17 August ke Mukhya Samachar – पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड 17 अगस्त ताजा समाचार
Padiye Aaj ke samachar 17 August ke mukhya samachar – 17 अगस्त 2021 के मुख्य समाचार
- केंद्र सरकार ने अब तत्काल प्रभाव से कोरोना के रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के निर्यात पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। खबरों की माने तो रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के नतीजों में गड़बड़ी होने के कारण ये फैसला लिया गया।
Aaj ka taaja samachar – 17 अगस्त 2021 के समाचार – आज का समाचार 17 तारीख का
- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान ने कब्ज़ा कर लिया है। इसको लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने कहा कि हमें उम्मीद है स्थिति जल्द ठीक होगी। इसके साथ ही भारत के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों, वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों और विदेश नीति से जुड़े प्रतिष्ठानों ने काबुल में तेज़ी से बिगड़ते हालातों की समीक्षा की।
- भाजपा चुनाव जीतने के लिए अभी से रणनीति बना रही है। इसी के चलते बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है जिसमें यूपी के 6 दलित और पिछड़े केंद्रीय मंत्री आम लोगों के बीच जाएंगे और सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे।
- केंद्रीय रेल और आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव को कल 12 जनपथ का बंगला दे दिया गया है। इसमें पहले लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान और उनका परिवार रहता था। चिराग ने इस बंगले को खाली कर दिया है।
- कांग्रेस पार्टी की नेता सुष्मिता देव अब तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। कल उन्होंने कोलकाता में टीएमसी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर सीएम ममता बनर्जी मौजूद थी।
- कर्नाटक सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में कक्षा 9वीं और 12वीं की क्लासेज शुरू की जाएंगी। इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। गाइडलाइन के मुताबिक जिन जिलों में कोरोना वायरस का सकारात्मकता दो फीसदी से कम हैं वहां 9वीं से 12वीं तक सरकारी, गैर सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूल 23 अगस्त से आधे दिन के लिए खोले जाएंगे।
- दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के 27 नए केस सामने आए और एक भी मरीज की जान नहीं गई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर दिल्ली में 0.07 फीसदी हो गई है।
Must Read:जानिए चांदी का छल्ला आपकी किस्मत के दरवाज़े कैसे खोलता है?
Aaj ke samachar 17 August ke mukhya samachar – 17 tarikh ke samachar
मौसम का हाल – 17 अगस्त ताजा समाचार – 17 tarikh ke samachar
- राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात और सिक्किम में बारिश के आसार हैं।
- झारखंड, अंडमान और निकोबार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक,लक्षद्वीप और केरल में बारिश संभव
Must Read:आज का पंचांग 17 अगस्त, 2021: जानिए आज के शुभ, अशुभ और राहुकाल मुहूर्त
Aaj ke samachar 17 August ke mukhya samachar – 17 August ke samachar
Jaaniye aur kya hain aaj ke samachar 17 tarikh ke – aaj ke mukhya samachar – khel samachar in hindi – क्रिकेट ताजा समाचार – 17 अगस्त ताजा समाचार
- आइपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले 19 सितंबर से होंगे। ये मैच यूएई में खेले जाएंगे। इस दौरान कुल 31 मैच खेले जाएंगे।
- आइपीएल 2021 सितंबर 19 शुरु होने वाला है। इससे पहले राजस्थान रायल्स ने अपने 2 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है। यशस्वी जयसवाल और शिबम दूबे को राजस्थान रायल्स ने रिलीज़ कर दिया है। खबरों की माने तो ये दोनों खिलाड़ी ओमान दौरे पर जाएंगे।
- लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम 120 रन पर ही आउट हो गई।
Must Read:17 August in Indian history: Know about August 17 special day in India, famous birthdays, events
Aaj ke samachar 17 August ka mukhya samachar – 17 तारीख का समाचार
आज का समाचार 17 तारीख का – bollywood samachar – aaj ka taaja samachar
- करीना कपूर और सैफ इन दिनों वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं।
View this post on Instagram
- जाह्नवी कपूर ने शेयर किया अपना लेटेस्ट फोटोशूट।
View this post on Instagram
- जैकलिन फर्नांडीस ने सफेद लहंगे में दिखाई अपनी अदाएं।
View this post on Instagram
Must Read:अपनी फिल्मों में खुद ही स्टंट करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
Aaj ke samachar 17 August ke mukhya samachar and to read आज का समाचार 17 तारीख का, कोरोना समाचार, 17 अगस्त 2021 के मुख्य समाचार, 17 अगस्त 2021 के समाचार, 17 अगस्त का ताजा समाचार, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।