4 March ke mukhya samachar – पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड 4 मार्च ताजा समाचार
Padiye Aaj ke samachar 4 march ke mukhya samachar – 4 मार्च 2021 के मुख्य समाचार
- बीजेपी की आज सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की बैठक होगी। ये बैठक नई दिल्ली में होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
नितिन गडकरी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई नेता शामिल होंगे।
-
कोवैक्सिन के फेज-3 के क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे कल जारी किए गए जिसमें ‘कोवैक्सिन‘ 81% असरदार पाई गई है। भारत बायोटेक के चेयरमैन की ओर से बताया गया है कि यह वैक्सीन कोरोना के दूसरे स्ट्रेन में भी कारगर है।
-
सेना के जवान इस हफ्ते के आखिरी में सैन्य कमांडरों की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे। इसमें पहली बार जवानों को शामिल किया गया है।
Aaj ka taaja samachar – 4 मार्च 2021 के समाचार – आज का समाचार 4 तारीख का
- दिल्ली नगर निगम (MCD) के पांच वार्डों के उपचुनावों के नतीजे कल आ गए। इनमें से पूरे चार वार्डों में आप प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। इस खुशी में आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
- प्रधानमंत्री मोदी 25 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वो पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
- दिल्ली में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 240 नए केस मिले हैं। इस दौरान 3 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई और 196 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 6,39,921 मामले सामने आ चुके हैं।
- तमिलनाडु में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले ही वीके शशिकला ने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया। इस दौरान शशिकला ने कहा है कि मैं चुनाव में एडीएमके की जीत के लिए प्रार्थना करूंगी।
- बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 5 मार्च को शाम 7 बजे आयोजित होगी। इस बैठक में पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
Must Read:जानिए महाशक्तिशाली महामृत्युंजय मंत्र की रचना किसने, कब और क्यों की
Aaj ke samachar 4 March ke mukhya samachar – 4 tarikh ke samachar
मौसम का हाल – 4 मार्च ताजा समाचार – 4 tarikh ke samachar
- 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में हल्की बारिश हो सकती है।
- पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में दिन गर्म रहेगा।
Must Read:जानें क्या है राहुकाल, इस समय शुभ कार्य करना क्यों वर्जित है
Aaj ke samachar 4 March ke mukhya samachar – 4 March ke samachar
Jaaniye aur kya hain aaj ke samachar 4 tarikh ke – aaj ke mukhya samachar
khel samachar in hindi – क्रिकेट ताजा समाचार – 4 मार्च ताजा समाचार
- इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट मैच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
- इंडियन प्रीमियर लीग जल्द ही शुरु होने वाला है। महेंद्र सिंह धोनी कल चेन्नई पहुंच गए हैं और जल्द ही वो मैच की प्रैक्टिस शुरू करेंगे।
Thalai-Vaa! 🙏🏽🦁
Smile with the Mass(k) on! Super Night! #DenComing #WhistlePodu #Yellove 💛 pic.twitter.com/zjjDowuOmL
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 3, 2021
- टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
Got the first dose of COVID-19 vaccine. Thank you to the amazing medical professionals & scientists for empowering India 🇮🇳 against the pandemic.
Extremely impressed with the professionalism shown by Kantaben & her team at Apollo, Ahmedabad in dealing with COVID-19 vaccination pic.twitter.com/EI29kMdoDF
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) March 2, 2021
Must Read:आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स टीम प्लेयर लिस्ट
Aaj ke samachar 4 March ka mukhya samachar – 4 तारीख का समाचार
आज का समाचार 4 तारीख का – bollywood samachar – aaj ka taaja samachar
- जाह्नवी कपूर ने बहुत ही स्टाइलिश अंदाज़ में फोटोशूट कराया है।
View this post on Instagram
- सनी लियोन ब्लैक आउटफिट में लग रही हैं बहुत ही ग्लैमरस।
View this post on Instagram
- ऑरेंज बिकिनी में सारा अली ने करवाया फोटोशूट।
View this post on Instagram
Must Read:मिलिए बिग बॉस के सूत्रधार की आवाज़ के मालिक विजय विक्रम सिंह से
Aaj ke samachar 4 March ke mukhya samachar and to read आज का समाचार 4 तारीख का, कोरोना समाचार, 4 मार्च 2021 के मुख्य समाचार, 4 मार्च 2021 के समाचार, 4 मार्च का ताजा समाचार, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।