Aaj Ke Samachar 6 December 2019 – यहां पढ़ें देश, दुनिया, खेल और टीवी बॉलीवुड की आज की सभी बड़ी खबरें

Please follow and like us:

Aaj ke samachar 6 December 2019 – national news in hindi live

  • तेलंगाना के हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में ढेर कर दिया। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त ने चारों आरोपियों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उस समय भागने की कोशिश की जब उन्हें पुलिस मौका-ए-वारदात पर पूरी घटना का क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले गई थी।
  • विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण की 20 सीटों पर 5 दिसंबर को चुनावी शोर थम गया है। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन में जुट गए। दूसरे चरण की इन सीटों पर सात दिसंबर को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा।
  • नागरिकता संशोधन विधेयक सोमवार को लोकसभा से पारित कराया जा सकता है। बुधवार को कैबिनेट बैठक से इसे हरी झंडी मिल गई है। माना जा रहा है कि राज्यसभा में भी इसे कुछ गैर-राजग दलों से भी समर्थन मिलेगा।

Aaj ke samachar 6 December 2019

aaj ke samachar 6 december 2019

  • केंद्र सरकार की कोशिशों के बावजूद प्याज का दाम लगातार आसमान छूता जा रहा है। गोवा में प्याज 165 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

Must read – Mukesh Ambani: Life, Career, Achievements And Net Worth

  • राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ता जा रहा है। बढ़ती ठंड के साथ एनसीआर की हवा फिर बेहद खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली का एक्यूआई लेवल 339 तक पहुंच चुका है। दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद की स्थिति भी ऐसी ही है। इस प्रदूषण के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
  • गृह मंत्रालय ने देशभर के पुलिस थानों में महिला सहायता डेस्क बनाने की बात कही। इसे बनाने के लिए निर्भया फंड से सहायता दी जाएगी। इस फंड का उपयोग थानों को महिलाओं के लिए अधिक सुविधा जनक बनाने के लिए किया जाएगा। इसके तहत थाने में मदद के लिए जाने वाली प्रत्येक महिला की बात प्राथमिकता से सुनी जाएगी।
  • असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने वन विभाग के एंटी डिप्रेडेशन स्क्वाड की शुरुआत की। यह स्क्वाड 15 ऐसे मुख्य जिलों में तैनात किए जाएंगे जहां मनुष्यों और वन्य जीवों के बीच संघर्ष होता रहता है। यह स्क्वाड मनुष्यों और वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम करेगा।

Aaj ke samachar 6 December 2019

Must read – Citizenship Amendment Bill: नागरिकता संशोधन बिल को मिली मंज़ूरी, जानें क्या है नागरिकता संशोधन विधेयक

Travel and Tourism news 6 December 2019

  • पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई।
  • केरल, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में कुछ स्थानों पर भी बारिश दर्ज की गई।

Must read – लैंसडाउन में घूमने का लुफ्त उठाना है, तो जाइये इन जगहों पर

  • कोंकण गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से मौसम सुहाना हुआ।

Must read – टिहरी गढ़वाल के टॉप पर्यटक स्थल देखने के लिए जाएं इन जगहों पर

  • दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई और ठंड का प्रकोप बढ़ा।

Must read – उत्तराखंड की हसीन वादियों का मज़ा लेना है, तो जाइये इन जगहों पर

Today sports news in hindi- Aaj ke samachar 6 December 2019- आज के खेल समाचार आज

  • भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में अपना दबदबा कायम रखने के लिए उतरेगी। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सीरीज़ का पहला मुकाबला खेल जाएगा। यह मुकाबला शाम 00 बजे शुरू होगा।
  • भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले टी 20 और वनडे सीरीज़ के लिए एक नया फैसला लिया गया। इस टूर्नामेंट के दौरान नो बॉल पर फैसला फील्ड अंपायर नहीं बल्कि थर्ड अंपायर लेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आइसीसी ने इस बात की घोषणा की है।

