Aaj ke Samachar 21 September 2020 – यहां पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड की आज की सभी बड़ी खबरें
Aaj ke Samachar 21 September 2020
- संसद में कल कृषि क्षेत्र से जुड़े दो विधेयक पास हो गए। सरकार ने इस बिल को ऐतिहासिक बिल बताया और कहा कि किसानों के लिए ये नए बदलाव लेकर आएंगे।
- बीजेपी के 6 बड़े मंत्रियों ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस में राजनाथ सिंह ने कहा कि इस किसान बिल से किसानों की आमदनी दोगुना बढ़ेगी। इसके माध्यम से किसान अपनी फसल को पूरी आज़ादी के साथ बेच सकेगा।
- उत्तराखंड में बाहर से आने वाले यात्रियों को अब संस्थागत क्वारंटाइन से छूट मिलेगी। ऐसे लोग जो राज्य में सिर्फ सात दिनों के लिए आ रहे हैं वे होम क्वारंटाइन रह सकेंगे।
- देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 54 लाख से ज़्यादा हो गया है। पिछले 24 घंटे में 12 लाख से अधिक लोगों के टेस्ट किए गए हैं। अब तक 43 लाख 13 हज़ार 402 से ज़्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में 86 हज़ार 926 लोगों की मृत्यु हो गई है।
- नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि किम जोंन ने आदेश दिया है कि अब वहां के सभी स्कूलों में बच्चों को रोज़ाना 90 मिनट तक उसकी महानता की स्टोरी सुनाई जाएगी, जिससे बच्चे उन्हें अपना आदर्श मानें।
- मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं। इसके प्रचार के लिए कांग्रेस नेता सचिन पायलट को चुना गया है। वो अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
- संसद में कृषि बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि भारत के कृषि इतिहास में ये सबसे बड़ा दिन है। इस बिल के पास होने पर मैं सभी अन्नदाताओं को बधाई देता हूं। यह कृषि के क्षेत्र में परिवर्तन लाएगा और करोड़ों किसान इससे सशक्त होंगे।
- कल संसद में सांसदों और मंत्रियों के वेतन-भत्ते में कटौती से जुड़ा बिल पास हो गया है।
- बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने श्रुति मोदी और जया शाह को समन भेजा था जिसके चलते वो आज यानी सोमवार को उनके दफ्तर में पेश होंगे। इस दौरान उनसे कई सवाल – जवाब किए जाएंगे।
Must Read: दुनिया के सबसे महंगे मसाले, हज़ारों से लाखों रुपये किलो है कीमत
Travel and Tourism News 21 September 2020 – Aaj ke Samachar 21 September 2020
- अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी केरल, कर्नाटक, असम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में बारिश हो सकती है।
- सिक्किम, मेघालय, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, केरल बारिश होने की संभावना है।
Must Read – शिमला और मनाली की ये खूबसूरत जगहें आपका मन मोह लेंगी
Today sports News in Hindi – Sports Samachar 21 September 2020 – आज के खेल समाचार – Aaj ke Samachar 21 September 2020
- दिल्ली की टीम के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने 21 गेंद पर 53 रनों की दमदार पारी खेली। स्टोइनिस ने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अब ये आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ अर्धशतक ठोकने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
Most runs by a batsman in the last 3 overs of an innings in the IPL:
57 (14) Kohli v GL, 2016
50 (17) Russell v MI, 2019
49 (14) @MStoinis v KXIP, 2020#DCvKXIP #Dream11IPL #IPL2020 #YehHaiNayiDilli— Stoinis And KG Fan Account (@DelhiCapitals) September 20, 2020
- क्रिस गेल ने अपनी एक मस्ती करते हुए वीडियो शेयर की है। इसमें वो जमकर डांस कर रहे हैं।
View this post on Instagram
Others on matchday: 😨 #WakhraSquad: ⬆️ 🤭 #SaddaPunjab #Dream11IPL #DCvKXIP
- आईपीएल 2020 के दूसरे मैच में कल दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच हुआ जिसमें दिल्ली की टीम ने बाज़ी मारी। सुपरओवर में दिल्ली ने मैच जीता। पंजाब की टीम इन्हें 157 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे दिल्ली की टीम ने पूरा कर लिया।
Read More- वर्ष 1992 से लेकर अब तक इन लोगों को मिला चुका है राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
Today Bollywood News in Hindi – Today Bollywood News Headlines 21 September 2020 – Aaj ke Samachar 21 September 2020
- श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। जल्द ही उनकी फिल्म रोजी रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया है जिसमें पलक बहुत अलग अंदाज़ में दिख रही हैं।
- करिश्मा कपूर और करीना कपूर इन दिनों इंजॉय कर रही हैं। दोनों का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वो रिलैक्स करती नज़र आ रही हैं।
View this post on Instagram
This throwback picture of #KareenaKapoorKhan and #KarismaKapoor sums up the Sunday vibe.
- यामी गौतम की नई फिल्म गिन्नी वेड्स सनी का पहला सॉग रिलीज़ हो गया है। इसमें यामी गौतम बहुत ही दमदार अंदाज़ में दिख रही हैं।
Read more- स्टारडम और सक्सेस के खातिर इन टीवी एक्टर्स ने बदले अपने नाम
Read more articles like; Aaj ke Samachar 21 September 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।