7 September ke Mukhya Samachar – पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड 7 सितंबर ताजा समाचार
Padiye Aaj ke samachar 7 September ke mukhya samachar – 7 सितंबर 2021 के मुख्य समाचार
- भारतीय जनता पार्टी के मंत्री विजय गोयल को गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति का उपाध्यक्ष बना दिया गया है। अभी वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिति के अध्यक्ष पद पर हैं।
Aaj ka taaja samachar – 7 सितंबर 2021 के समाचार – आज का समाचार 7 तारीख का
- पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उनके समर्थक शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे।
- केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में रह रहे किसी भी अफगानिस्तान के नागरिक को गृह मंत्रालय की परमिशन के बिना देश छोड़ने के लिए नहीं कहा जाएगा।
- केरल में निपाह वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर हाल ही में केंद्र ने एक टीम को वहां भेजा था जिन्हें वहां कई खामियां मिली हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने केरल के सीएम को एक चिट्ठी लिखकर ये सारी खामियां उन्हें बताई हैं। इसके साथ ही निपाह वायरस को रोकने के लिए कुछ सुझाव भी दिए।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि सोमवार को भारत में 1 करोड़ से ज़्यादा कोरोना के टीके लोगों को लगाए गए। देश में अब तक 69.68 करोड़ से अधिक कोरोना की वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी है।
- करनाल में आज किसान महापंचायत का आयोजन करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारिया कर ली हैं। इस दौरान करनाल में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी जिससे कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के ज़रिए गलत अफवाह न उड़ा पाए।
- यूपी के फिरोजाबाद में अब डेंगू ने दस्तक दे दी है। यहां डेगू से अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। खबरों की माने तो जिले के अस्पताल भी मरीजों से भर चुके हैं।
Must Read:जानिए गणेश चतुर्थी पर बप्पा किन राशियों को देंगे खुशियों की सौगात
Aaj ke samachar 7 September ke mukhya samachar – 7 tarikh ke samachar
मौसम का हाल – 7 सितंबर ताजा समाचार – 7 tarikh ke samachar
- अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, बिहार, उत्तराखंड में बारिश हो सकती है।
- दिल्ली, पंजाब, पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश में बारिश संभव है
Must Read:आज का पंचांग 7 सितंबर, 2021: जानिए आज के शुभ, अशुभ और राहुकाल मुहूर्त
Aaj ke samachar 7 September ke mukhya samachar – 7 September ke samachar
Jaaniye aur kya hain aaj ke samachar 7 tarikh ke – aaj ke mukhya samachar – khel samachar in hindi – क्रिकेट ताजा समाचार – 7 सितंबर ताजा समाचार
- इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट में 157 रनों से मैच जीत लिया। जीत के साथ ही अब टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। ओवल में भारतीय टीम को पचास साल के बाद जीत मिली है।
- टीम इंडिया की इस जीत पर पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि ‘टीकाकरण के मोर्चे पर और क्रिकेट पिच पर महान दिन (फिर से)।,हमेशा की तरह #TeamIndia की जीत!’
- भारतीय टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस पर उन्होंने खुशी ज़ाहिर की है।
Must Read:प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीज़न के ऑक्शन में बिके प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
Aaj ke samachar 7 September ka mukhya samachar – 7 तारीख का समाचार
आज का समाचार 7 तारीख का – bollywood samachar – aaj ka taaja samachar
- सनी लियोन ने समंदर के किनारे कराया फोटोशूट।
View this post on Instagram
- जैमी लीवर ने पूल में मस्ती करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया।
View this post on Instagram
- रिया कपूर इन दिनों मालदीव में मस्ती कर रही हैं।
View this post on Instagram
Must Read:क्या आपको शमिता शेट्टी की इन दिलचस्प बातों के बारे में पता है?
Aaj ke samachar 7 September ke mukhya samachar and to read आज का समाचार 7 तारीख का, कोरोना समाचार, 7 सितंबर 2021 के मुख्य समाचार, 7 सितंबर 2021 के समाचार, 7 सितंबर का ताजा समाचार, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।