Aaj ke samachar 10 January 2020 – यहां पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड की आज की सभी बड़ी खबरें
Aaj ke samachar 10 January 2020
- ईरान के साथ लगातार बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जबतक मैं राष्ट्रपति हूं तबतक अमेरिका के दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई लेने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये बयान अपने संबोधन के दौरान दिया।
Under my administration, we will NEVER make excuses for America’s enemies – we will never hesitate in defending American lives – and we will never stop working to defeat Radical Islamic Terrorism! pic.twitter.com/022PjwhHjs
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 10, 2020
- साल 2020 के शुरुआत में ही साल का पहला चंद्रग्रहण लग रहा है। यह भारत में भी दिखाई देगा। यह ग्रहण 10 जनवरी शुक्रवार रात 10 बजकर 39 मिनट से शुरू होगा और 11 जनवरी के तड़के 02:40 बजे तक रहेगा। यह चंद्र ग्रहण कुल 04 घंटे 01 मिनट की अवधि तक रहेगा। यह भारत समेत यूरोप, आस्ट्रेलिया और अफ्रीका के कई हिस्सों में दिखाई देगा। इसका कोई खास असर नहीं होने वाला है।
- बीच मोदी सरकार ने जनगणना 2021 पर काम करना शुरू कर दिया है। केंद्र की ओर से नया गैजेट जारी किया गया है, जिसमें जनगणना के दौरान पूछे जाने वाले कुल 31 सवालों की लिस्ट भी शामिल है। जनगणना के दौरान आम लोगों से कुल 31 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें घर, निजी जानकारी से लेकर ये तक पूछा जाएगा कि आप कौन-सा अनाज खाते हैं। केंद्र सरकार के द्वारा जारी ये आदेश उन सभी अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, जो जनगणना की प्रक्रिया में शामिल होंगे।
Aaj ke samachar 10 January 2020
must read- यहां देखें भारत के राज्यों के वर्तमान मंत्री और उनके विभागों की पूरी लिस्ट
- दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail corporation) की ट्रेनें वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर के 40 लाख से अधिक लोगों के लिए लाइफलाइन बन चुकी हैं। इसी के साथ अपने सफर के साथ DMRC लगातार अपनी सुविधाओं में भी इजाफा करता जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली के साथ एनसीआर के यात्रियों को भी बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। दिल्ली में अब लोग 4 कोच वाली मेट्रो ट्रेन के साथ 3 कोच वाली लाइट मेट्रो में भी सफर कर सकेंगे। यह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के अलग ही अनुभव होगा, क्योंकि पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से मेट्रो यात्री 4 कोच वाली मेट्रो में ही सफर कर रहे हैं।
- भाजपा ने गायक शान, बॉलीवुड एक्ट्रेस तनिष्ठा मुखर्जी जैसे कलाकारों का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियों में सभी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 बिल की तारीफ की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। इस बिल को उन्होंने ज़रूरी भी बताया है।
The Citizenship Amendment Act, 2019 does not affect any Indian citizen.
