बॉलीवुड की एक खूबसूरत, टैलेंटेड एक्ट्रेस ‘कृति सैनन’, कम समय में हासिल किया बड़ा मुकाम

Kriti sanon biography in hindiबॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर हिंदी फिल्म जगत में अपनी अलग ही पहचान बनाई। इनमें से एक हैं अभिनेत्री कृति सैनन की। कृति ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया है। ये बेहद खूबसूरत और कमाल की एक्ट्रेस हैं। दिल्ली में जन्मी कृति सैनन को आज देश का हर युवा जानता है। अपने कम समय के बॉलीवुड करियर में उन्होंने कई बड़ी फिल्में की हैं और कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। तो चलिए आज आपको बताते हैं कृति सैनन की पूरी बायोग्राफी। kriti sanon biography in hindi

Kriti sanon biography in hindi – कृति सैनन की बायोग्राफी

शिक्षा और प्रारंभिक जीवन

– कृति सैनन का जन्म 27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली में हुआ। उनके पिताजी का नाम राहुल सैनन है। 

– पेशे से उनके पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनकी माँ गीता सैनन दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। उनकी बहन का नुपुर सैनन हैं और वो भी एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं।

– कृति ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल आर के पुरम से पूरी की। नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बी.टेक की डिग्री हासिल की।

Must Read:भारत की 6 सुंदरियों के सिर सजा ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज, ऐसे जवाब देकर बनीं ‘मिस वर्ल्ड’</p

फ़िल्मी करियर 

– कृति सैनन बचपन से ही काफी टैलेंटेड रही हैं। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने रैंप वाक और मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। कई एड एजेंसी के साथ भी उन्होंने काम किया। 

– अपना फ़िल्मी करियर उन्होंने तेलुगु फिल्मों से शुरू किया था। उनकी पहली तेलुगु फिल्म नेनोक्कडीनेथी। 

– बॉलीवुड करियर की शुरुआत उन्होंने हीरोपंतीसे की थी। अपनी पहली ही फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म में उनके को एक्टर टाइगर श्रॉफ थे। इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा था। 

– इसके बाद उन्होंने फिल्म दिलवालेमें काम किया। इसमें उन्हें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला। शाहरुख़ के अलावा इस फिल्म में वरुण धवन और काजोल भी थे। 

– 2017 में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म राबताकी। 

– 2017 में ही उन्होंने अश्विनी अय्यर की बरेली की बर्फीफ़िल्म में आयुषमान खुराना और राजकुमार राव के साथ में काम किया। 

– इसके बाद कृति ने स्त्री, कलंक और लुका छुपी,अर्जुन पटियाला, हाउसफ़ुल 4 जैसी फिल्मों में अभिनय किया। आने वाले समय में भी उनकी कई बड़ी मूवीज़ आने वाली हैं। 

Must Read:शहनाज़ गिल के हिट सॉन्ग वीडियोज़ जिन्हें देखकर फैन्स कर उठे ‘वाह-वाह’

Kriti sanon biography in hindi

अवार्ड  

– अब तक के फ़िल्मी सफर में कृति ने कई अवार्ड्स अपने नाम किये हैं। 

– अपनी पहली तेलुगु फिल्म नेनोक्कडीनेके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस (तेलुगु) का अवार्ड मिला।  

– ‘हीरोपंतीके लिए उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड और स्टार डेब्यू ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से नवाज़ा गया। 

– फिल्म लुका छुपीके लिए बेस्ट एक्टर फीमेल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 

– इंटरनेशनल फिल्म अकैडमी की तरफ से स्टाइल आइकॉनअवार्ड दिया गया। 

किन – किन ब्रैंड्स को करती हैं एंडोर्स 

– पर्सनल बॉडी केयर ब्रांड विवेल (Vivel) ने 2020 में कृति को मुख्य एडवरटाइज़िंग फेस के रूप में चुना है। 

– स्किन केयर ब्रांड जॉय (Joy)  उन्हें हनी लोशन प्रोडक्ट के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है।  

– रियल एस्टेट कंपनी मैजिक ब्रिक्स (magicbricks) ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। 

– इसके अलावा 2019 में अर्बन क्लैप (Urban clap ) ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया।

Kriti sanon biography in hindi

कृति से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से 

– मॉडलिंग में उनका सफर उनकी बहन नुपुर की बदौलत शुरू हुआ था। उनकी बहन नुपुर ने उनकी एक फोटो क्लिक की थी, जिसे उनके क्लासमेट्स ने इतना पसंद किया कि उन्हें मॉडलिंग करने का शौक चढ़ गया। 

– पढ़ाई के दौरान नुपुर ने कृति की फोटो एक वेबसाइट में कॉम्पीटीशन के लिए भेज दी थी और मज़ेदार बात यह रही कि वेबसाइट द्वारा कृति को विजेता घोषित किया गया। 

– उसके बाद मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के साथ शूट करने का मौका मिला और कई सारे शूट कॉन्ट्रैक्ट्स भी मिले। 

– अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें कई कंपनियों से जॉब ऑफर मिले लेकिन उन्होंने जॉब ना करके बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की ठान ली।

– फिल्म हीरोपंती की शूटिंग के दौरान उन्हें मामूली चोट लग गयी थी। 

– कृति एक ट्रेंड कथक डांसर भी हैं। 

– ये बात कम ही लोगों को पता होगी कि कृति एक स्टेट लेवल की बॉक्सर हैं। 

Must Read:इन हीरोइनों ने फिल्मों में निभाया खलनायिका का किरदार, लेडी गैंगस्टर बनकर जीता दिल

Kriti sanon biography in hindi, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।