2 August ke Mukhya Samachar – पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड 2 अगस्त ताजा समाचार
Padiye Aaj ke samachar 2 August ke mukhya samachar – 2 अगस्त 2021 के मुख्य समाचार
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ई-वाउचर बेस्ड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन e-RUPI को लॉन्च करेंगे। इस कार्यक्रम में मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शामिल होंगे।
Aaj ka taaja samachar – 2 अगस्त 2021 के समाचार – आज का समाचार 2 तारीख का
- सरकार की ओर से कल ऐलान किया गया है कि अब जम्मू-कश्मीर में किसी भी सेना के जवान पर पत्थर फेंकने वालों को अब पासपोर्ट नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही उन लोगों को सरकारी नौकरी भी नहीं दी जाएगी।
- भारत ने कल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता की ज़िम्मेदारी संभाली। इस मौके पर भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि अब भारत तीन हाई-लेवल मीटिंग करेगा जिसमें समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद का यमुकाबला और शांति स्थापना जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को यूपी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो सिद्धार्थनगर में 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रहेंगे।
- अमित शाह ने रविवार को मिर्जापुर में विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कुंभ को लेकर कहा कि इस बार का कुंभ मेले का आयोजन एक दम भव्य हुआ। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।
- दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 85 नए केस सामने आए और एक मरीज की मृत्यु हुई। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 14,36,350 हो गया है।
- केरल के बाद अब महाराष्ट्र में भी जीका वायरस का पहला केस मिला है। पुणे के पुरंदर क्षेत्र की पचास वर्ष एक की महिला में जीका वायरस मिला है। इसके साथ ही उसका चिकनगुनिया टेस्ट भी पॉजिटिव आया है।
Must Read:टोक्यो ओलंपिक 2020-21 पदक तालिका: जानें कौन से नंबर पर है कौन सा देश
Aaj ke samachar 2 August ke mukhya samachar – 2 tarikh ke samachar
मौसम का हाल – 2 अगस्त ताजा समाचार – 2 tarikh ke samachar
- अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात और सिक्किम में बारिश के आसार हैं।
- झारखंड, अंडमान और निकोबार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक,लक्षद्वीप और केरल में बारिश संभव है।
Must Read:आज का पंचांग 2 अगस्त राहुकाल राशिफल शुभ मुहूर्त
Aaj ke samachar 2 August ke mukhya samachar – 2 August ke samachar
Jaaniye aur kya hain aaj ke samachar 2 tarikh ke – aaj ke mukhya samachar – khel samachar in hindi – क्रिकेट ताजा समाचार – 2 अगस्त ताजा समाचार
- ओलिंपिक डिस्कस थ्रो के फाइनल में आज भारत की कमलप्रीत कौर का चीन,इटली और पुर्तगाल के खिलाड़ी से मुकाबला होगा। यह कार्यक्रम आज शाम 4.30 बजे होगा।
- पीवी सिंधु ने ओलिंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल। सिंधु ने चीन की खिलाड़ी जियाओ बिंग हे को मात्र 52 मिनट में 21-13, 21-15 से हरा दिया।
- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रिटेन को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ब्रिटेन को 3-1 से हराया। अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल 3 अगस्त को होगा।
Must Read:जानें टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का पूरा शेड्यूल
Aaj ke samachar 2 August ka mukhya samachar – 2 तारीख का समाचार
आज का समाचार 2 तारीख का – bollywood samachar – aaj ka taaja samachar
- जरीन खान ने स्टाइलिश लुक में किया फोटो शेयर।
View this post on Instagram
- शनाया कपूर ने किया एक वीडियो शेयर।
View this post on Instagram
- इमरान हाशमी इन दिनों अपना बॉडी पर काफी मेहनत कर रहे हैं।
View this post on Instagram
Must Read:ये टीवी स्टार्स रियल लाइफ में हैं एक-दूसरे के रिश्तेदार
Aaj ke samachar 2 August ke mukhya samachar and to read आज का समाचार 2 तारीख का, कोरोना समाचार, 2 अगस्त 2021 के मुख्य समाचार, 2 अगस्त 2021 के समाचार, 2 अगस्त का ताजा समाचार, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।