Aaj ke samachar 9 January 2020 – यहां पढ़ें देश, दुनिया,खेल और टीवी बॉलीवुड की आज की सभी बड़ी खबरें
Aaj ke samachar 9 January 2020
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, रूस और चीन से साथ देने को कहा है। ट्रंप ने कहा कि अब समय आ गया कि ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, रूस और चीन को सच्चाई को समझना चाहिए साथ ही ईरान के साथ साल 2013 में की गई परमाणु डील को खत्म करना चाहिए।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया समारोह का उद्घाटन करने 10 जनवरी को असम नहीं जाएंगे। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वक्त की कमी के कारण खेलो इंडिया समारोह का उद्घाटन करने असम नहीं आ पाएंगे। खेलो इंडिया कार्यक्रम 10 जनवरी से 22 जनवरी तक असम की राजधानी गुवाहाटी में आयोजित होगा।
must read- यहां देखें भारत के राज्यों के वर्तमान मंत्री और उनके विभागों की पूरी लिस्ट
- महाराष्ट्र में नागपुर, अकोला, धुले, नंदुरबार, पालघर और वाशिम में मंगलवार को जिला परिषद चुनाव के लिए वोट डाले गए थे, जिसके नतीजे बुधवार को घोषित किए गए। बीजेपी नागपुर जिला परिषद चुनाव हार गई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गांव धपेवाडा में भी बीजेपी को मात मिली साथ ही पालघर जिला परिषद भी उसके हाथ से चली गई। 6 में से 4 जिला परिषद चुनावों में एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन (महाविकास आघाड़ी) को जीत मिली है।
- ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के पोते प्रिंस हैरी ने ऐलान किया है कि वो और उनकी पत्नी मेगन मर्केल खुद को राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य की भूमिका से अलग कर रहे हैं। प्रिंस ने कहा है कि वह अब खुद को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए काम करेंगे।
Aaj ke samachar 9 January 2020
must read- नागरिकता संशोधन बिल को मिली मंज़ूरी, जानें क्या है नागरिकता संशोधन विधेयक
- भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आइ जस्टर समेत 16 देशों के राजदूत आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर जाएंगे। अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद यह पहला मौका होगा कि राजदूत हालात का जायजा लेने जम्मू-कश्मीर जाएंगे। यूरोपीय संघ के राजदूत किसी और दिन वहां का दौरा करेंगे।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 2020 के विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे नई दिल्ली से विधायक हैं और पहले दो चुनाव की तरह इस बार भी यहीं से चुनाव मैदान में उतरेंगे। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने की तैयारी में है।
Travel and Tourism news 9 January 2020 – Aaj ke samachar 9 January 2020
- बुधवार को पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। इससे ठंड बढ़ गई है। कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी सूचना है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रह सकता है। लखनऊ में दिन में तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 14.1 रहा।
Must read- हिमाचल के खूबसूरत नज़ारों के साथ लुफ्त उठाएं यहां के पारंपरिक खाने का
- दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बुधवार को भी दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश देखने को मिली। इससे एक बार फिर ठंड बढ़ गई है।
must read- दिल्ली के टॉप 5 म्यूज़ियम, यहां देखने और सीखने के लिए है बहुत कुछ
- बुधवार सुबह नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 9 से 11 जनवरी तक शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है।
Must read- हिमाचल की इन वादियों में लें स्नोफॉल का मज़ा, यहां बर्फबारी से गुलज़ार होती हैं वादियां
Aaj ke samachar 9 January 2020
Today sports news in hindi- sports samachar 9 January 2020 – आज के खेल समाचार
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फिटनेस टेस्ट के लिए 6 और 7 जनवरी को 19 खिलाड़ियों को बुलाया था। लेकिन सिर्फ 9 खिलाड़ी ही टेस्ट में शामिल हुए। इनकी फिटनेस रिपोर्ट भी बोर्ड ने अभी जारी नहीं की। पीसीबी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि जो खिलाड़ी टेस्ट पास नहीं करेगा, उसकी सैलरी का 15 फीसदी हिस्सा बोर्ड काट लेगा। माना जा रहा है कि इसी वजह से कई खिलाड़ी टेस्ट देने कराची नहीं पहुंचे।
- भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक के साथ सगाई हो गई है। सगाई के बाद हार्दिक और नताशा दोनों क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। नताशा ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में हार्दिक पांड्या के साथ एक बेहद ही रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। हार्दिक और नताशा की यह रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
- इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन पर उनके संदिग्ध एक्शन के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्रिस ग्रीन को 20 लाख रुपए के बेस प्राइज़ में खरीदा था। अब क्रिस ग्रीन की आईपीएल में भागीदारी होगी या नहीं अब यह लीग के संचालन परिषद की मंजूरी पर निर्भर होगी।
MUST READ – जानिए भारतीय क्रिकेट टीम के 2020 का पूरा शेड्यूल
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से शुरू होने वाले ICC अंडर-19 विश्व कप के लिए मैच अधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी। विश्व कप का पहला मैच मेज़बान दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा, जिसमें न्यूजीलैंड के वेनी नाइट और श्रीलंका के रविंद्र विम्लासीरि अंपायर होंगे। राशिद रियाज वकार टीवी अंपायर होंगे। उनके अलावा इंग्लैंड के अनुभवी अंपायर इयान गोल्ड भी अंपायरिंग की भूमिका में होंगे।
Aaj ke samachar 9 January 2020
MUST READ – इन गेंदबाज़ों ने T20I में हैट्रिक लेकर बनाए ये रिकॉर्ड
- अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बुधवार को एडीलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच बिग बैश लीग क्रिकेट मुकाबले के दौरान हैट्रिक हासिल की। राशिद ने जेम्स विन्स (27), जोर्डन सिल्क (16) और जैक एडवर्ड्स (शून्य) को 10वें ओवर की अंतिम दो गेंदों तथा 12वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। राशिद स्ट्राइकर्स की ओर से बीबीएल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
.@rashidkhan_19 is the first Striker EVER to claim a @BBL hat-trick! 😍 #BlueEnergy #BBL09 pic.twitter.com/AjILTRhB7y
— Adelaide Strikers (@StrikersBBL) January 8, 2020
- कोहली की बादशाहत बरकरार। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को जारी बल्लेबाजों की ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम रखी। आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि कोहली 928 अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज हैँ।
Today Bollywood news in hindi – Today Bollywood News Headlines 9 January 2020
- अरहान खान बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनकी फ्रेंड रश्मि देसाई अब भी घर के अंदर हैं। अरहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों बेहद करीब नज़र आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि रश्मि देसाई बिग बॉस की विजेता बनें।
- मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ 9 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म को लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं। फिल्म का निर्देशक एआर मुरुगदास ने किया है। फिल्म दरबार का बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
Aaj ke samachar 9 January 2020
Must read- उम्र की परवाह न करते हुए इन स्टार्स ने की अपने से बड़ी उम्र की लड़की से शादी
- फिल्म छपाक लोगों को प्रभावित कर रही है। दिल को छू लेने वाली कहानी और बेहतरीन एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म देखने के बाद अब सेलेब्स और फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं। फिल्म को सेलेब्स और पब्लिक के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। इसे दीपिका पादुकोण के करियर की बेस्ट मूवी बताया जा रहा है।
Just walked out of the premier of #Chappak it is by far one of the most hard hitting films I have ever seen. @meghnagulzar Ji . This is a gem. FANTASTIC writing and direction. Brilliant performances by all. @masseysahib your simplicity is indeed magnetic Amol Ji 🤗🙏🏻
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) January 8, 2020
#Chhapaak is not just a film, but a reality! A Story of a henious crime, struggle & victory of a brave soul. Hats off @deepikapadukone for such a brilliant performance, huge respect ! @masseysahib you were amazing. @meghnagulzar take a bow for making this 🙌🏻
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) January 8, 2020
- अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ सुर्खियों में आ गई है। फिल्म में अक्षय कुमार अलग ही अवतार में दिखाई देंगे। इस फिल्म से अक्षय का एक लुक सामने आया है, जिसमें वो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं।
- राखी सावंत इंस्टाग्राम पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं और उनके जीवन में क्या चल रहा है, वह भी शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
View this post on Instagram
Must read- कभी एयरपोर्ट तो कभी पार्टी में पब्लिक्ली लिपलॉक करते स्पॉट हुए ये सितारे
For more articles like, Aaj ke samachar 9 January 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।