7 May 2022 ke Mukhya Samachar – पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड 7 मई के ताजा समाचार
Padiye Aaj ke samachar 7 May 2022 ke mukhya samachar – 7 मई 2022 के मुख्य समाचार
- सुरक्षा बलों ने पहलगाम में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। ये आतंकी अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। इनमें से एक हिजबुल मुजाहिदीन का बड़ा कमांडर अशरफ मोलवी भी शामिल है।
Aaj ka taaja samachar – 7 मई 2022 के समाचार – आज का समाचार 7 तारीख का
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के विदेशी दौरे पर थे। अब वो भारत वापिस आ गए हैं। दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी ने पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात कर बातचीत की।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुलाकात की। माना जा रहा है कि ये मुलाकात काफी अहम थी। इसमें बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चर्चा हुई है।
- वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज फिर से सर्वे और वीडियोग्राफी की जाएगी। दोपहर 3 बजे से शुरू होगी वीडियोग्राफी ।
- अवैध खनन मामले में इडी ने कई जगहों पर छापेमारी की। ये छापेमारी झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनसे जुड़े लोगों के बीस ठिकानों पर की गई है। अब तक इडी के हाथ कुल 19.31 करोड़ रुपए लगे हैं।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर रात सौरव गांगुली के घर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने गांगुली के साथ डिनर किया और कुछ अहम बातों पर चर्चा की।
Must Read:Latest India business news headlines today 7 May 2022
Aaj ke samachar 7 May 2022 ke mukhya samachar – 7 tarikh ke samachar
मौसम का हाल – 7 मई ताजा समाचार – 7 tarikh ke samachar
- चौबीस घंटों के दौरान दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लू का प्रकोप जारी रहेगा।
- हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है
Must Read:Today Current Affairs 7 May in Hindi
Aaj ke samachar 7 May 2022 ke mukhya samachar – 7 May ke samachar
Jaaniye aur kya hain aaj ke samachar 7 tarikh ke – aaj ke mukhya samachar – khel samachar in hindi – क्रिकेट ताजा समाचार – 7 मई ताजा समाचार
- मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए ट्रिस्टन स्टब्स। ये टायमल मिल्स की जगह खेलेंगे। टायमल चोटिल होने के कारण आइपीएल से बाहर हो गए हैं।
- मुंबई ने कल गुजरात की टीम को पांच रनों से हरा दिया। मुंबई ने गुजरात को 178 रन बनाने का टारगेट दिया था जिसे वो पूरा नहीं कर पाई।
- पंजाब और राजस्थान के बीच आज मैच होगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
Must Read: 7 May in Indian history
Aaj ke samachar 7 May ka mukhya samachar – 7 तारीख का समाचार
आज का समाचार 7 तारीख का – bollywood samachar – aaj ka taaja samachar
- विक्रम मूवी का होगा कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन
View this post on Instagram
- अर्जुन रामपाल धाकड़ फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं
View this post on Instagram
- जनहित में जाारी फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट
View this post on Instagram
Must Read: Aaj ka Itihaas 7 May
Aaj ke samachar 7 May 2022 ke mukhya samachar and to read आज का समाचार 7 तारीख का, कोरोना समाचार, 7 मई 2022 के मुख्य समाचार, 7 मई 2022 के समाचार, 7 मई का ताजा समाचार, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।