
Nushrat Bharucha Biography: जानिए सुपर टैलेंटेड‘नुसरत भरूचा’कैसे बनीं बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्री
Nushrat Bharucha biography in hindi – बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर हिंदी फिल्म जगत में अपनी अलग ही पहचान बनाई। आज हम बात कर हैं अभिनेत्री नुसरत भरुचा की। नुसरत भरुचा ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया है। नुसरत भरुचा बेहद खूबसूरत और कमाल की एक्ट्रेस हैं। मुंबई में जन्मी नुसरत को आज देश का हर युवा जानता है। अपने कम समय के बॉलीवुड करियर में उन्होंने कई बड़ी फिल्में की और कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। तो चलिए आज आपको बताते हैं नुसरत भरुचा की पूरी बायोग्राफी।
Nushrat Bharucha biography in hindi –
जन्म और शिक्षा – janam or shiksha
– नुसरत भरुचा का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ।
– नुसरत के पिता का नाम तनवीर भरुचा है। पेशे से उनके पिता एक व्यापारी हैं।
– उनकी माँ का नाम तसनीम है जो हाउस वाइफ हैं। नुसरत के भाई का नाम ज़ैन-उल-भरुचा है।
– अपनी स्कूली शिक्षा इन्होंने लीलावतीबाई पोदार हाई स्कूल, मुंबई से पूरी की।
– मुंबई के जय हिंद कॉलेज से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।
Nushrat Bharucha biography in Hindi
Must Read: छोटे पर्दे की इन हसीनाओं ने ब्रेकअप के बाद लिए सात फेरे, शादी करते ही बदल गई दुनिया
फ़िल्मी करियर – filmy career
– नुसरत भरुचा काफी टैलेंटेड रही हैं। बचपन में ही उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें एक्ट्रेस ही बनना है। उनका फ़िल्मी करियर काफी अच्छा रहा है।
– नुसरत भरुचा के करियर की सबसे पहली फिल्म ‘जय संतोषी माँ‘ थी।
– उसके बाद साल 2009 में वह दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा में नज़र आईं। इस फिल्म में अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से नुसरत ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके लिए उन्होंने आलोचकों की भी काफी वाहवाही लूटी थी।
– इसके बाद साल 2010 में उनकी फिम ‘ताज महल‘ आई। 2011 में उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा‘ फिल्म की। यह फिल्म युवा वर्ग पर आधारित थी। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला।
– 2013 में फिल्म आकाशवाणी आई। इसके बाद उनकी फिल्म साल 2014 में आयी जिसका नाम था ‘डर एट द मॉल’।
– 2015 में उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा 2′ में काम किया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसी फिल्म से उन्हें दर्शकों के बीच एक खास पहचान मिली थी।
– साल 2018 में उनकी फ़िल्म सोनू के टीटू की स्वीटी आई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में दी। 2019 में फिल्म ‘ड्रीम गर्ल‘, फिल्म ‘मरजांवा‘, फिल्म ‘जय मम्मी दी‘, फिल्म छलांग, 2021 में ‘हुड़दंग‘, 2021 में ‘छोरी‘ आई।
– साल 2020 में राज कुमार राव के साथ उनकी फिल्म छलांग आई थी। यह एक स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म में नुसरत के काम को खूब सराहा गया।
– इसके आलावा नुसरत कई टीवी शो और म्यूज़िक एलबम्स में नज़र आ चुकी हैं। आगे भी उनकी कई बड़ी फ़िल्में आने वाली हैं।
Nushrat Bharucha biography in hindi
अवार्ड – awards
अब तक के फ़िल्मी सफर में नुसरत ने कई अवार्ड्स अपने नाम किये हैं।
– 2010 में उन्हें कल किसने देखा के लिए स्टारडस्ट अवार्ड्स की सुपरस्टार ऑफ टुमॉरो का अवार्ड मिला।
– 2014 में उन्हें दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड मिला।
– साल 2012 में उन्हें प्यार का पंचनामा के लिए स्टारडस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
– साल 2015 में प्यार का पंचनामा 2 के लिए उन्हें बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स मिला।
Must Read: छोटे पर्दे के रियल लाइफ ‘रोमांटिक कपल’ दिव्यंका और विवेक
Nushrat Bharucha biography in hindi
किन – किन ब्रैंड्स को करती हैं एंडोर्स – nushrat bharucha interesting facts
– नुसरत भरूचा अभिनेता आदित्य सील के साथ डेयरी मिल्क सिल्क ओरियो के लिए एक टीवी कमर्शियल में काम कर चुकी हैं।
– नुसरत बीएसएनएल लाइव टीवी के लिए एक विज्ञापन में भी नज़र आई थीं।
– नुशरत फ्लिपकार्ट के लिए एक टीवी कमर्शियल में दिखाई दी हैं।
Nushrat Bharucha biography in hindi
नुसरत के बारे में दिलचस्प बातें – nushrat bharucha interesting facts
– नुसरत बचपन में काफी शरारती थी। बचपन में उन्होंने टीवी पर अपने फेवरेट हीरो हेरोइन की फ़िल्में देखकर ही तय कर लिया था कि उन्हें एक्ट्रेस बनना है।
– नुसरत भरूचा का जन्म मुंबई के एक बोहरा मुस्लिम परिवार में हुआ था। अपने स्कूल के दिनों में उन्होंने थिएटर एक्टिंग भी की।
– नुसरत ने पहला स्टेज प्रदर्शन 4 साल की उम्र में किया था। अपने स्कूल के वार्षिक समारोह में उन्होंने सुश्री हवाई की भूमिका निभाई थी।
– नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत अभिनेत्री असिन के साथ एक विज्ञापन से की थी।
– 2019 में नुसरत भरूचा ने गुरु रंधावा के पंजाबी गाने इश्क तेरे में एक्टिंग की।
– इनके पसंदीदा अभिनेता रणबीर कपूर हैं।
– नुसरत भरूचा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक रुढ़िवादी माहौल के साथ-साथ एक रुढ़िवादी माहौल में पली-बढ़ी है।
– नुसरत भरूचा नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपना आदर्श मानती हैं।
Must Read: शहनाज़ गिल के हिट सॉन्ग वीडियोज़ जिन्हें देखकर फैन्स कर उठे ‘वाह-वाह’
Nushrat Bharucha biography in hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।