Aaj ke samachar 29 November 2019- यहां पढ़ें देश, दुनिया, खेल और टीवी बॉलीवुड की आज की सभी बड़ी खबरें
Aaj ke samachar 29 November 2019 – national news in hindi live
- गुरुवार को मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के 19वें सीएम के रूप में शपथ ली। वे मुख्यमंत्री बनने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
- पीएम मोदी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को सीएम बनने की बधाई दी। उद्धव ठाकरे ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को न्योता भी दिया था। modi tweet-
Prime Minister Narendra Modi tweets, “Congratulations to Uddhav Thackeray Ji on taking oath as the CM of Maharashtra. I am confident he will work diligently for the bright future of Maharashtra.” pic.twitter.com/1Bo1ZvxduZ
— ANI (@ANI) November 28, 2019
- सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस असाधारण परिस्थितियों में एक साथ आई हैं। तीनों पार्टियां ऐसे समय साथ आईं जब देश को बीजेपी से अभूतपूर्व खतरों का सामना करना पड़ रहा है। सोनिया गांधी ने शपथ ग्रहण में नहीं पहुंच पाने के लिए खेद भी जताया।
Sonia Gandhi in a letter to Uddhav Thackeray: Shiv Sena,NCP&Congress have come together under quite extraordinary circumstances, at a time when country faces unprecedented threats from BJP. I regret that I’ll not be able to be present at the ceremony (oath-taking). #Maharashtra pic.twitter.com/wHs95Y7mV6
— ANI (@ANI) November 28, 2019
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की। मीटिंग में पूरा मंत्रिमंडल शामिल था। उद्धव ठाकरे ने बताया कि किसानों की कर्ज माफी पर एक-दो दिनों में घोषणा की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव से इस संबंध में जानकारी मांगी है।
- भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने मंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही 25 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ वाली चाय की बिक्री शुरू की जाए। इन 25 स्टेशनों में चुरू, सूरतगढ़, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, हिसार, सिरसा, भिवानी, जोधपुर और पाली आदि हैं।
Aaj ke samachar 29 November 2019
- श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आज भारत दौरे पर पहुंचे। राजपक्षे दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने के तौर तरीके तलाशने के लिये आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे।
- दक्षिण कोरिया ने 1950-53 के बीच हुए कोरियाई युद्ध में अहम भूमिका निभाने के लिए भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल (स्वर्गीय) ए.जी. रंगराज को ‘वॉर हीरो’ से सम्मानित करने का ऐलान किया। 2020 में इस युद्ध को 70 साल होने जा रहे हैं और इसी अवसर पर दक्षिण कोरिया की ओर से इस सम्मान का ऐलान किया गया है।
- गोल मार्केट स्थित एनडीएमसी की नर्सरी में खाद बनाने वाली मशीन का उद्घाटन किया गया। ये मशीन 300 किलो तक रोज़ खाद तैयार करेगी। इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के श्रीश्री रविशंकर, उपराज्यपाल अनिल बैजल, एनडीएमसी के चेयरमैन धर्मेंद्र, सचिव रश्मि सिंह मौजूद थे।
Must read- मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियां, जो हैं काबिल-ए-तारीफ
Travel and Tourism news 29 november 2019
- पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश दर्ज हुई।
Must read- पहाड़ों में घूमने के शौकीन…तो ये जगहें हैं सिर्फ आपके लिए
- पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज और वर्षा के साथ ओलावृष्टि हुई। राजस्थान के भी पूर्वी हिस्सों में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश देखी गई।
Must read- दिल्ली के टॉप 5 म्यूज़ियम, यहां देखने और सीखने के लिए है बहुत कुछ
- दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश हुई।
- केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।
Today News Headlines 29 November 2019 in English – Aaj ke samachar 29 November 2019
Must read- एडवेंचर स्पोर्ट्स और प्रकृति के साथ बनाएं बच्चों की छुट्टियां यादगार
- उत्तराखंड और लद्दाख के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
Must read- सर्दियों में इन जगहों पर लें हनीमून का मज़ा, यहां जाने से बढ़ता है प्यार
Today sports news in hindi- sports samachar 29 november 2019- आज के खेल समाचारभारतीय
- तीरंदाज दीपिका कुमारी ने 21वीं एशियाई चैम्पियनशिप की महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं अंकिता भक्त ने रजत पदक अपने नाम किया। दीपिका ने अंकिता को एकतरफा फाइनल में 6-0 से मात दी। अंतिम चार में अंकिता ने भूटान की कर्मा को और दीपिका ने वियतनाम की एनगुएट डो थि एन को हराया।
Congratulations #DeepikaKumari on winning a gold & #AnkitaBhakat for silver in women’s recurve #Archery at the Asian Continental Qualification tournament and securing Olympic Quota for #Tokyo2020 .#IndiaontheRise 🇮🇳 pic.twitter.com/NIiFGAk2ve
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) November 28, 2019
- बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी चैम्पियंस लीग में 34 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल करने वाले दुनिया के पहलेखिलाड़ी बन गए। बुधवार को खेले गए एक मुकाबले में डोर्टमंड के खिलाफ गोल कर यह उपलब्धि हासिल की। मेसी से पहले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और स्पेन के राउल ने 33 टीमों के खिलाफ गोल किए थे।
⭐ A NEW RECORD for Leo #Messi ⭐
⚽ against 3️⃣4️⃣ different teams!
🔥The MOST EVER in the UEFA @ChampionsLeague!🔥 pic.twitter.com/PeC7oMV3bD— FC Barcelona (@FCBarcelona) November 27, 2019
- वेस्टइंडीज को टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे (ODI) और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टी-20 सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होगी।
🚨BREAKING🚨: WEST INDIES ANNOUNCE ODI & T20I SQUADS AHEAD OF INDIA TOUR NEXT MONTH pic.twitter.com/4dti4LdAOD
— Windies Cricket (@windiescricket) November 28, 2019
Must read- मोदी सरकार के बड़े फैसले, जिसने देश को दिखाई एक नई राह
Today Bollywood news in hindi -Today Bollywood News Headlines 29 November 2019- टीवी बॉलीवुड की खबरें
- दिशा पाटनी ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज़, ब्लैक बिकिनी में शेयर की फोटो। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिशा अक्सर अपनी ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। अब दिशा ने ऐसी बोल्ड तस्वीर पोस्ट की हैं, जिससे उनके फैंस की नज़रें बस उन्हीं पर टिक गई हैं।
- फिल्म पानीपत पर नहीं थम रहा विवाद। डायलॉग को लेकर निर्माताओं को भेजा गया नोटिस। भोपाल में रहने वाले पेशवा बाजीराव की आठवीं पीढ़ी के वंशज नवाबजादा शादाब अली बहादुर ने फिल्म के निर्माता सुनीता गोवारिकर और रोहित शेलताकर और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को एक खास डायलॉग पर नोटिस दिया है।
- ईशा गुप्ता ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया सरप्राइज़। ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करके अपने फैंस को बर्थडे ट्रीट दी है।
देश दुनिया के मुख्य समाचार, मुख्य खेल समाचार और टीवी बॉलीवुड की खबरें यहां पढ़ें। Read hindi news today headlines, today news headlines in hindi, today news headlines in hindi for school assembly, national news in hindi live, today’s sports news in hindi, aaj ki taaja khabar, aaj ke taaja samachar, aaj ke taaja khabar, aaj ke samachar chahie, आज के मुख्य समाचार, आज की ताजा खबर।
Must read- नरेंद्र मोदी: राजनेता, कवि, संघ प्रचारक, हर रोल में है धाक
For more articles like, Aaj ke samachar 29 november 2019, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।