Aaj ke samachar 15 April 2020 – यहां पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड की आज की सभी बड़ी खबरें
Aaj ke samachar 15 April 2020
- रेलवे ने सभी यात्री ट्रेन सेवाओं का संचालन 3 मई तक निलंबित रखने का फैसला किया है। इस दौरान के टिकटों की कोई बुकिंग भी नहीं होगी। जो टिकट पहले बुक कराए जा चुके हैं, उनका किराया वापस किया जाएगा।
- कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार सुबह विधायक बैठक में शामिल हुए थे और शाम को उनकी जांच रिपोर्ट सामने आई। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा और पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा भी मौजूद थे। कांग्रेसी विधायक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन सभी को क्वारंटाइन या सेल्फ आइसोलेशन में जाना पड़ सकता है।
- मध्य प्रदेश में जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी टीम का गठन कर सकते हैं। टीम में कितने चेहरे शामिल होंगे इस बारे में जल्द ही फैसला लिया जाएगा। कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित चेहरों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।
- बांद्रा में प्रवासी मजदूरों की भीड़ जुटने पर अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को किया फोन और भीड़ जुटने की घटना पर चिंता व्यक्त की। अमित शाह ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से कोरोनावायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई कमज़ोर होती है। प्रशासन को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहना होगा।
- कोरोना वायरस संकट पर देश के नाम संबोधन में 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान करने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर और फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर चेंज की। अब उन्होंने गमछे से बने मास्क वाली तस्वीर लगाई है।
- हवाई सेवाएं 3 मई तक स्थगित रहेंगी और जिन निजी एयरलाइनो ने 14 अप्रैल से आगे की बुकिंग खोल रखी थी, वे यात्रियों को उड़ाने बहाल होने के बाद की तिथियों पर यात्रा का अवसर प्रदान करेंगी।
- कोरोना और लॉकडाउन के मद्देनजर भारतीय एयरलाइंस इस जंग में अपना योगदान दे रही हैं। भारतीय एयरलाइंस ने लॉकडाउन के बाद 626 उड़ानों के द्वारा देश- विदेश की 7 लाख किमी तक यात्रा कर 4300 टन सामान पहुंचाया है। इनमें दवाएं और अन्य ज़रूरी सामान शामिल हैं। कार्गो उड़ानें संचालित करने वाले एयरलाइंस में एअर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो, गोएयर आदि शामिल हैं।
Must read: कोरोना से बचने के लिए ज़रूर जानें क्या करें और क्या नहीं
Must read: कोरोना से लड़ने के लिए किसी ने बनाया हॉस्पिटल, तो किसी ने दान किए करोड़ों
Must read: Myth and facts about covid19 – कोरोना वायरस से जुड़े मिथक और उनका सच, यहां जानें सबकुछ
Travel and Tourism news 15 April 2020 – Aaj ke samachar 15 April 2020
- अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश की उम्मीद है। इन भागों में कई स्थानों पर वर्षा के आसार हैं।
- उत्तराखंड में भी हल्की बारिश संभव है। उत्तर भारत की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हो सकती है।
- असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
MUST READ- राजस्थान बूंदी में कहां घूमें – बूंदी पर्यटन स्थल
Today sports news in Hindi – sports samachar 15 April 2020 – आज के खेल समाचार – Aaj ke samachar 15 April 2020
- पिछले कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज कराए जाने की खबरों पर काफी चर्चा हो चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयरमैन एहसान मनी ने मंगलवार को इस बारे में एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा पिछले दिनों पैसों का भारी नुकसान हुआ है लेकिन इससे उबरने के लिए भारत की ज़रूरत नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट काफी सही स्थिति में है।
- ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार है। वो टीम इंडिया के खिलाफ पिछले दौरे पर मिली हार का बदला चुकता करना चाहते हैं। भारत ने 2018-19 के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी।
- भारत की महिला खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा है कि उनके पसंदीदा कप्तान एमएस धौनी हैं, जिनके अंडर वे खेलना चाहती हैं।
- मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर करीब 3000 ऐसे लोग इकट्ठा हो गए, जो बाहर के राज्यों के हैं। इस पूरी घटना को लेकर हरभजन सिंह काफी गुस्से में हैं। भज्जी ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपना गुस्सा निकाला है। भज्जी ने ट्वीट में लिखा, ‘कर्फ्यू ही इकलौता विकल्प है, लोगों को घरों में रखने का। जो कुछ आज बांद्रा में हुआ वो स्वीकार्य नहीं है।
Curfew is the only option to keep everyone inside..what happened in Bandra today is unacceptable.. people not understanding the situation..putting their life and many others in danger. @narendramodi @AUThackeray
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 14, 2020
Read more- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन सलामी बल्लेबाजों ने सबसे तेज़ 10,000 रन बनाए
Read more- ये 5 विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2020 में करेंगे डेब्यू
Today Bollywood news in Hindi – Today Bollywood News Headlines 15 April 2020 – Aaj ke samachar 15 April 2020
- दिलजीत ने ट्विटर पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने बाइसेप्स मसल्स दिखाते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने रेड कलर की कैप लगा रखी है। इसके साथ ही उन्होंने राउंड फ्रेम का चश्मा पहन रखा है।
Quarantaine pic.twitter.com/OchquMPocq
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) April 13, 2020
- एकता कपूर ने स्मृति ईरानी संग अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो के ज़रिए दिखाया है कि इतने सालों में वो और स्मृति ईरानी कितना बदल गई हैं।
View this post on Instagram
Three of us ! Wat e throwback #tarunkatyal @smritiiraniofficial n moi! #thenandnow
- बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया इस समय को पूरी तरह अपने परिवार के लिए निकाल रही हैं। ऐसे में उन्हें अपनी छोटी-सी बेटी के साथ भी बिताने के लिए समय मिल गया है। इस दौरान नेहा अपना पूरा समय बेटी को दे रही हैं।
- ऋतिक ने राकेश रोशन का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं। ऋतिक ने लिखा किसी भी दूसरी चीज की बजाय मुझे आप सबसे ज़्यादा प्रेरित करते हैं।
MUSt READ- कोरोना की वजह से घर में कैद में हुए सितारे, कोई लगा रहा झाड़ू, कोई बर्तन धोकर बिता रहा समय
Read more articles like, Aaj ke samachar 15 April 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।