18 May 2022 ke Mukhya Samachar – पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड 18 मई के ताजा समाचार
Padiye Aaj ke samachar 18 May 2022 ke mukhya samachar – 18 मई 2022 के मुख्य समाचार
- वीजा भ्रष्टाचार के मामले में भास्कर रमन को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही इनके घर और ऑफिस में छापेमारी की गई है। खबरों की माने तो भास्कर पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का करीबी माना जा रहा है।
Aaj ka taaja samachar – 18 मई 2022 के समाचार – आज का समाचार तारीख
- दिल्ली में आज फिर एमसीडी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने वाली है। इसके लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली पुलिस से चार सौ पुलिसकर्मियों की मांग की है। खबरों की मानें तो सुल्तानपुरी के अलग-अलग वार्डों में आज अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
- यूपी के नए मदरसों को अब यूपी सरकार की ओर से कोई अनुदान नहीं दिया जाएगा। यूपी सरकार ने हाल ही ये फैसला लिया है।
- अमित शाह ने एक बैठक में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान खुफिया विभाग और सुरक्षा प्रमुखों को आदेश दिया कि अमरनाथ यात्रा के लिए जितने भी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की ज़रूरत हो उन्हें वहां तैनात किया जाए।
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा को लेकर कहा कि यहां आने वाले यात्रियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। ठहरने, बिजली, पानी आदि चीज़ों से यात्रियों को जूझना न पड़े इसका ध्यान रखा जाए।
- खबरों की माने तो इस बार अमरनाथ यात्रा पर आने वाले सभी भक्तों को एक RIFD कार्ड दिया जाएगा। इसके साथ ही पाँच लाख रुपये का बीमा भी कराया जाएगा। इस कार्ड के ज़रिए यात्री को ट्रैक किया जाएगा, इससे यात्री कहां है इसकी सारी जानकारी मिल सकेगी
- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपनी कार्यकारी समिति की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही टीपू सुल्तान मस्जिद समेत अन्य मुद्दों पर विचार – विमर्श किया जाएगा।
Must Read: 18 May in Indian history
Aaj ke samachar 18 May 2022 ke mukhya samachar – 18 tarikh ke samachar
मौसम का हाल – 18 मई ताजा समाचार – 18 tarikh ke samachar
- अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल और सिक्किम में बारिश हो सकती है।
- ओडिशा, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो सकती है।
Must Read:Aaj ka Panchang 18 May
Aaj ke samachar 18 May 2022 ke mukhya samachar – 18 May ke samachar
Jaaniye aur kya hain aaj ke samachar 18 tarikh ke – aaj ke mukhya samachar – khel samachar in hindi – क्रिकेट ताजा समाचार – 18 मई ताजा समाचार
- 9 जून से 19 जून 2022 के बीच दक्षिण अफ्रीका भारत में पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी। इस सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
- दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम इस प्रकार है – टेम्बा बवुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिच क्लासेन, एडेन मार्करम, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिच नोर्खिया, लुंगी एनगिडी, वायने पार्नेल, कगीसो रबाडा, रासी वैन डर डसन, ड्वेन प्रिटॉरियस, तबरेज शम्सी, मार्को जैनसेन।
- कोलकाता और लखनऊ की टीम के बीच आज शाम 7:30 बजे से मुकाबला होगा।
- हैदराबाद ने मुंबई की टीम को 3 रन से हरा दिया। हैदराबाद ने 194 रनों के टारगेट मुंबई को दिया था जिसे वो पूरा नहीं कर पाई।
Must Read:Latest India business news headlines today 18 May 2022
Aaj ke samachar 18 May ka mukhya samachar – 18 तारीख का समाचार
आज का समाचार 18 तारीख का – bollywood samachar – aaj ka taaja samachar
- निकी तंबोली का हॉट लुक
View this post on Instagram
- शहनाज गिल का सुपरहॉट लुक
View this post on Instagram
Must Read:News Headlines of India today 18 May 2022
Aaj ke samachar 18 May 2022 ke mukhya samachar and to read आज का समाचार 18 तारीख का, कोरोना समाचार, 18 मई 2022 के मुख्य समाचार, 18 मई 2022 के समाचार, 18 मई का ताजा समाचार, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।