Watch what the artists have to say about CAA. #IndiaSupportsCAA pic.twitter.com/Bn8exkC1HC
— BJP (@BJP4India) January 8, 2020
must read- नागरिकता संशोधन बिल को मिली मंज़ूरी, जानें क्या है नागरिकता संशोधन विधेयक
Travel and Tourism news 10 January 2020 – Aaj ke samachar 10 January 2020
- हिमाचल प्रदेश के मनाली में कई सड़कें ब्लॉक हैं, हाल ही में हुई भारी बर्फबारी के बाद कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति को बहाल किया जाना बाकी है। लगातार बढ़ रही ठंड से स्थानीय लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। ठंड से यहां भी वाटर पाइप लाइन्स जम गई हैं।
Must read- हिमाचल के खूबसूरत नज़ारों के साथ लुफ्त उठाएं यहां के पारंपरिक खाने का
- दिल्ली, यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में इस सप्ताह हुई बारिश के बाद ठंड काफी बढ़ गई है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तर भारत के अन्य मैदानी इलाकों में गुरुवार को तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में कुछ स्थानों पर शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
Must read- हिमाचल की इन वादियों में लें स्नोफॉल का मज़ा, यहां बर्फबारी से गुलज़ार होती हैं वादियां
- आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान सुबह आठ बजे 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
must read – दिल्ली के टॉप 5 म्यूज़ियम, यहां देखने और सीखने के लिए है बहुत कुछ
Aaj ke samachar 10 January 2020
Today sports news in hindi – sports samachar 10 January 2020 – आज के खेल समाचार
- भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अब जल्द ही वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मुझे लगता है कि उनकी उम्र में बस वो टी-20 प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे।
MUST READ- जानिए भारतीय क्रिकेट टीम के 2020 का पूरा शेड्यूल
- भारतीय टीम के उपयोगी ऑलराउंडर रहे रवि शास्त्री ने 35 साल पहले आज ही के दिन (10 जनवरी) प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक जमाकर कर विश्व कीर्तिमान रचा था। महज़ 113 मिनट में उन्होंने दोहरा शतक पूरा कर यह कारनामा किया।
MUST READ – इन गेंदबाज़ों ने T20I में हैट्रिक लेकर बनाए ये रिकॉर्ड
- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। गेल का कहना है कि वह जब तक संभव हो तब तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में बने रहना चाहते हैं क्योंकि वह अब भी इस खेल को लेकर जुनूनी हैं। गेल ने पत्रकारों से कहा, ‘बहुत से लोग अब भी क्रिस गेल को खेलते हुए देखना चाहते हैं।
- शेन वॉर्न की बैगी ग्रीन कैप की नीलाम हो रही है। उनकी बैगी ग्रीन पर अबतक भारी बोली लगाई जा रही है जिसने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। दो घंटे में ही छह लाख डॉलर तक पहुंच गई है बोली। इससे पहले पूर्व महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमेन की बैगी ग्रीन कैप जनवरी 2003 में 4 लाख 25 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 3 करोड़ 6 लाख रुपए) में बिकी थी।
Aaj ke samachar 10 January 2020
Today Bollywood news in hindi – Today Bollywood News Headlines 10 January 2020
- आज ऋतिक रोशन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनकी एक्स वाइफ सुजैन ने बड़े ही स्पेशल तरीके से ऋतिक को बर्थडे विश किया है। सुजैन ने ऋतिक की उनके दोनों बेटों संग कई क्यूट और स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ऋतिक रोशन…आप बेहद अद्भुत इंसान हैं।
- फिल्म अभिनेता अजय देवगन और सैफ अली खान स्टार फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ चर्चा में बनी हुई है। रिलीज़ से पहले फिल्म स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें अजय देवगन की बेटी न्यासा भी पहुंची थी। न्यासा बेहद ही क्यूट लग रही थी।
View this post on Instagram
#nysadevgan snapped at juhu pvr for #tahnaji screening today #viralbhayani @viralbhayani
Must read- कभी एयरपोर्ट तो कभी पार्टी में पब्लिक्ली लिपलॉक करते स्पॉट हुए ये सितारे
- दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है।’छपाक’ दिल्ली की रहने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर बनाई गई है। बुधवार को मुंबई में छपाक की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी। दीपिका की फिल्म को लेकर उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह का भी रिएक्शन आ चुका है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल नोट के ज़रिए अपनी बात कही है।
- सोनम कपूर ने अपने ट्वीट में ब्रिटिश एयरवेज पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस महीने में दूसरी बार ऐसा मौका आया है जब उनका सामान ब्रिटिश एयरवेज ने खोया है। एक्ट्रेस सोनम कपूर इस बात से काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं।
This is the third time ive traveled @British_Airways this month and the second time they’ve lost my bags. I think I’ve learnt my lesson. I’m never flying @British_Airways again.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 9, 2020
- दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘मलंग’ के पहले गाने ‘चल घर चलें’ का टीजर रिलीज़ हो गया है। ‘मलंग’ के सॉन्ग “चल घर चलें’ के टीज़र में अरिजीत सिंह की आवाज़ का जादू साफ नज़र आ रहा है। पहले निर्माताओं ने इस गाने की घोषणा एक पोस्टर के ज़रिये की और अब इस गाने का टीज़र भी रिलीज़ हो चुका है।
Must read- उम्र की परवाह न करते हुए इन स्टार्स ने की अपने से बड़ी उम्र की लड़की से शादी
For more articles like, Aaj ke samachar 10 January 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।