Aaj ke samachar 26 December 2019- यहां पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड की आज की सभी बड़ी खबरें

Please follow and like us:

Aaj ke samachar 26 December 2019

  • झारखंड विधानसभा चुनाव का फैसला आने के बाद अब शपथ-ग्रहण समारोह की तारीख का भी ऐलान हो गया है। झारखंड में 29 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने जीत हासिल की है और ये मिलकर सरकार बनाएंगे।

aaj ke samachar 26 december 2019

  • कांग्रेस पार्टी ने आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी। चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने  ऐलान किया है कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो हम दिल्ली में 600 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को राहत देंगे।

  • हाल ही में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी करजोल ने कहा है कि राज्य सरकार ने अवैध प्रवासियों के लिए डिटेंशन सेंटर बनाया है। इसकी क्षमता 30 लोगों की है। अब गृह विभाग की ज़िम्मेदारी है कि वह अवैध प्रवासियों की पहचान करें और उन्हें इस डिटेंशन सेंटर में भेजे। उन्होंने कहा कि सामाजिक कल्याण विभाग ने उनके खाने और रहने की व्यवस्था की है।
  • 25 दिसंबर को अटल बिहारी जी की 95वीं जयंती थी। इस उपलक्ष्य में राजभवन में पूर्व प्रधानमंत्री की आदम कद की तस्वीर का अनावरण किया गया। ये अनावरण राज्यपाल जगदीप धनखड़ और पूर्व राज्यपाल श्यामल सेन के द्वारा किया गया।

Aaj ke samachar 26 December 2019

Must read – Cabinet cleared Citizenship amendment bill: What is citizenship amendment bill 2019

  • केंद्र सरकार इस समय तेल कंपनियों के उस प्रस्ताव पर विचार कर रही है, जिसमें पेट्रोल-डीजल पर प्रीमियम लगाने की मांग उठाई गई है। इससे आने वाले महीनों में डीजल-पेट्रोल के भाव में इजाफा होने की संभावना है। खबरों की माने तो निजी और सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने सरकार से आग्रह किया है कि बीएस-6 ईंधन के विकास में होने वाले खर्च की पूर्ति के लिए उन्हें पेट्रोल-डीजल पर प्रीमियम वसूलने की मंज़ूरी दी जाए।
  • भारत में गुरुवार को साल का आखिरी सूर्यग्रहण लगा। सुबह करीब 8 बजे शुरू हुए इस ग्रहण का असर दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा। देश के अलग-अलग शहरों में आज सूर्य ग्रहण का नज़ारा दिखा।

Travel and Tourism news 26 December 2019 – Aaj ke samachar 26 December 2019

  • राजधानी दिल्ली की सर्दी रोज़ाना एक नया रिकॉर्ड बना रही है। मंगलवार और बुधवार को कड़ाके की ठंड से स्थिति बेहाल रही। दिल्ली की सर्दी ने 22 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुधवार सुबह 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज होने के साथ चारों ओर घना कोहरा छाया रहा।

Must read- चाय के दीवाने दिल्ली के इन स्पॉट पर ज़रूर लें चाय की चुस्की

  • पूर्वांचल में लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरा होने की वजह से मौसम का रुख बदला हुआ है। तीन दिनों से कोहरा लगातार छाये रहने की वजह से लोग परेशान हैं। बर्फीली हवा का प्रकोप होने से समूचा पूर्वांचल व्‍यापक ठंड की चपेट में है।
  • नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम भी अत्यधिक ठंड की चपेट में है।
  • बिहार,पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की उम्मीद है।

Must read- हिमाचल की इन वादियों में लें स्नोफॉल का मज़ा, यहां बर्फबारी से गुलज़ार होती हैं वादियां

  • तापमान में गिरावट और पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी के कारण सैलानियों का पहाड़ी क्षेत्रों में जाना शुरु हो गया है। शिमला मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह इस पहाड़ी राज्य में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी थी। पर्यटक स्थल मनाली, कुफरी और डलजौजी में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Must read- हिमाचल के खूबसूरत नज़ारों के साथ लुफ्त उठाएं यहां के पारंपरिक खाने का

Today sports news in hindi – sports samachar 26 December 2019 – आज के खेल समाचार

  • भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सहित पांच क्रिकेटरों को विजडन ने दशक के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शामिल किया है। इन पांच लोगो में डेल स्टेन और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिसे पेरी का नाम भी हैं।

Must read- जानें आईपीएल 12 में टीमों के कोच,कप्तान और मालिकों के बारे में

  • सूर्यग्रहण की वजह से इंदौर के होलकर स्टेडियम में मध्यप्रदेश और तमिलनाडु के बीच चल रहा रणजी ट्रॉफी एलीट समूह-बी का मुकाबला सुबह 30 बजे शुरू होना था, पर अब 11.30 बजे शुरू होगा।
  • अंजुम मौदगील ने 63वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में लगातार तीसरे साल भी खिताब जीता। इस चैंपियनशिप में अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देशवाल ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर देश का मान बढ़ाया।

Aaj ke samachar 26 December 2019

Must read- इन क्रिकेटर ने 2019 में कमाए सबसे ज़्यादा पैसे, लिस्ट में चार भारतीय शामिल

  • भारत की पहलवान गीता फोगाट ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पर फैमिली पिक्चर शेयर कर के दी।

Today Bollywood news in Hindi – Today Bollywood News Headlines 26 December 2019 – Aaj ke samachar 26 December 2019

  • मोना सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शादी से पहले वे पारंपरिक रीति रिवाज़ों को जमकर एंजॉय कर रही हैं। उनकी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में मोना गुलाबी रंग के आउटफिट में फ्लॉवर जूलरी पहने अपनी मेहंदी दिखा रही हैं।

Must read- बॉलीवुड की इन हीरोइनों को मिला 40 की उम्र के बाद सच्चा प्यार

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों वेकेशन पर हैं। वर्क फ्रंट से दूर वह इन दिनों खूबसूरत लोकेशन्स पर अपना मूड चिल कर रही हैं। समंदर किनारे चिल करने के दौरान की तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।
  • बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते एपिसोड में टास्क के दौरान दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। इस दौरान सिद्धार्थ ने असीम को भला-बुरा कहा और उनके घरवालों को गाली दी। सिद्धार्थ के इस बिहेवियर से गौहर खान काफी नाराज़ हैं। गौहर ने बिग बॉस मेकर्स से अपील की है कि वो फैमिली वीक में असीम रियाज के पिता को बुलाएं। वे देखना चाहती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला कैसे असीम के पिता का सामना करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर सिद्धार्थ की क्लास लगाई।

Must read- बिग बॉस के कुछ विनर्स ने बढ़ाया एक्टिंग करियर को आगे, तो कुछ कूदे राजनीति में

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी के सेट पर ही अपना क्रिसमस सेलिब्रेट किया। कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के साथ नज़र आ रही हैं। कैटरीना ने सैंटा क्लॉज वाली टोपी पहनी हुई है।

 

View this post on Instagram

 

Merry Christmas to everyone ❤️from the team of sooryavanshi @akshaykumar @itsrohitshetty

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

For more articles like, Aaj ke samachar 26 December 2019, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?