16 May 2022 ke Mukhya Samachar – पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड 16 मई के ताजा समाचार
Padiye Aaj ke samachar 16 May 2022 ke mukhya samachar – 16 मई 2022 के मुख्य समाचार
- वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे किया जा रहा है जिसको लेकर राजनीति गरमाई हुई है। असदुद्दीन ओवैसी ने इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। असदुद्दीन ने कहा कि मोदी सरकार ने मक्कारी से बाबरी मस्जिद को तो छीन लिया है, लेकिन अब ज्ञानवापी को नहीं छीन पाओगे।
Aaj ka taaja samachar – 16 मई 2022 के समाचार – आज का समाचार 16 तारीख का
- बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम मोदी लुंबिनी जाएंगे। यहां आकर वो नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मिलेंगे।
- पीएम मोदी आज लखनऊ दौरे पर रहेंगे। यहां वो यूपी सरकार के नेताओ के साथ डिनर में शामिल होंगे।
- डेंटल सर्जन सर्विस रूल्स के लिए एक कैडर के गठन को दिल्ली सरकार ने मंज़ूरी दे दी है। इससे डेंटल हेल्थ सिस्टम को मज़बूती मिलेगी। इसके ज़रिए पिछले कई सालों से जो सर्जन दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में अस्थायी तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे वो डेंटल सर्जन अब नियमित हो पाएंगे।
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी। सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया पर इस खबर की जानकारी दी।
- शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान संयुक्त अरब अमीरात के नए राष्ट्रपति होंगे।
- श्रीलंका में बढ़ते आर्थिक संकट को देखते हुए भारत ने श्रीलंका को 65,000 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति करने का फैसला किया है।
Aaj ke samachar 16 May 2022 ke mukhya samachar – 16 tarikh ke samachar
मौसम का हाल – 16 मई ताजा समाचार – 16 tarikh ke samachar
- अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल और सिक्किम में बारिश हो सकती है।
- ओडिशा, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो सकती है।
Aaj ke samachar 16 May 2022 ke mukhya samachar – 16 May ke samachar
Jaaniye aur kya hain aaj ke samachar 16 tarikh ke – aaj ke mukhya samachar – khel samachar in hindi – क्रिकेट ताजा समाचार – 16 मई ताजा समाचार
- पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीचआज शाम 7:30 बजे से मुकाबला होगा।
- राजस्थान ने लखनऊ की टीम को 24 रन से हरा दिया। राजस्थान ने पहले खेलते हुए 178 रनों का लक्ष्य लखनऊ की टीम को दिया था जिसो वे पूरा नहीं कर पाई।
- भारत की बैडमिंटन टीम ने इंडोनेशिया की टीम को हराकर जीत हासिल की। टीम इंडिया ने पहली बार थॉमस कप जीता है। खेल मंत्रालय ने भारतीय टीम को 1 करोड़ का इनाम देने का ऐलान किया है।
Aaj ke samachar 16 May ka mukhya samachar – 16 तारीख का समाचार
आज का समाचार 16 तारीख का – bollywood samachar – aaj ka taaja samachar
- भूल भुलैया 2 का नया गाना रिलीज़
View this post on Instagram - ‘जुग-जुग जियो’ का प्रमोशन कर रही हैं कियारा आडवाणी।
View this post on Instagram - सलमान खान का न्यू लुक
View this post on InstagramMust Read:16 May in Indian history
Must Read:Aaj ka Panchang 16 May
Must Read:National Dengue Day Slogan In Hindi
Aaj ke samachar 16 May 2022 ke mukhya samachar and to read आज का समाचार 16 तारीख का, कोरोना समाचार, 16 मई 2022 के मुख्य समाचार, 16 मई 2022 के समाचार, 16 मई का ताजा समाचार, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।