
Aaj ka itihaas 18 October – भारतीय इतिहास में आज के दिन घटी थी कौन – कौन सी घटनाएं, किसका हुआ जन्म और मृत्यु
Aaj ka itihaas 18 October – bharat mein aaj ka itihaas – bharat ka itihaas – 18 October in Indian history – आज 18 अक्तूबर है। इस दिन कई महान हस्तियों ने जन्म लिया था। वहीं कई महान हस्तियों की आज पुण्यतिथि भी है। आज आपको उन घटनाओं के बारे में भी जानकारी मिलेगी जो भारत में आज के विशेष दिन की सूची में हैं । तो चलिए जानते हैं क्या ख़ास घटित हुआ था 18 अक्तूबर के दिन।
Aaj ka itihaas 18 October – आज का इतिहास 18 अक्तूबर – 18 October special day in India – 18 October special day in India
Aaj kiska kiska birthday hai – history of 18 October in hindi – Famous people birthday on this day in history 18 October in Hindi
1940 – परन बंदोपाध्याय, भारतीय बंगाली फिल्म, टेलीविज़न और मंच अभिनेता।
1944 – दीपक पारेख, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष, भारत की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी।
1964 – विजय घाटे, भारतीय तबला वादक।
October 18 speciality
1972 – कोशलेंद्रप्रसाद पांडे, स्वामीनारायण संप्रदाय के नरनारायण देव गाडी के वर्तमान आचार्य।
1973 – नीला माधब पांडा, फिल्म निर्माता।
1977 – कुणाल कपूर, भारतीय अभिनेता, लेखक और उद्यमी जो हिंदी फिल्मों में काम करते हैं।
aaj kaun paida hua hai 18 October – What happened on 18 October
1978 – ज्योतिका सरवनन एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो तमिल फिल्मों में दिखाई देती हैं।
1981 – अर्जुन माथुर, बॉलीवुड, स्वतंत्र फिल्मों और टेलीविज़न में काम करने वाले भारतीय अभिनेता।
1984 – फ्रीडा पिंटो, भारतीय अभिनेत्री जो मुख्य रूप से अमेरिकी और ब्रिटिश फिल्मों में दिखाई दी।
today’s history – history of India in hindi – aaj ke din kya hua tha
1991 – अभिजीत पी एस नायर, भारतीय वायलिन वादक, अरेंजर और संगीतकार।
1910 – रोनाल्ड अल्फ्रेड वर्नीक्स एक भारतीय धावक थे।
1925 – इला मित्रा भारतीय उपमहाद्वीप के एक कम्युनिस्ट और किसान आंदोलन के आयोजक थे।
1950 – ओम पुरी एक भारतीय अभिनेता थे जो मुख्यधारा की व्यावसायिक हिंदी फिल्मों में दिखाई दिए।
Must Read : सूर्यास्त के बाद इन चीज़ों का दान करने से रुठ सकती है मां लक्ष्मी
Aaj kiski death anniversary hai – Famous people death anniversaries on this day in history 18 October in hindi – 18 October special day in india – today special day in India – born and death in history 18 October
1976 – विश्वनाथ सत्यनारायण 20वीं सदी के तेलुगु लेखक थे।
2004 – वीरप्पन एक भारतीय डाकू था जो 36 वर्षों से सक्रिय था, फिरौती के लिए प्रमुख राजनेताओं का अपहरण करता था।
Must Read : 18 October in Indian history
Aaj ka itihaas 18 October – aaj ka din vishesh kya hai – today history news in hindi
Aaj kya event hai – Events that took place on this day in history 18 October
2004 – भारतीय डाकू और तस्कर वीरप्पन मारा गया।
विश्व रजोनिवृत्ति दिवस हर साल 18 अक्टूबर को रजोनिवृत्ति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
Must Read : जानिए, कौन-सी आंख फड़कने से आपको मिलेंगे शुभ और अशुभ समाचार
Aaj ka itihaas 18 October, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करे