
Career in Defence after 12th in Hindi – 12वीं के बाद डिफेंस में बना सकते हैं करियर
Career in Defence after 12th in Hindi – Career Options After Class 12th – भारतीय सेना के साथ जुड़ने का और देश की सेवा करने का जज़्बा हर एक युवा के मन में होता है और 12वीं के बाद काफी सारे छात्र ऐसे होते हैं जो एक सुरक्षित करियर का विकल्प ढूंढ रहे होते हैं। भारतीय सेना इन सभी स्तरों पर खरी उतरती है| तो अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो देश सेवा करते हुए अपने करियर को नई ऊँचाइयों तक ले जाना चाहते हैं तो यह लेख आपके बड़े काम का है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप 12वीं के बाद भारतीय सेना के साथ जुड़ सकते हैं|
Career in Defence after 12th in Hindi – Defence me career kaise banaye
12वीं उत्तीर्ण करने के बाद भारतीय सेना द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की सूची
एनडीए और एनए परीक्षा
- यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती हैं| ऑफलाइन माध्यम से होने वाली इस परीक्षा के दो चरण हैं- लिखित परीक्षा और एस.एस.बी साक्षात्कार।
- परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एक कैडेट के तौर पर तीन वर्षों का प्रशिक्षण पूरा करना होता है जिसके बाद उन्हें सेना में नियुक्त किया जाता है|
- तीनों सेनाओं के प्रशिक्षण केंद्र अलग – अलग हैं और अभ्यर्थी जिस सेना के लिए चुना जाता है उसे उसी सेना के प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित किया जाता है|
Career in Defence after 12th in Hindi
भारतीय सेना के प्रशिक्षण केंद्र इस प्रकार हैं
- थल सेना के लिए भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून
- वायु सेना के लिए भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद
- नौसेना के लिए भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला|
Career in Defence after 12th in Hindi
भारतीय नौसेना बी. टेक प्रवेश परीक्षा
ऐसे अविवाहित छात्र जो भारतीय नौसेना से जुड़ना चाहते हैं वह भारतीय नौसेना के बी. टेक कैडेट प्रवेश परीक्षा के अन्तर्गत आवेदन कर सकते हैं| भारतीय नौसेना अकादमी के इस 4 वर्षीय कोर्स के लिए अभ्यर्थियों का चुनाव जेईई मेन्स की रैंकिंग के आधार पर होता है| जेईई मेन्स की रैंकिंग के आधार पर शार्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को एसएस.बी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इसमें सफल उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला प्रशिक्षण के लिए जाना होता है| यहां उन्हें निम्नलिखित शाखाओं में बी. टेक कराया जाता है – एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड संचार इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इस कोर्स के पूरा होने पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की ओर से डिग्री प्रदान की जाती है|
Must Read: ATIT 2022 – Exam Dates, Application, Eligibility, Exam Pattern
Career in Defence after 12th in Hindi
भारतीय नौसेना में नाविक
भारतीय नौसेना में नाविकों के पद पर विभिन्न स्तर पर भर्ती की जाती है जो निम्नलिखित हैं-
- मैट्रिक स्तरीय भर्ती
- आर्टिफिशर अपरेंटिस
- वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती
- गैर मैट्रिक भर्ती
- संगीतकार
इन सभी परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान/ कम्प्यूटर साइंस विषयों के साथ 60% अंकों में 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए|
Must read: जानिए आईसीएआर आईएआरआई तकनीशियन भर्ती परीक्षा का परिणाम कैसे देखें
Career in Defence after 12th in Hindi
भारतीय वायु सेना में एयरमैन की भर्ती (ग्रुप-y)
भारतीय वायु सेना में गैर तकनीकी क्षेत्र के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है इस परीक्षा के निम्नलिखित मापदंड हैं-
- अभ्यर्थी का 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|
- चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा और लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को एडेप्टेबिलिटी पास करना होगा जो दो स्तरों में होगा|
Career in Defence after 12th in Hindi
भारतीय सेना तकनीकी प्रवेश योजना
- पीसीएम ग्रुप से 12वीं उत्तीर्ण छात्र जिनके 12वीं में 70% अंक हैं और इन्हीं अंक़ो के आधार पर उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जायेगा। इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा|
- जिन उम्मीदवारों का इसमें चुनाव होगा उन्हें 5 वर्षीय प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसके अन्तर्गत 1 वर्षीय ओटीए प्रशिक्षण और 4 वर्षीय सीटीडब्लूएस प्रशिक्षण शामिल है|
Must read: अगर 12वीं में आर्ट्स को चुना है, तो इन फील्ड्स में बना सकते हैं करियर
Career in Defence after 12th in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।