
Aaj ka itihaas 13 October – भारतीय इतिहास में आज के दिन घटी थी कौन – कौन सी घटनाएं, किसका हुआ जन्म और मृत्यु
Aaj ka itihaas 13 October – bharat mein aaj ka itihaas – bharat ka itihaas – 13 October in Indian history – आज 13 अक्तूबर है। इस दिन कई महान हस्तियों ने जन्म लिया था। वहीं कई महान हस्तियों की आज पुण्यतिथि भी है। आज आपको उन घटनाओं के बारे में भी जानकारी मिलेगी जो भारत में आज के विशेष दिन की सूची में हैं । तो चलिए जानते हैं क्या ख़ास घटित हुआ था 13 अक्तूबर के दिन।
Aaj ka itihaas 13 October – आज का इतिहास 13 अक्तूबर – 13 October special day in India – 13 October special day in India
Aaj kiska kiska birthday hai – history of 13 October in hindi – Famous people birthday on this day in history 13 October in Hindi
1877 – भूलाभाई देसाई का जन्म 13 अक्टूबर को गुजरात के वलसाड़ में हुआ था। लाल किले में सुनवाई के दौरान आज़ाद हिंद फौज के तीन सैनिकों के बचाव के लिए उनका नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज़ है।
1960 – राज शेट्टी रमी ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक, अध्यक्ष और प्रबंध कार्यकर्ता।
1967 – सी विजय कुमार, एचसीएल टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी।
October 13 speciality
1989 – स्पृहा जोशी, भारतीय टेलीविज़न, फिल्म अभिनेत्री जो मराठी फिल्मों में काम करती हैं।
1990 – पूजा हेगड़े, भारतीय फिल्म अभिनेत्री जो मुख्य रूप से तेलुगु और हिंदी फिल्मों में दिखाई देती हैं।
1995 – अहाना कृष्णा, भारतीय अभिनेत्री और गायिका, जो मलयालम फिल्मों और विज्ञापन फिल्मों में दिखाई देती हैं।
aaj kaun paida hua hai 13 October – What happened on 13 October – October 13 speciality
1644 – सिपिहर शिकोह क्राउन प्रिंस दारा शिकोह के चौथे बेटे के रूप में एक मुगल राजकुमार थे।
1877 – भुलाभाई देसाई एक भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता थे।
today’s history – history of India in hindi – aaj ke din kya hua tha
1911 – अशोक कुमार एक भारतीय फिल्म अभिनेता थे जिन्होंने भारतीय सिनेमा में काम किया।
1924 – जगन नाथ कौल एसओएस चिल्ड्रन विलेज ऑफ इंडिया के संस्थापक, अध्यक्ष और संरक्षक थे।
1900 – ऊर्दू भाषा के प्रसिद्ध सहित्यकार इमतियाज़ अली ताज का जन्म ।
Must Read : 13 October in Indian history
Aaj kiski death anniversary hai – Famous people death anniversaries on this day in history 13 October in hindi – 13 October special day in india – today special day in India – born and death in history 13 October
1900 – अमीर मीनाई 19वीं सदी के भारतीय कवि थे।
1964 – प्रेमांकुर अटोरी एक उपन्यासकार, पत्रकार और फिल्म निर्देशक थे, जिनका जन्म फरीदपुर में हुआ था।
October 13 speciality
2012 – हरिहर स्वैन भारत की 14वीं लोकसभा के सदस्य थे।
2004 – हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री निरुपा रॉय का निधन।
Must Read : Read facts about some unique villages of India you may not believe to be true
Aaj ka itihaas 13 October – aaj ka din vishesh kya hai – today history news in hindi
Aaj kya event hai – Events that took place on this day in history 13 October
Today in history India 13 October
2013 – मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक पुल पर मची भगदड़ में 109 लोग मारे गए।
1999 – अटल बिहारी वाजपेयी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने।
अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस प्रतिवर्ष 13 अक्टूबर को मनाया जाता है।
Must Read : शिव रुद्राष्टकम स्तुति से जल्द प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ
Aaj ka itihaas 13 October, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करे