9 December 2022 News Headlines for School Assembly in Hindi – स्कूल असेंबली के लिए हिंदी में समाचार – आज की टॉप हेडलाइंस
9 December News Headlines for School Assembly in Hindi – current news for school assembly – आजकल स्कूलों में असेंबली के दौरान प्रेयर के बाद दिन – भर की टॉप हेडलाइंस पढ़ी जाती हैं जिससे सभी छात्रों को ये पता चले कि आज देश – दुनिया में क्या कुछ होने वाला है। तो चलिए यहां पढ़िए आज की ताज़ा खबर। भारत की राजनीतिक हलचलों के साथ पढ़ें देश-विदेश के ताज़ा समाचार
Second Hand Bike for Sale and Purchase From BeepKart in Bangalore – Buy & Sell Now
![]() |
![]() |
![]() |
9 December News Headlines for school assembly in Hindi
- गुजरात में फिर चला मोदी जादू। गुजरात की जनता ने एक बार फिर बीजेपी पर अपना भरोसा दिखाया है। इस जीत के लिए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा, “गुजरात विधानसभा चुनाव का जनादेश अब स्पष्ट हो चुका है, यहां की जनता ने मन बना लिया है कि दो दशक से चली आ रही गुजरात की इस विकास यात्रा को अविरत चालू रखना है, यहां के लोगों ने एक बार फिर बीजेपी पर अटूट भरोसा दिखाया है।
- गुजरात में जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में जश्न मनाया गया। गुजरात में बंपर जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के बीच जश्न मना रहे हैं
- गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा, 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
- गुजरात में जीत को लेकर बीजेपी नेता रीवाबा रविंद्र जडेजा ने कहा, “गुजरात में भाजपा जिस तरह से 27 साल से कार्यरत है और विकास का एक मॉडल स्थापित किया है, लोग भी इस विकास यात्रा को भाजपा के साथ मिलकर ही आगे बढ़ाना चाहते हैं, ये साफ है कि गुजरात की जनता भाजपा के साथ थी और आगे भी रहेगी.”
- यूपी की राजनीतिक में एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट आ गया है। शिवपाल सिंह यादव की प्रसपा का अब समाजवादी पार्टी में विलय हो गया है। इस दौरान अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव एक साथ नज़र आए।
9 December News Headlines for school assembly in hindi
- मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी आम बजट पेश होने में दो महीने से भी कम समय रह गया है। अलग अलग मंत्रालय, सेक्टर्स ने वित्त मंत्रालय के सामने अपनी मांगों की फेहरिस्त सौंपी है। रेल मंत्रालय ने भी वित्त मंत्रालय को अपनी मांगों का पुलिंदा सौंप दिया है। खबरों की माने तो आने वाले बजट में रेल मंत्रालय ने 2023-24 में 30 फीसदी ज्यादा बजट की मांग की है।
International news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 9 December 2022
- पेरू में बड़ा उलटफेर होते हुए वर्तमान राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो को महाभियोग चलाकर हटा दिया गया है और उनकी जगह उपराष्ट्रपति डीना बोलुआर्टे को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई है। डीना देश की पहली महिला राष्ट्रपति हैं।
- टाइम मैगजीन ने पर्सन ऑफ द इयर 2022 यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की को चुना है। मैगजीन ने जेलेंस्की के साथ स्पिरिट ऑफ यूक्रेन को भी इसी कैटेगरी में स्थान दी है।
Business news headlines for school assembly – 5 news headlines for school assembly – 9 December 2022
- आरबीआई की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई का सबसे बुरा दौर बीत चुका है। उन्होंने कहा कि कमोडिटी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण दुनिया के मुकाबले भारत में मुद्रास्फीति कम हो रही है।\अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने दुनियाभर में साल 2022 के लिए सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है। फोर्ब्स के मुताबिक इस लिस्ट में लक्जरी ब्रांड लुई वुइटन की मूल कंपनी LVMH के चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नार्ड अरनॉल्ट पहले स्थान पर आ गये है।
9 December News Headlines for school assembly in hindi
sports news for school assembly – hindi news headlines for shool assembly – 9 December 2022
- कप्तान रोहित शर्मा की 28 गेंद पर नाबाद 51 रनों की पारी के बाद भी भारत दूसरे वनडे में बांग्लादेश से 5 रन से हार गया है। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों को ओडीआई सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
- फीफा वर्ल्ड कप, 2022 के राउंड ऑफ 16 का सभी मुकाबला खत्म हो गया है। जिन टीमों ने अंतिम आठ में जगह बनाई उनमें ब्राजील, क्रोएशिया, नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना, मोरक्को, पुर्तगाल, इंग्लैंड और फ्रांस शामिल हैं।
Must Read:GK Question for Class 1 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 2 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 3 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 4 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 5 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 6 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 7 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 8 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 9 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 10 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 11 in Hindi
Must Read:GK Question for Class 12 in Hindi
9 December News Headlines for School Assembly in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।