Aaj Ke Samachar 10 April 2020 – यहां पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड की आज की सभी बड़ी खबरें
Aaj Ke Samachar 10 April 2020
- कोरोना वायरस के लिए मलेरिया की दवाई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है। इसी को लेकर कवि कुमार विश्वास ने अपनी ओर से ट्वीट किया है और ये ट्वीट उन्होंने अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया है। कुमार विश्वास ने लिखा है कि क्यों पूरी दुनिया एक परिवार है। वसुधैव कुटुंबकम।
- कोरोना के मरीजों के इलाज और इसके निपटने की तैयारियों का पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपये की विशेष सहायता का ऐलान किया है। इस फंड की मदद से राज्य सरकारें एन-95 मास्क, वेंटिलेटर, पीपीई, एम्बुलेंस और दवाइयां आदि खरीदेंगी।
- पीएम ने वाराणसी के विधायकों, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष से फोन पर लॉकडाउन स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने अपने राज्य के बारे में बताया और कहा कि वे लोगों के लिए मास्क बनवा रहे हैं।
- हिमाचल में सामने आ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पांच जिलों की 80 पंचायतों को सरकार ने हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संबंधित जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि हॉटस्पॉट पंचायतों को पूरी तरह सील किया जाए, ताकि वायरस न फैल सके।
- कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की खोजबीन और महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरे गुरुग्राम जिले में घर-घर जाकर खांसी-जुकाम के मरीजों की जांच करेंगी। सर्वे के लिए 3 स्तर पर टीम लगाई जाएंगी।
Must read: कोरोना वायरस से बचने के लिए ज़रूर जानें क्या करें और क्या नहीं
Must read: Myth and facts about covid19 – कोरोना वायरस से जुड़े मिथक और उनका सच, यहां जानें सबकुछ
Travel and Tourism news 10 April 2020 – Aaj ke samachar 10 April 2020
- अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में मौसम बिगड़ सकता है। यहां के तटीय भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
- केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर बारिश जारी रहने की उम्मीद है।
- पूर्वोत्तर भारत में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Must Read: जानें कोरोना वायरस से भारतीय अर्थव्यवस्था कितनी प्रभावित है
Today sports news in Hindi – sports Samachar 10 April 2020 – आज के खेल समाचार – Aaj ke Samachar 10 April 2020
- पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज कराने की बात कही है। अख्तर ने कहा है कि इस समय भारत और पाकिस्तान बिना दर्शकों के तीन मैचों की वनडे या टी-20 सीरीज खेल सकते हैं, जिसमे लाखों रुपये का फंड इकट्ठा होगा। इस फंड को दोनों देशों के उपयोग में लाया जा सकता है, लेकिन भारत के दिग्गज कप्तान कपिल देव ने शोएब अख्तर की इस अपील से इनकार कर दिया है।
- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रवींद्र जडेजा के तलवारबाजी एक्शन की नकल की है। इसका वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।
- ऑस्ट्रेलियाई मार्नस लाबुशेन अपने एक करीबी दोस्त और पालतू कुत्ते की मदद से लॉकडाउन के दौरान घर में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। दोस्त उन्हें टेप लगाई हुई टेनिस गेंद से थ्रोडाउन देता है, जबकि कुत्ता विकेटकीपर का काम करता है।
Must Read: दिल्ली के इन इलाकों को किया गया सील, जानिए कौन-कौन से हैं हॉटस्पॉट
Today Bollywood news in Hindi – Today Bollywood News Headlines 10 April 2020 – Aaj ke Samachar 10 April 2020
- बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान ने कोरोना की वजह से आर्थिक मार झेल रहे हैं प्रवासी मजदूरों पर चिंता जताई है। इरफान ने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर ऐलान किया है कि वह इस शुक्रवार यानी 10 अप्रैल को सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक व्रत पर रहेंगे। उन्होंने ये फैसला लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को हुई परेशानी को देखते हुए लिया है।
I support this because I believe we need to change from the roots#gramsevasangha #oneworld pic.twitter.com/ecgY9v4wud
— Irrfan (@irrfank) April 9, 2020
- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कोरोना के खिलाफ काम कर रहे लोगों को आर्मी बताया है और उन्हें दिल से शुक्रिया कहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। तस्वीर में उनके हाथ में एक बोर्ड नज़र आ रहा है, जिसमें दिल से थैक्यू लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से एक खास अपील की है।
- बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मदद करने का हाथ बढ़ाया है। सोनू ने अपने मुंबई के जुहू स्थित होटल के दरवाजे मेडिकल वर्कर्स के लिए खोल दिए हैं। सोनू ने कहा कि मैंने सुना है कि हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान दांव पर लगाने वाले मेडिकल वर्कर्स को उनकी बिल्डिंग में जाने नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में मैंने उनकी मदद करने का फैसला किया है।
Must Read: गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है?
Read more articles like, Aaj ke Samachar 10 April 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।