27 May 2022 ke Mukhya Samachar – पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड 27 मई के ताजा समाचार
Padiye Aaj ke samachar 27 May 2022 ke mukhya samachar – 27 मई 2022 के मुख्य समाचार
- हैदराबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। जहां एक तरफ योगी की सराहना की गई, वहीं तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव को पीएम मोदी ने ‘अंधविश्वासी’ बताया।
- पीएम की समीक्षा बैठक में ममता ने नहीं लिया हिस्सा– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की 15 मिनट की मुलाकात। चक्रवात यास से हुए नुकसान की सौंपी रिपोर्ट, समीक्षा बैठक में नहीं हुईं शामिल। वहीं, पीएम मोदी ने तूफान से प्रभावित राज्यों के लिए हज़ार करोड़ रुपये की राहत का किया ऐलान।
- पहली बाप हिंदी उपन्यार ने जीता बुकर प्राइज़- हिंदी लेखिका गीतांजलि श्री के उपन्यास ‘टूंब ऑफ़ सैंड’ को अंतरराष्ट्रीय बुकर प्राइज़ से नवाज़ा गया है। थैंक्यू स्पीच में गीतांजलि श्री ने कहा, “मैंने कभी बुकर प्राइज़ जीतने की कल्पना नहीं की थी। कभी सोचा ही नहीं कि मैं ये कर सकती हूँ. ये एक बड़ा पुरस्कार है. मैं हैरान हूं, प्रसन्न हूं, सम्मानित महसूस कर रही हूं और बहुत कृतज्ञ महसूस कर रही हूं।”
aaj ke samachar 27 may 2022 ke mukhya samachar – 27 मई 2022 के समाचार – आज का समाचार तारीख
- वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यूपी का 2022-23 के लिए 6 लाख 15 हज़ार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट पेश किया। इस बजट में बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर का निर्माण कराने की घोषणा की गई। इसके साथ ही ग्राम उन्नति योजना के तहत गांव में सोलर लाइटें लगाने की बात कही गई।
- कानपुर मेट्रो रेल को 747 करोड़ का बजट दिया गया। वहीं आगरा मेट्रो रेल को 597 करोड़ का बजट देने की घोषणा की गई है।
- दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 1306 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अब जल्द ही विश्वविद्यालयों की चांसलर बनेंगी। खबरों की माने तो बंगाल विधानसभा में जल्द ही इसे लेकर एक संशोधन पेश किया जाएगा।
- राज्यसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं। इसके लिए समाजवादी पार्टी की ओर से तीन नाम सामने आए हैं। सिब्बल, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी और जावेद अली को इसके लिए उम्मीदवार बनाया गया है।
- ममता बनर्जी बनेंगी विश्वविद्यालयों की चांसलर- पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री को राज्य सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों का चांसलर बनाने के प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूरी दे दी। राज्य सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने बताया कि राज्य विधानसभा में जल्द ही विधेयक के रूप में प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
- कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट्ट के हत्यारे आतंकी ढ़ेर- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा (LET) के 2 आतंकवादी अवंतीपोरा में देर रात मुठभेड़ में मारे गए।
- कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू को दी श्रृद्धांजलि- दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शांति वन में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 58वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
- आत्मनिर्भर भारत का ड्रोन मेला- दिल्ली में आज से ड्रोन मेले का आगाज़ हो गया है, 27 और 28 मई दो दिन चलने वाले देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का आज प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन कर दिया है। इस मेले का आयोजन नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में हैं।
कोरोना के समाचार
- तमिलनाडु में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन– तमिलनाडु में सात जून तक बढ़ा लॉकडाउन। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के अब तक के सबसे अधिक 33 हज़ार 764 नए मामले आए सामने। उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन धीरे-धीरे खोलने की कही बात। 31 मई से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया।
Must Read: 27 May in Indian history
Aaj ke samachar 27 May 2022 ke mukhya samachar – 27 tarikh ke samachar
मौसम का हाल – 27 मई ताजा समाचार – 27 tarikh ke samachar
- यूपी में भी दिख सकता है चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर- इससे पहले ओडिशा, बंगाल और झारखंड में तबाही कर चुका है ये तूफान। वाराणसी सहित आस-पास के जिलों में 28-29 मई को भारी बारिश का अलर्ट। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मई को केरल पहुंचेगा मॉनसून। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में 30 मई तक भारी बारिश का अनुमान।
Must Read: Aaj ka Panchang 27 May
Aaj ke samachar 27 May 2022 ke mukhya samachar – 27 May ke samachar
Jaaniye aur kya hain aaj ke samachar 27 tarikh ke – aaj ke mukhya samachar – khel samachar in hindi – क्रिकेट ताजा समाचार – 27 मई ताजा समाचार
- आईपीएल का मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच होगा। ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
- राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच ये मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा।
- इस मैच को आप लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिस्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Aaj ke samachar 27 May ka mukhya samachar – 27 तारीख का समाचार
आज का समाचार 27 तारीख का – bollywood samachar – aaj ka taaja samachar
- राकेश बापत जल्द ही मराठी फिल्म में दिखेंगे।
View this post on Instagram
- मलाइका अरोड़ा दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखीं
View this post on Instagram
- विकी कौशन का नया लुक
View this post on Instagram
Aaj ke samachar 27 May 2022 ke mukhya samachar and to read आज का समाचार 27 तारीख का, कोरोना समाचार, 27 मई 2022 के मुख्य समाचार, 27 मई 2022 के समाचार, 27 मई का ताजा समाचार, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।