Aaj ke Samachar 27 October 2020 – यहां पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड की आज की सभी बड़ी खबरें
Aaj ke Samachar 27 October 2020
- पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के तीन नेताओं ने दिया इस्तीफा। टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए वफा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। तीनों नेताओं ने कहा कि पार्टी प्रमुख के बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।
- भारत और अमेरिका के बीच एक अहम बैठक होने वाली है जिसके लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर भारत आ चुके हैं। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा।
- बीजेपी ने यूपी की राज्यसभा सीटों के लिए अपने आठ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई बड़े चेहरों को जगह दी गई है।
- बीजेपी के सांसद नारायण राणे ने कल उद्धव ठाकरे के बेटे को लेकर कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में आदित्य ठाकरे का हाथ था। उनके इस बयान से एक बार फिर से सुशांत का मामला सुर्खियों में आ गया है।
- दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 54 मरीजों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में अब तक कोरोना से 6312 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले चौबीस घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2832 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,59,488 हो गया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एक कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत वैश्विक ऊर्जा की मांग को और ज़्यादा गति देगा। कोरोना की वजह से वैश्विक ऊर्जा की मांग में काफी कमी आई है और निवेश पर इसका असर पड़ा है। पीएम ने कहा कि भारत की ऊर्जा खपत दीर्घकाल में दोगुनी हो जाएगी।
- देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 79 लाख 40 हज़ार 104 के पार हो गई है। वहीं 71 लाख 85 हज़ार 769 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत में रिकवरी रेट 90% से ज़्यादा हो गया है।
Must Read: इस बार नवरात्रों में मंदिर जाने से पहले भक्त ज़रूर जान लें ये बातें
Travel and Tourism News 27 October 2020 – Aaj ke Samachar 27 October 2020
- मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मुज़फ्फराबाद, ओडिशा में बारिश होने की संभावना है।
- झारखंड, असम, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, अंडमान व निकोबार, जम्मू कश्मीर में बारिश हो सकती है।
Must Read – आगरा के पास घूमने की जगह, यहां करें अपनी छुट्टियां एंजॉय
Today sports News in Hindi – Sports Samachar 27 October 2020 – आज के खेल समाचार – Aaj ke Samachar 27 October 2020
- आईपीएल का 46वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ। इस मैच को पंजाब ने जीत लिया और यह पंजाब की लगातार 5वीं जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने पंजाब को 150 रन का लक्ष्य दिया जिसे पंजाब ने 150 रन बनाकर हासिल कर लिया।
- ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कल बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। इस टूर्नामेंट के लिए केएल राहुल को उप-कप्तान चुना गया है और संजू सैमसन को विकेटकीपिंग दी गई है।
- नवदीप सैनीको को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार जगह मिली है। कल बीसीसीआई ने इसका ऐलान किया है।
Read More- आईपीएल में इन धाकड़ बल्लेबाजों ने बिना शतक के बनाए 4000 रन
Today Bollywood News in Hindi – Today Bollywood News Headlines 27 October 2020 – Aaj ke Samachar 27 October 2020
- बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ शादी के बंधन में बंध गई हैं। हाल ही में उन्होंने रोहनप्रीत के लिए गाना गया और इसका वीडियो शेयर किया।
View this post on Instagram
We the #Sabyasachi Couple Loving our own song #NehuDaVyah 😍♥️😇 #NehuPreet #ReelItFeelIt
- प्रियंका चोपड़ा ने गोल्फ खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।
View this post on Instagram
In between ‘shots’ 🏌️♀️🎥 #PracticeMakesPerfect Thanks for your help @thlpntzk
- माहिरा शर्मा ने ‘नाच मेरी रानी’ पर किया डांस। वीडियो हुआ वायरल।
View this post on Instagram
@officialmahirasharma ❤️🤩 #nachmerirani #gururandhawa #norafatehi #mahirasharma #mahirians #reels
Read more- बिग बॉस 14 में जैस्मीन, रुबीना, पवित्रा समेत ये कंटेस्टेंट मचा रहे हैं धमाल
Read more articles like; Aaj ke samachar 27 October 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।