Must read- IPL 13 Teams Owners Coaches Captains Name List 2020: जानें आईपीएल टीमों के कोच,कप्तान और मालिक के नाम

  • भारत की जीएस लक्ष्मी आईसीसी के पुरुष वनडे क्रिकेट में पहली महिला मैच रेफ़री बनने जा रही हैं। 8 दिसंबर से ये तीसरा आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 शुरू हो रहा है। शारजाह में खेले जाने वाले इस वनडे मैच में बतौर मैच रेफ़री लक्ष्मी होंगी। इसमे 126 मैच खेले जाएंगे।
  • श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पूरी कोचिंग टीम में बदालव कर दिया। चंडिका हथुरुसिंघा की जगह टीम मिकी आर्थर को टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया है। आर्थर को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से हटाया गया था। मुख्य कोच के अलावा टीम के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया गया है।

Aaj ke samachar 6 December 2019

Must read- आईपीएल 2020 के लिए 971 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्टर, नीलामी में लगेगी इनकी बोली

Today Bollywood news in hindi -Today Bollywood News Headlines 6 December 2019 – टीवी बॉलीवुड की खबरें

  • ‘दबंग 3’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में विलेन का रोल किच्चा सुदीप निभा रहे हैं। किच्चा ने फिल्म के क्लाइमैक्स सीन से अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर की जिस पर उनका डायलॉग भी लिखा है। कैप्शन में किच्चा ने यह खुलासा किया है यह डायलॉग सलमान ने खुद लिखा।

 

View this post on Instagram

 

One of my fav lines ,,, penned by the man himself,,, @beingsalmankhan #Dabangg3 ,, world wide release on 20th Dec.

A post shared by kicchasudeep (@kichchasudeepa) on

  • उर्वशी रौतेला को नए साल के प्रोग्राम में परफॉर्म करने के लिए तीन करोड़ रुपये मिल रहे हैं। ये तीन करोड़ रुपये उन्हें एक घंटे की परफॉर्मेंस के लिए दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह भारत में किसी भी सेलेब्रिटी को एक घंटे की परफॉर्मेंस के लिए मिलने वाली सबसे बड़ी राशि है।

  • रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार एक साथ अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में नज़र आएंगे। ये फिल्म अगले साल मई में रिलीज़ होगी। ये दोनों लव बर्ड्स इन दिनों ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिज़ी हैं। शूटिंग की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती है। हाल ही में इन्होंने एक और फोटो सोशल मीडिया पर डाली है।

  • इन दिनों धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस पर रह रहे हैं। वहां से अक्सर वह अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने एक और वीडियो अपने फार्महाउस से शेयर किया जिसमे वो मेथी का परांठा खा रहे हैं और साथ ही अपना फार्महाउस भी दिखा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा है कि ये सब कुछ उसने दिया है, जो चुपचाप एक दिन ले जाएगा। ज़िंदगी बड़ी खूबसूरत है दोस्तों।

  • अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ 6 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अभी ये स्टार्स दिल्ली में फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इस बीच कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का एक बूमरैंग वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए अनन्या पांडे ने कैप्शन में लिखा कि इसी तरह हम दिल्ली की ठंड में warm (गर्म) रहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

This is how we stay warm in the Delhi cold! can’t keep calm cuz just 1 day to go for #PatiPatniAurWoh #Tomorrow #6thDecember

A post shared by Ananya (@ananyapanday) on

Aaj ke samachar 6 December 2019

Must read- बॉलीवुड की इन हीरोइनों को मिला 40 की उम्र के बाद सच्चा प्यार

देश दुनिया के मुख्य समाचार, मुख्य खेल समाचार और टीवी बॉलीवुड की खबरें यहां पढ़ें। Read hindi news today headlines, today news headlines in hindi, today news headlines in hindi for school assembly, national news in hindi live, today’s sports news in hindi, aaj ki taaja khabar, aaj ke taaja samachar, aaj ke taaja khabar, aaj ke samachar chahie, आज के मुख्य समाचार, आज की ताजा खबर।

For more articles like, Aaj ke samachar 6 December 2019, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?