11 September ke Mukhya Samachar – पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड 11 सितंबर ताजा समाचार
Padiye Aaj ke samachar 11 September ke mukhya samachar – 11 सितंबर 2021 के मुख्य समाचार
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर राज्यों मे जो तैयारियां चल रही हैं उनकी जानकारी ली।
Aaj ka taaja samachar – 11 सितंबर 2021 के समाचार – आज का समाचार 11 तारीख का
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज प्रयागराज का दौरा करेंगे। इस दौरान वो उत्तर प्रदेश लॉ यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखेंगे। इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग की नींव भी रखेंगे।
- उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको देखते हुए बीजेपी आज से यूपी में विजय अभियान शुरू करेगी। जेपी नड्डा इस अभियान को हरी झंडी दिखाएंगे।
- यूपी में विजय अभियान 11 सितंबर से 30 अक्टूबर चलेगा। यह अभियान 3 चरणों में चलेगा। पहले चरण में बूथ समितियों का सत्यापन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तेज़ी लाने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है।
- पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को लेकर ऐलान किया है कि जिस कर्मचारी ने 15 सितंबर तक कोरोना के टीके की पहली खुराक नहीं ली, उसे अनिवार्य रूप से हम छुट्टी पर भेज देंगे।
- कांग्रेस यूपी चुनाव के लिए तैयारियां कर रही है। इसी के चलते प्रियंका गांधी पर कांग्रेस पार्टी ने कल यूपी चुनाव का एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें प्रियंका को ‘यूपी की उम्मीद’ बताया गया है।
- महाराष्ट्र में कल कोरोना के 4,154 नए केस सामने आए और 44 कोरोना के मरीजों की मौत हुई। महाराष्ट्र में अब कोरोना के 64,91,179 केस हो गए हैं। मृतकों का आंकड़ा 1,38,061 हो गया है।
Must Read:यहां पढ़ें हिंदी दिवस पर कविताएं
Aaj ke samachar 11 September ke mukhya samachar – 11 tarikh ke samachar
मौसम का हाल – 11 सितंबर ताजा समाचार – 11 tarikh ke samachar
- अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, बिहार, उत्तराखंड में बारिश हो सकती है।
- दिल्ली, पंजाब, पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश में बारिश संभव है
Must Read:यहां पढ़ें हिंदी दिवस पर निबंध
Aaj ke samachar 11 September ke mukhya samachar – 11 September ke samachar
Jaaniye aur kya hain aaj ke samachar 11 tarikh ke – aaj ke mukhya samachar – khel samachar in hindi – क्रिकेट ताजा समाचार – 11 सितंबर ताजा समाचार
- टी20 विश्व कप के लिए सभी टीमें जोर -शोर से तैयारियां कर रही हैं। कल वेस्टइंडीज टीम का ऐलान किया गया। टीम में कई नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है।
- वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, ड्वेन ब्रावो,आंद्रे फ्लेचर, शिमरोन हेटमायर, क्रिस गेल, एविन लुईस, लेंडल सिमंस, ओबेद मैककॉय, रवि रामपॉल, ओशाने थॉमस, आंद्रे रसेल, हेडन वॉल्श जूनियर
- वेस्टइंडीज की इस 15 सदस्यीय टीम में कार्लोस ब्रेथवेट को शामिल नहीं किया गया है। इन्हें फिलहाल टीम से बाहर रखा गया है।
Must Read:11 September in Indian history
Aaj ke samachar 11 September ka mukhya samachar – 11 तारीख का समाचार
आज का समाचार 11 तारीख का – bollywood samachar – aaj ka taaja samachar
- शिल्पा शेट्टी ने मनाया गणेशोत्सव। गणपति बप्पा की पूजा करती नज़र आई।
View this post on Instagram
- सारा अली खान जेट स्की की सवारी करती नज़र आई।
View this post on Instagram
- दिव्यांका त्रिपाठी ने कराया फोटोशूट।
View this post on Instagram
Must Read:खतरों के खिलाड़ी सीज़न 11 में कौन सा कंटेस्टेंट पानी के अंदर वाले स्टंट करता है बेहतर
Aaj ke samachar 11 September ke mukhya samachar and to read आज का समाचार 11 तारीख का, कोरोना समाचार, 11 सितंबर 2021 के मुख्य समाचार, 11 सितंबर 2021 के समाचार, 11 सितंबर का ताजा समाचार, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।