28 May ke Mukhya Samachar – पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड 28 मई ताजा समाचार
Padiye Aaj ke samachar 28 May ke mukhya samachar – 28 मई 2021 के मुख्य समाचार
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘यास’ तूफान से प्रभावित ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इसके साथ ही राज्यों में हुए नुकसान की जानकारी भी लेंगे।
Aaj ka taaja samachar – 28 मई 2021 के समाचार – आज का समाचार 28 तारीख का
- पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल ऐलान किया है कि कोरोना से जुड़ी पाबंदियां 10 जून तक लागू रहेंगी। इसके साथ ही निजी वाहनों में लोगों की संख्या की सीमा को हटाने का निर्देश दिया।
- केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल ऑनलाइन ओपीडी शुरु की है। इसके ज़रिए सशस्त्र बल के जवान और पूर्व सैनिकों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। जवान ऑनलाइन डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं और चिकित्सकीय सेवाएं भी।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल एक मीटिंग में कहा कि उनकी सरकार ने बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए फाइजर का टीका खरीदने की मांग की है। सीएम ने कहा हम चाहते हैं कि बच्चों को जल्द से जल्द ये वैक्सीन लगाई जाए।
- झारखंड सरकार ने अब 9वीं से 11वीं कक्षा तक के बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। कोरोना की वजह से ये फैसला लिया गया।
- ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस को महामारी घोषित कर दिया है। दिल्ली सरकार ने इसका एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
- दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 1072 नए केस सामने आए और 117 लोगों की मौत गई है। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामले 16 हज़ार के करीब हैं।
- उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 3278 नए केस सामने आए और 188 लोगों की मृत्यु हो गई। यूपी में मरने वालों का आंकड़ा अब 19900 हो गया है।
Must read:लो बजट में मिलने वाले भारत के बेस्ट विंडो एसी !
Aaj ke samachar 28 May ke mukhya samachar – 28 tarikh ke samachar
मौसम का हाल – 28 मई ताजा समाचार – 28 tarikh ke samachar
- अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, बिहार, केरल, अंडमान और निकोबार में बारिश हो सकती है।
- तटीय कर्नाटक, राजस्थान, लक्षद्वीप, तमिलनाडु में बारिश होने के आसार हैं।
Must read: आज का पंचांग 28 मई 2021: जानिए आज के शुभ, अशुभ और राहुकाल मुहूर्त
Aaj ke samachar 28 May ke mukhya samachar – 28 May ke samachar
Jaaniye aur kya hain aaj ke samachar 28 tarikh ke – aaj ke mukhya samachar – khel samachar in hindi – क्रिकेट ताजा समाचार – 28 मई ताजा समाचार
- पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में उन्हें एक पहलवान की मौत के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था। अब सुशील का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सागर धनकड़ को लाठियों से पीटते नज़र आ रहे हैं।
- रविंद्र जडेजा ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें उनके साथ एम एस धोनी भी नज़र आ रहे हैं।
Imagine your own caption 🤔 #throwback #englandtour pic.twitter.com/lzGqkV9GVG
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 26, 2021
- केविन पीटरसन ने ट्वीट करके बताया कि बचे हुए आईपीएल 2021 के मैच अब 19 या 20 सितंबर 2021 से खेले जाएंगे। इसका फाइनल मैच 10 अक्टूबर को होगा।
Must Read:Most Sixes in IPL by Team in IPL History
Aaj ke samachar 28 May ka mukhya samachar – 28 तारीख का समाचार
आज का समाचार 28 तारीख का – bollywood samachar – aaj ka taaja samachar
- नोरा फतेही ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं
View this post on Instagram
- संजय दत्त को यूएई की तरफ से गोल्डन वीजा मिला है। संजय दत्त ने खुद इस बात की जानकारी दी।
View this post on Instagram
- गौहर खान ने पति जैद दरबार के साथ डांस वीडियो शेयर किया।
View this post on Instagram
Must Read:Shehnaaz reveals the theory behind her Weight lose during Lockdown and now how fans are loving her
Aaj ke samachar 28 May ke mukhya samachar and to read आज का समाचार 28 तारीख का, कोरोना समाचार, 28 मई 2021 के मुख्य समाचार, 28 मई 2021 के समाचार, 28 मई का ताजा समाचार, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।