Aaj ke samachar 1 April 2020 – यहां पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड की आज की सभी बड़ी खबरें
Aaj ke samachar 1 April 2020
- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से पूरी दुनिया परेशान है। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन ने 25 हजार रुपए पीएम केयर्स फंड में दान दिए हैं।
- स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर लोगों का समर्थन नहीं मिलने के कारण कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में सभी समुदायों का सहयोग ज़रूरी है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की बात भी लोगों से कही और लॉकडाउन का पालन करने को कहा।
- रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को एक पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने लिखा है कि शुरूआत में रेल के 5,000 कोच को पृथक वॉर्ड में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने रेलवे के सैन्य बल चिकित्सा सेवा, विभिन्न जोनल रेलवे के चिकित्सा विभागों और आयुष्मान भारत के साथ विचार-विमर्श किया है।
- पीएम मोदी ने कई देशों के भारतीय मिशन प्रमुखों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रमुखों से विदेशों में मौजूद भारतीय नागरिकों तक अपनी पहुंच बनाकर उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराने के लिए कहा। साथ ही विदेशों में मौजूद भारतीय नागरिकों की मदद के लिए पांच सूत्रीय कार्य योजना को भी अमल में लाने के लिए कहा।
- प्रकाश जावड़ेकर ने एफआरआई आईसीएफआरई और आईजीएनएफए के निदेशकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बात की। इस दौरान उन्होंने निदेशकों से तमाम जानकारी ली। मंत्री ने देहरादून स्थित तीनों संस्थानों के निदेशकों से कोरोना वायरस को लेकर और इससे निपटने को लेकर उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी ली। निदेशकों ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
- कोरोना से निपटने के लिए बॉलीवुड सितारे आगे आ रहे हैं और पीएम केयर्स मे सहयोग कर रहे हैं। इसी को देखेते हुए पीएम मोदी ने इन सितारो की जमकर तारीफ की और कहा कि जागरूकता फैलाने और पीएम केयर्स को सहयोग करने में ये सितारे लीड रोल निभा रहे हैं।
Must read: कोरोना वायरस से बचने के लिए ज़रूर जानें क्या करें और क्या नहीं
Must read: Myth and facts about covid19 – कोरोना वायरस से जुड़े मिथक और उनका सच, यहां जानें सबकुछ
Travel and Tourism news 1 April 2020 – Aaj ke samachar 1 April 2020
- पिछले 24 घंटों के दौरान मराठवाड़ा में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
- मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है।
- जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर आज हल्की बारिश होने की संभावना है।
Must read – What is Today in History India 1 April
Today sports news in Hindi- sports samachar 1 April 2020 – आज के खेल समाचार – Aaj ke samachar 1 April 2020
- कोरोना से निपटने के लिए भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने पीएम केयर फंड को 45 लाख, सीएम रिलीफ फंड को 25 लाख, फीडिंग इंडिया को 5 लाख और वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को 5 लाख डोनेट किए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। कुल मिलाकर रोहित शर्मा ने कुल 80 लाख रुपये का डोनेशन दिया है।
- पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने वाले हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से पहले मैं इस साल टी-20 विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं। टी-20 विश्व कप के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा।
- पाकिस्तान के बल्लेबाज हैदर अली ने कहा है कि भारतीय ओपनर रोहित शर्मा उनके आदर्श हैं और वो उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं। हैदर ने कहा कि रोहित का स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है। मैं अपने खेल में यही चाहता हूं।
- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो अपने सिर के बाल शेव करते नज़र आ रहे हैं। शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में जो लोग सबसे आगे आकर इससे फाइट कर रहे हैं उनके सम्मान में मैं अपना सिर शेव कर रहा हूं।
Read more- ipl 2020 sunrisers hyderabad team players list- जानिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
Today Bollywood news in Hindi – Today Bollywood News Headlines 1 April 2020 – Aaj ke samachar 1 April 2020
- कोरोना से जारी जंग में बॉलिवुड की महान सिंगर लता मंगेशकर भी सामने आ गई हैं। लता मंगेशकर ने महामारी की इस घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का दान दिए हैं।
- करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमे उन्होंने बताया है कि कोरोना से निपटने के लिए मैं और सैफ तीन संस्थाओं के लिए डोनेट कर रहे हैं। इस मुश्किल भरे समय में हम सभी को साथ आने की ज़रूरत है। हम दोनों यूनिसेफ, गिव इंडिया और इंटरनेशनल असोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज को सपोर्ट करते हैं।
- शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुनील शेट्टी किचन में खाना बनाते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी निर्देश दे रही हैं और उनकी निगरानी भी कर रही हैं।
- शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। उनके साथ ही उनकी मां गौरी खान ने भी उनकी ये फोटोज शेयर की हैं।
- इन फोटोज में सुहाना मेकअप में दिखाई दे रही हैं। फोटो शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा है, ‘लर्निंग मेकअप।
MUST READ – कोरोना की वजह से घर में कैद में हुए सितारे, कोई लगा रहा झाड़ू, कोई बर्तन धोकर बिता रहा समय
Must Read: April Fools Day Jokes in Hindi – अप्रैल फूल बनाने के लिए ये रहे मज़ेदार एसएमएस और मैसेजेस
Read more articles like, Aaj ke samachar 1 April 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।