28 May 2022 ke Mukhya Samachar – पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड 28 मई के ताजा समाचार
Padiye Aaj ke samachar 28 May 2022 ke mukhya samachar – 28 मई 2022 के मुख्य समाचार
- NEET UG में बढ़ी महिला केंडिडेट्स की संख्या – नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट या NEET UG 2022 के आवेदन संख्या में इस साल बढ़ोतरी हुई है। इस परीक्षी के लिये पहली बार 18 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो वर्ष 2021 से 2.57 लाख अधिक हैं। इस बार 5 साल में महिला केंडिडेट्स की संख्या में 41% का इजाफा हुआ है।
aaj ke samachar 28 may 2022 ke mukhya samachar – 28 मई 2022 के समाचार – आज का समाचार तारीख
- NSA अजीत डोभाल ने की अफगानिस्तान की मदद की पेशकश- भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने ताजिकिस्तान की राजधानी दुशान्बे में ‘अफगानिस्तान पर चौथे क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद’ में आतंकवाद और आतंकवादी समूहों का मुकाबला करने में अफगानिस्तान की मदद करने की बात कही।
- उपराष्ट्रपति का विदेश दौरा- उपराष्ट्रपति 4 जून से 7 जून तक कतर के दौरे पर रहेंगे। ये भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा कतर का पहला दौरा होगा। ये दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे हो रहे हैं।
- पुष्कर सिंह धामी का रोड़ शो- उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में रोड शो किया। वहां जुटे लोगों के द्वारा उनका स्वागत और समर्थन किया गया। धामी नें कहा लोग विकास के लिये आगे आ रहे हैं। धामी नें लोगों का धन्यवाद भी किया।
- क्रूज ड्रग्स मामला- क्रूज ड्रग्स मामले में NCB के महानिदेशक एस. एन. प्रधान ने कहा कि सबूतों के आधार पर 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है जबकि 6 लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले। एनसीबी ने ड्रग मामले में चार्जशीट से आर्यन खान का नाम हटाया
कोरोना के समाचार
- भारत में मंकी पॉक्स का कोई केस नहीं- दिल्ली, ICMR की वैज्ञानिक डॉ. गुंजन ने मंकी पॉक्स पर जानकारी देते हुये बताया कि पूरी दुनिया में मंकी पॉक्स के 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, अब तक भारत में इसका एक भी मामला सामने नहीं आया है।
- फाइजर वैक्सीन को मंजूरी- यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने शुक्रवार को फाइजर बायोनटेक की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है जो 12 से 15 आयु समूह में दी जा सकती है। यूरोपियन यूनियन में यह पहली वैक्सीन होगी जिसके इस्तेमाल की इजाजत दी गई है।
- जानसन एंड जानसन की वैक्सीन को मंजूरी- जानसन एंड जानसन के सिंगल शॉट को इंग्लैंड ने मंजूरी दे दी है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने रह कहा कि यह बहुत ही स्वागत योग्य समाचार है और हमारे बेहद सफल टीकाकरण कार्यक्रम के लिए एक और प्रोत्साहन है
Must Read: 28 May in Indian history
Aaj ke samachar 28 May 2022 ke mukhya samachar – 28 tarikh ke samachar
मौसम का हाल – 28 मई ताजा समाचार – 28 tarikh ke samachar
- 28 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में ला सकता है बारिश। यह पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो कर बारिश करेगा या नहीं यह अभी कह पाना मुश्किल है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बुधवार के बाद इसकी स्थिति स्पष्ट होगी।
- पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यरेखा-क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली वह बाह्य-उष्णकटिबंधीय आंधी है, जो सर्दी में भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर भागों में अकस्मात बारिश ले आती है।
- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण अब 25 मई से 29 मई तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी तथा बीच-बीच में हवा चलने की संभावना है।
Must Read:Aaj ka Panchang 28 May
Aaj ke samachar 28 May 2022 ke mukhya samachar – 28 May ke samachar
Jaaniye aur kya hain aaj ke samachar 28 tarikh ke – aaj ke mukhya samachar – khel samachar in hindi – क्रिकेट ताजा समाचार – 28 मई ताजा समाचार
- नेत्रहीन के लिए ऑल बंगाल विजन आई चैलेंजर्स कप-2022 का आयोजन 28 मई को सूर्यनगर मैदान में होने जा रहा है।
- बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों ने पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।
- क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड ऑफ बंगाल के सहयोग से इस चैलेंजर्स कप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 50 से अधिक नेत्रहीन खिलाड़ियों को लेकर चार टीमें होंगी।
Aaj ke samachar 28 May ka mukhya samachar – 28 तारीख का समाचार
आज का समाचार 28 तारीख का – bollywood samachar – aaj ka taaja samachar
- खतरों के खिलाड़ी सिज़न 12 के लिये कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा हटा चुका है। इस शो में रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, मुनव्वर फारूकी, सृति झा, शिवांगी जोशी, अनेरी वजानी, जन्नत जुबैर, तुषार कालिया, एरिका पैकर्ड, चेतना पांडे, राजीव अदातिया, कंफर्म कंटेस्टेंट्स हैं।
- स्टार प्लस का मशहूर धारावाहिक शो ‘अनुपमा’ ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है जबकि ये ‘रिश्ता क्या कहलाता है’ ने दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। साथ ही स्टार भारत का शो ‘वो तो है अलबेला’ इस हफ्ते चौथे स्थान पर है।
Aaj ke samachar 28 May 2022 ke mukhya samachar and to read आज का समाचार 28 तारीख का, कोरोना समाचार, 28 मई 2022 के मुख्य समाचार, 28 मई 2022 के समाचार, 28 मई का ताजा समाचार, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।