28 April ke mukhya samachar – पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड 28 अप्रैल ताजा समाचार
Padiye Aaj ke samachar 28 April ke mukhya samachar – 28 अप्रैल 2021 के मुख्य समाचार
- कोराना की नई रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V की पहली खेप 1 मई 2021 को भारत आ जाएगी। देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को देखते हुए सरकार द्वारा इसे मंज़ूरी दी गई है।
- 1 मई से देश में 18 से 45 साल के सभी लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। वैक्सीनेशन कराने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
Aaj ka taaja samachar – 28 अप्रैल 2021 के समाचार – आज का समाचार 28 तारीख का
- 2 मई को चुनाव के परिणाम घोषित होने हैं। इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि रिजल्ट के बाद किसी भी पार्टी के लोग न तो जश्न मनाएंगे और न ही जुलूस निकालेंगे।
- बंगाल में 7 चरणों के मतदान हो चुके हैं। अब आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। इस दौरान कई उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे।
- कोरोना वायरस के चलते दिल्ली के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार की फटकार लगाई है। केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को मौजूदा संकट के लिए ज़िम्मेदार माना है और कहा है कि दिल्ली की सरकार को अपना लॉजिस्टिक्स सुधारने की ज़रूरत है।
- दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों को दौरान कोरोना वायरस के 24,149 नए मामले सामने आए और 381 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 33 फीसदी हो गया है।
- महाराष्ट्र में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 66,358 नए केस सामने आए और 895 लोगों की मृत्यु हुई। महाराष्ट्र में अब 6,72,434 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।
- फ्रांस भारत के लिए ‘एकजुटता अभियान’ चलाएगा। इस अभियान के तहत वो भारत की मद्द के लिए वेंटीलेटर्स, ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और अन्य चिकित्सा सामान भेजेगा।
Must Read: आज का पंचांग 28 अप्रैल 2021: जानिए आज के शुभ, अशुभ और राहुकाल मुहूर्त
Aaj ke samachar 28 April ke mukhya samachar – 28 tarikh ke samachar
मौसम का हाल – 28 अप्रैल ताजा समाचार – 28 tarikh ke samachar
- अगले 24 घंटों के दौरान केरल, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, पंजाब, ओडिशा और रायलसीमा में बारिश के आसार हैं।
- अंडमान और निकोबार, हरियाणा, तेलंगाना, दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।
Must Read: आध्यात्मिक नगरी ‘वाराणसी’ में जब भी जाएं, तो इन जगहों पर ज़रूर करें विज़िट!
Aaj ke samachar 28 April ke mukhya samachar – 28 April ke samachar
Jaaniye aur kya hain aaj ke samachar 28 tarikh ke – aaj ke mukhya samachar
khel samachar in hindi – क्रिकेट ताजा समाचार – 28 अप्रैल ताजा समाचार
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कल दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 1 रन से हरा दिया। बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 171 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे दिल्ली की टीम पूरा करने में असफल रही।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने कल मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में 75 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नॉटआउट रहे और शिमरॉन हेटमायर ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली।
- भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के देखते हुए आईपीएल 2021 से केन रिचर्ड्सन ने अपना नाम वापिस ले लिया था। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने उनकी जगह पर स्कॉट कुगलइन को अपनी दमदार टीम में शामिल किया है।
Must Read: IPL 2021 CSK vs SRH 23rd Match Dream11 Prediction Team, Squad, Pitch Report, Head To Head
Aaj ke samachar 28 April ka mukhya samachar – 28 तारीख का समाचार
आज का समाचार 28 तारीख का – bollywood samachar – aaj ka taaja samachar
- नेहा कक्कड़ ने पहाड़ों के बीच कराया फोटोशूट।
View this post on Instagram
- करिश्मा तन्ना ने पर्पल ड्रेस में वीडियो शेयर किया।
View this post on Instagram
- शहनाज गिल ने नए लुक में फोटो शेयर की।
View this post on Instagram
Must Read: फिल्म ‘नोमैडलैंड’ का दिखा चारों तरफ जलवा, हासिल किये 3 अवार्ड्स, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
Aaj ke samachar 28 April ke mukhya samachar and to read आज का समाचार 28 तारीख का, कोरोना समाचार, 28 अप्रैल 2021 के मुख्य समाचार, 28 अप्रैल 2021 के समाचार, 28 अप्रैल का ताजा समाचार, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।