Aaj ke samachar 28 March 2020 – यहां पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड की आज की सभी बड़ी खबरें

Please follow and like us:

Aaj ke samachar 28 March 2020

  • लोगों को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। उन्होंने सभी तरह के लोन सस्ते किए। रेपो रेट में कटौतो की जिससे आपकी ईएमआई घटेगी। इसके साथ ही तीन महीने तक ईएमआई देने में राहत का भी ऐलान किया गया। रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बड़ी कटौती की है और इस कटौती के बाद अब रेपो रेट घटकर 4.4 फीसदी रह गया है। आरबीआई ने रेपो रेट 0.75% घटाया, जानें आरबीआई के ऐलान की खास बातें

aaj ke samachar 28 march 2020

  • भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि हम रेपो दर में 75 प्रतिशत कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को पहुंचाएंगे। नई ब्याज दर एक अप्रैल 2020 से प्रभावी होगी। साथ ही रिजर्व बैंक द्वारा ऋणधारकों के लिए राहत की घोषणा का पालन एसबीआई भी करेगी। सभी टर्म लोन पर 3 महीने का मोरोटोरियंम होगा।
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोनावायरस के शिकार हो गए हैं। बोरिस जॉनसन की ‘कोविड 19 (Covid-19)’ की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक योद्धा बताया और कहा है कि वो जल्दी इस संकट से बाहर आ जाएंगे। साथ ही अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।
  • भारतीय वैज्ञानिकों ने पहली बार सार्स-सीओवी-2 वायरस (कोविड19) की एक माइक्रोस्कोपी तस्वीर का खुलासा किया है। वैज्ञानिकों ने केरल में 30 जनवरी को सामने आए कोरोना वायरस के मरीज के गले की खराश का नमूना लिया था। उस नमूने से यह तस्वीर सामने आई है। इसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान जर्नल (आईजेएमआर) के नवीनतम संस्करण में प्रकाशित किया गया है।
  • कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने सभी केंद्रीय मंत्रियों को कोरोना को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की दैनिक रिपोर्ट देने को कहा है।

Must read: कोरोना वायरस से बचने के लिए ज़रूर जानें क्या करें और क्या नहीं

Must read: Myth and facts about covid19 – कोरोना वायरस से जुड़े मिथक और उनका सच, यहां जानें सबकुछ

Travel and Tourism news 28 March 2020 – Aaj ke samachar 28 March 2020

  • दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार शाम तेज बारिश हुई। बारिश की वजह से मौसम में हल्की ठंडक आ गई है।
  • महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भी बारिश देखने को मिली। मौसम ने एक बार फिर से करवट ली।

Today sports news in Hindi- sports samachar 28 March 2020 – आज के खेल समाचार – Aaj ke samachar 28 March 2020

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के प्रभावशाली बोर्ड ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए शुक्रवार को टी20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सहित अपने प्रमुख टूर्नामेंट के लिए विभिन्न आपात योजनाओं पर चर्चा की। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की तरफ से सौरव गांगुली ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये हुई इस बैठक में हिस्सा लिया।
  • भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को लेकर देश के नागरिकों से अपील की है कि वह इस दौरान घरों में ही रहें और लाकडाउन का पालन करें। कोहली ने साथ ही लोगों से स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह मानने की भी अपील की है।

  • कपिल देव ने लोगों से कहा है कि ‘‘कोरोना को हराने के लिए हमें घर के अंदर ही रहना होगा। मैं जानता हूं कि इस लड़ाई में जीत हमारी ही होगी। घर के अंदर आपकी दुनिया आपका परिवार है। उनके साथ समय बिताएं।’’
  • कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर आगे बढ़कर अपने फैन्स से घर में रहने की सलाह दे रहे हैं। भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने भी सभी से अपने घर में 21 दिनों तक रहने की बात कही है। उन्होंने फोटो शेयर कर सभी से एक सवाल भी पूछा है, उन्होंने अपने मैसेज में लिखा है, वो अपने देश और परिवार के लिए घर पर रह रहे हैं और आप..?

Must Read- ipl 2020 sunrisers hyderabad team players list- जानिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट 

Today Bollywood news in Hindi – Today Bollywood News Headlines 28 March 2020 – Aaj ke samachar 28 March 2020

  • राधिका आप्टे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अस्पताल में बैठी नज़र आ रही हैं। इस फोटो में राधिका ने अपने चेहरे पर मास्क पहना हुआ है, आंखों पर चश्मा लगा रखा और वो बेंच पर बैठी हुई हैं। पूरा अस्पताल खाली नज़र आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

Hospital visit! #notforcovid19 #nothingtoworry #alliswell #safeandquarantined

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

  • कंगना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो व्यक्ति के जीवन में साधना का महत्व बता रही हैं। वीडियो में कंगना ने कहा कि योग साधना करने से व्यक्ति का एनर्जी लेवल ऊपर जाता है।

 

View this post on Instagram

 

Why #KanganaRanaut likes to do Sadhana and why is it important for everyone.

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

 

    • उर्वशी रौतेला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में उर्वशी पिंक बिकिनी पहने नज़र आ रही हैं। उर्वशी ने पूल साइड में फोटोशूट करवाया है। इस दौरान उन्होंने पिंक ऑरेंज स्ट्राइप बिकिनी पहनी है और सन ग्लासेस लगाकर इंजॉय करती दिख रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

longing this was me right now . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela #agentprovocatuer

A post shared by URVASHI RAUTELA Actor (@urvashirautela) on

  • 28 मार्च से दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे डीडी भारती चैनल पर हर रोज़ महाभारत के दो एपिसोड दिखाये जाएंगे। इस शो का निर्माण और निर्देशन दिग्गज फ़िल्ममेकर बीआर चोपड़ा ने किया था। इस माइथोलॉजिकल शो की कहानी हस्तिनापुर राज्य में कौरव और पांडवों के बीच सत्ता संघर्ष पर आधारित है।

Read more articles like, Aaj ke samachar 28 March 2020, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?