
Indian Air Force Agniveer Recruitment in hindi – वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
Indian Air Force Agniveer Recruitment in hindi – IAF Agniveer Recruitment 2022 – वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जून, 2022 से शुरू कर दी गई है। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 5 जुलाई, 2022 को निर्धारित की गई है। अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है। इस पद को वायुसेना ने अग्निवीर वायु का नाम दिया है। यह वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत पहली भर्ती प्रक्रिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। उम्मीदवार जो अग्निवीर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in या agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया।
Indian Air Force Agniveer Recruitment in hindi
क्या है योग्यता
12वीं या समकक्ष परीक्षा में मैथ्स, फीजिक्स और अंग्रेजी में न्यूनतम पचास फीसदी नंबरों के साथ पास या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या दो वर्ष वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 17.5 साल से अधिक और 23 वर्ष से कम होनी चाहिए। जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध विस्तृत नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षिक योग्यता की जांच कर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई हैं। भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है।
आयु सीमा – Age Limit
उम्मीदवार की आयु 17.5 साल से अधिक और 23 वर्ष से कम होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करें – How to apply
सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in या agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
यहां उम्मीदवार को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके लिए एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है।
कैंडिडेट वैलिड ईमेल और मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करेंगे।
रजिस्ट्रेशन के बाद एक यूजर नेम और पासवर्ड जेनरेट होगा।
ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए उम्मीदवार को इसी यूजर नेम और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा।
आवेदन पत्र में आधार कार्ड का विवरण भी देना होगा, ऐसे उम्मीदवार के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन में पूछी गई सारी जानकारी भरनी होगी। फॉर्म में दी गई जानकारी को भरने के बाद आपको ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा।
भविष्य में ज़रुरत के लिए भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
Must Read: जानिए अग्निपथ योजना का उद्देश्य, लाभ और योग्यता
जानें जरूरी तारीखें
अधिसूचना जारी होने की तारीख- 20 जून, 2022
आवेदन शुरू होने की तारीख- 24 जून, 2022
आवेदन समाप्त होने की तारीख- 5 जुलाई, 2022
परीक्षा की तारीख- 24 जुलाई, 2022 से शुरू
अंतरिम चयन सूची जारी होगी- 1 दिसंबर, 2022
इनरोलमेंट की तारीख- 11 दिसंबर, 2022
कैसे होगा चयन – How will the selection
इंडियन एयरफोर्स में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
कितनी होगी सैलरी
उम्मीदवारों की भर्ती 4 वर्षों के लिए की जाएगी। प्रत्येक वर्ष सैलरी और भत्ते इस प्रकार मिलेंगे।
पहले साल 30,000/- वेतन और भत्ते
दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते
तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्ते
चौथे साल 40,000/- वेतन और भत्ते दिए जाएंगे
वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा काटकर सेवा निधि में जमा किया जाएगा। 4 वर्षों में अग्निवीर कुल 10.4 लाख की निधि जमा करेंगे जो ब्याज लगाकर 11.71 लाख हो जाएगी। यह निधि आयकर मुक्त होगी जो अग्निवीरों की 4 साल की सर्विस के बाद मिलेगी। इस दौरान प्रत्येक वर्ष 30 दिनों की छुट्टी भी मिलेगी।
Must read: Antyodaya Anna Yojana In Hindi – जानिए क्या है अन्त्योदय अन्न योजना और इसके लाभ
Must read: जानिए क्या है मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोज़गार कल्याण योजना और कैसे उठाएं इसका लाभ
Indian Air Force Agniveer Recruitment in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें