
Aaj ka itihaas 23 May – भारतीय इतिहास में आज के दिन घटी थी कौन – कौन सी घटनाएं, किसका हुआ जन्म और मृत्यु
Aaj ka itihaas 23 May in Hindi – bharat mein aaj ka itihaas- bharat ka itihaas – आज 23 मई है। इस दिन कई महान हस्तियों ने जन्म लिया था। वहीं कई महान हस्तियों की आज पुण्यतिथि भी है। आज आपको उन घटनाओं के बारे में भी जानकारी मिलेगी जो भारत में आज के विशेष दिन की सूची में हैं । तो चलिए जानते हैं क्या ख़ास घटित हुआ था 23 मई के दिन।
Aaj ka itihaas 23 may– आज का इतिहास 23 मई – 23 may special day in India – 23 may special day in India
Aaj kiska kiska birthday hai – history of 23 may in hindi – Famous people birthday on this day in history 23 may in Hindi
1894 – मेहदी नवाज जंग एक भारतीय नौकरशाह थे और निजाम शासन के दौरान कार्यकारी परिषद के सचिव थे।
1919 – गायत्री देवी जयपुर राजघराने की राजमाता थी।
1923 – पाल्डेन थोंडुप नामग्याल सिक्किम राज्य के 12वें और अंतिम चोग्याल थे।
1942 – के राघवेंद्र राव, भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और कोरियोग्राफर।
1945 – चंद्र मोहन, तेलुगु और तमिल फिल्मों के अभिनेता।
may 23 speciality – Aaj ka itihaas 23 may in Hindi
1948 – विनोद राय, पूर्व आईएएस अधिकारी जो भारत के 11वें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के रूप में काम कर चुके हैं।
1965 – वाई वी एस चौधरी, तेलुगु सिनेमा लेखक, निर्देशक, निर्माता, वितरक, प्रदर्शक और एक म्यूज़िक कंपनी के मालिक।
1966 – राहुल रानाडे, म्यूजिक कंपोजर।
1980 – समीर कोचर, भारतीय अभिनेता और टेलीविजन प्रस्तोता।
1983 – ओ पी जैशा, भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट।
aaj kaun paida hua hai 23 may – What happened on 23 may
1986 – तेजस्विनी पंडित, मराठी फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री।
1988 – भामा, फिल्म अभिनेत्री जो मुख्य रूप से मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में करती हैं।
Must read – 23 May in Indian history
Aaj kiski death anniversary hai – Famous people death anniversaries on this day in history 23 may in hindi – 23 may special day in india – today special day in India – born and death in history 23 may
2008 – भार्गवी राव तेलुगु साहित्य के प्रख्यात अनुवादक थे।
2010 – कानू सान्याल, भारत में नक्सली आंदोलन के जनक थे।
2014 – माधव मंत्री एक भारतीय क्रिकेटर थे जिन्होंने 1951 से 1955 तक भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेले।
Must Read: Aaj ka Panchang 23 May 2022 in Hindi English
Aaj ka itihaas – aaj ka din vishesh kya hai – today history news in hindi
Aaj kya event hai – Events that took place on this day in history 23 may
1984 – भारत की बछेंद्री पाल माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली भारत की पहली महिला बनीं थी।
2001 – पाकिस्तान ने भारत को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा देने से इंकार कर दिया था।
2004 – सिंगापुर में समुद्री जहाज के एक टैंकर से टकरा जाने के कारण 4000 कारें पानी में डूब गई थीं।
2008 – भारत ने सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाईल पृथ्वी-2 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था।
2009 – दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ‘रोह मू ह्यून’ ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने के कारण अपने घर के नजदीक एक पहाड़ी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
2010 – भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने महिला और पुरुष के बिना शादी किये एक साथ रहने को अपराध मानने से इंकार कर दिया था।
2019 – लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी। बीजेपी-एनडीए गठबंधन ने 353 सीटें जीतकर इतिहास बनाया था।
कछुओं के सम्मान को प्रोत्साहन देने के लिए हर साल 23 मई को विश्व कछुआ दिवस मनाया जाता है।
Aaj ka itihaas 23 May in hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।