहां भगवान शिव तथा यम का मंदिर एक साथ स्थापित है। रामेश्वर में मौजूद रामनाथस्वामी मंदिर भी इसी रेखा पर आता है।
8 Shiva Temples in Straight Line
इसके अतिरिक्त आंध्र प्रदेश में स्थापित शिव जी का श्री कालहस्ती मंदिर जो पंच तत्वों में से वायु तत्व की प्रेरणा देता है। तिरुवनइक्का मंदिर पंच भूतों में से जल तत्व को सुशोभित करता है। इसी के साथ कार्तिकेय दीपक अन्नामलाईयार के अग्नि तत्व को दर्शाता है। कांचीपुरम में स्थित धरा पर मौजूद स्वयंभू लिंगम शिव शक्ति का प्रतीक है। चिदंबरम भगवान शिव के विशेष स्थानों में से एक हैं।
Must Read: शिव की अनोखी महिमा का बखान करते हैं हिमाचल के ये फेमस शिव मंदिर
8 Shiva Temples in Straight Line – 8 shiva temple in the same direction
संक्षेप में, अक्षांश रेखाओं पर मौजूद भगवान शिव के पवित्र मंदिर : shiva temples in single row
केदारनाथ – केदारनाथ मंदिर – (30.7352° N, 79.0669)
कलेश्वरम – कालेश्वरा मुक्तीश्वरा स्वामी मंदिर – (18.8110, 79.9067)
श्रीकलहाटी – श्री कालाहस्ती मंदिर (13.749802, 79.698410)
कांचीपुरम – एकंबरेश्चर मंदिर (12.847604, 79.699798) – shiva temples in single row
थिरुवनैकावल – जम्बुकेश्वरा मंदिर – (10.853383, 78.705455)
तिरुवन्नामलाई – अन्नमलैयार मंदिर – (12.231942, 79.067694)
चिदंबरम – नटराज मंदिर – (11.399596, 79.693559)
रामेश्वरम – रामनाथ स्वामी मंदिर – (9.2881, 79.3174)
Must Read: ये हैं तमिलनाडु के 5 प्रसिद्ध मंदिर, जो जाने जाते हैं अपनी खूबसूरती के लिए
8 Shiva Temples in Straight Line; हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।